*हमास का साथ दे रहे ईरान को अमेरिका से लगा तगड़ा झटका, लगाए नए प्रतिबंध*
#america_imposed_new_sanctions_on_iran
इजरायल-हमास युद्ध के बीच अमेरिका ने ईरान के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। अमेरिका ने ईरान की बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन कार्यक्रमों का मुकाबला करने के लिए नए प्रतिबंध की घोषणा की है।दरअसल, इजराइल और हमास की जंग के बीच ईरान हमास का साथ दे रहा है। यही नहीं, दुश्मन देश इजराइल के खिलाफ वह लेबनान में आतंकी संगठन हिजबुल्ला को भी सपोर्ट कर रहा है। यही हिजबुल्ला इजराइल पर लगातार हमले कर रहा है। अपने दोस्त देश इजराइल पर ईरान के इन पैंतरों पर अमेरिका ने ईरान के पर कतर दिए हैं। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने ट्वीट कर जानकारी दी कि, अमेरिका ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल और यूएवी कार्यक्रमों का मुकाबला करने के लिए नए प्रतिबंध लगा रहा है।
विदेशी मामलों के जानकारों के मुताबिक, अमेरिका का इस प्रतिबंध का उद्देश्य खाड़ी में इजरायल और सहयोगियों के लिए तेहरान के खतरे के साथ-साथ यूक्रेन में हथियारों के विनाशकारी प्रभाव को रोकना है। ऐसा भी हो सकता है कि अमेरिका अपने मिसाइल कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए ईरान के खिलाफ कार्रवाई की हो।
अमेरिका ने ईरान पर प्रतिबंध ऐसे समय में लगाया है, जब ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन कार्यक्रम पर सुरक्षा परिषद द्वारा साल 2015 में लगा प्रतिबंध समाप्त होने वाला है। हालांकि, अमेरिका ने उससे पहले ही ईरान पर नए प्रतिबंध की घोषणा कर दी।
इससे पहले ब्रिटेन समेत अन्य यूरोपीय देशों ने एक साथ बयान जारी कर ईरानी मिसाइलों और ड्रोन की युद्ध में बढ़ती भागीदारी पर चिंता जताई है। 45 देशों के समूह ने कहा है, ' ये अंतरराष्ट्रीय स्थिरता को खतरे में डालता है और क्षेत्रीय तनाव को बढ़ाता है।' अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा, "हम नामित आतंकवादी संगठनों और आतंकवादी प्रतिनिधियों को ईरान द्वारा मिसाइलों और मानव रहित हवाई वाहनों की मदद का भयानक प्रभाव देख रहे हैं, जो सीधे तौर पर इजरायल और हमारे खाड़ी भागीदार की सुरक्षा को खतरा है।
Oct 19 2023, 15:45