तेलंगाना में कांग्रेस भरेगी हुंकार, विधानसभा चुनाव से पहले राहुल-प्रियंका की बस यात्रा
#congressleaderrahulgandhipriyankagandhitelangana_visit
तेलंगाना में नवंबर के आखिरी में विधानसभा चुमाव होने हैं।कांग्रेस अब तेलंगना चुनाव को लेकर अपने चुनावी अभियान का आगाज करने वाली है।कांग्रेस पार्टी आज से तेलंगाना में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेगी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सीनियर नेता राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी आज तेलंगाना पहुंचेंगे। कांग्रेस पार्टी आज से तेलंगाना में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेगी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सीनियर नेता राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी आज तेलंगाना पहुंचेंगे। दोनों वरिष्ठ नेता अपराह्न चार बजे रामप्पा मंदिर आएंगे और भगवान शिव के दर्शन करेंगे। दर्शन के बाद राहुल और प्रियंका बस यात्रा लॉन्च करेंगे। बाद में वे एक रैली में भी शामिल होंगे और महिलाओं से भी मिलेगें।
कांग्रेस की "विजय भेरी पदयात्रा"
तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी के मुताबिक पहले दिन दोनों नेता मुलुगु और भुपालपल्ली इलाके में महिलाओं के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे। दूसरे दिन, राहुल गांधी करीमनगर जिले में और उसके अगले दिन निजामाबाद जिले में एक बस यात्रा करेंगे। कांग्रेस के इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए एआईसीसी के तेलंगाना प्रभारी महासचिव माणिकराव ठाकरे और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने कहा कि उद्घाटन के दिन राहुल और प्रियंका गांधी भोपालपल्ली में एक महिला रैली को संबोधित करेंगे। इस यात्रा का नाम "विजय भेरी पदयात्रा" है। महिला रैली की बाद प्रियंका गांधी नई दिल्ली लौट जाएंगी और राहुल गांधी अगले दो दिन तक रैलियों को संबोधित करेंगे।
18 निर्वाचन क्षेत्रों को करेंगे कवर
कांग्रेस अनुसार 18 अक्तूबर से शुरू होने वाले तीन दिनों के इस दौरे में 18 निर्वाचन क्षेत्रों को कवर किया जाएगा। राहुल गांधी 19 अक्टूबर को सरकारी खनन कंपनी सिंगरेनी कोलियरीज के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और पेद्दापल्ली और करीमनगर के सार्वजनिक बैठकों में शामिल होंगे। 20 अक्टूबर को राहुल जगतियाल में किसानों की एक बैठक में हिस्सा लेंगे और आर्मूर और निजामाबाद सहित अन्य स्थानों पर कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी निजाम चीनी फैक्टरी भी जा सकते हैं, जहां वे मजदूरों से मिलेंगे।
कांग्रेस ने तेलंगाना में 55 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की
बता दें कि कांग्रेस ने रविवार को तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए भी 55 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिसमें पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी और विधायक दल के नेता मल्लू भट्टी विक्रमार्क तथा कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी को कोडंगल विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, विक्रमार्क को मधीरा विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद उत्तम कुमार रेड्डी को हुजूरनगर से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता अंजन कुमार यादव को मुशीराबाद से टिकट दिया गया है।
Oct 18 2023, 12:26