महामहिम राष्ट्रपति के बिहार आगमन पर पटना के ट्रैफिक रूट में किया गया बदलाव।
महामहिम राष्ट्रपति के बिहार आगमन को लेकर पटना ट्रैफिक एसपी पूरन झा ने अधिकारियों के साथ बैठक की बैठक के बाद उन्होंने बताया कि महामहिम राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पटना के ट्रैफिक सिस्टम में कुछ बदलाव किए गए हैं कल मॉर्निंग फर्स्ट हाफ में 9 से लेकर 12:00 बजे तक एयरपोर्ट के लिए दो नंबर गेट से प्रवेश एवं निकास होगा,गांधी मैदान आयुक्त कार्यालय के सामने से जेपी गंगा पथ का इस्तेमाल किया जा सकेगा, लेकिन आयुक्त कार्यालय से लेकर कारगिल चौक तक आवागमन बंद रहेगा।
वहीं कारगिल चौक से जिस वाहन को आयुक्त कार्यालय की ओर आना है, वह राम गुलाम चौक के रास्ते जा सकते हैं।
वही चितकोहरा गोलंबर से पटेल गोलंबर की तरफ आना चाहते हैं या एयरपोर्ट जाना चाहते हैं तो बेली रोड ,जगदेव पथ का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर फुलवारी शरीफ के रास्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
सेकंड हाफ में 2:00 बजे से 5:00 के बीच पूर्व दरवाजा पश्चिम दरवाजा से डायवर्सन प्लान किया है। दिनकर गोलंबर से जिन लोगों को आना है उन्हें नाला रोड से बेली रोड आने का प्लान किया है, राजेंद्र नगर फ्लाईओवर न्यू बाईपास की ओर जा सकते हैं।
Oct 17 2023, 21:58