श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव के तीसरे दिन का पटना की महापौर सीता साहू ने किया उद्घाटन
पटना - श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव के तीसरे दिन का उद्घाटन पटना की महापौर श्रीमती सीता साहू, बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री के. पी. एस. केसरी, श्री दशहरा कमिटी के न्यासी श्री तिलक राज गाँधी, अध्यक्ष श्री अरुण कुमार, चेयरमैन श्री कमल नोपनी, संयोजक श्री मुकेश नंदन, उपाध्यक्ष श्री सुजय सौरभ, श्रीमति सुषमा साहू, श्री राजेश बजाज, महासचिव श्री आर.सी.मल्होत्रा, कोषाध्यक्ष श्री धनंजय कुमार, रामलीला महोत्सव के संयोजक श्री प्रिंस कुमार राजू, सह-संयोजक आशु गुप्ता, सुनील सिन्हा, राकेश मिश्रा, श्री दीपक कुमार, श्री अजित कुमार बबलू, श्री अनिल कुमार गुप्ता सहित समिति के अन्य सदस्यों के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
आज तृतीय दिवस रामलीला में विश्वामित्र जी यज्ञ करते हैं अपने आश्रम बक्सर वन में वहाँ ताड़का मारीच सुबाहू आदि राक्षस उनका यज्ञ विध्वंस करते है तो उन्हें चिंता होती है कि त्रेतायुग में मेरे जैसा सन्त यज्ञ जैसा शुभ कार्य नही कर पा रहा है तो आगे आने वाले युग मे जन कल्याण कैसे होगा इसी चिंता में वह ध्यान लगाकर देखते तो पाते है कि प्रभु राम रूप में प्रगट हो चुके हैं तत्क्षण वह अयोध्या आकर राजा दशरथ जी से अपने यज्ञ रक्षा के लिए राम लक्ष्मण जी को मांगते है पहले राजा राम लक्ष्मण जी को देने के लिये मना कर देते हैं परन्तु गुरु वशिष्ठ जी के समझाने पर विस्वामित्र जी के साथ राम लक्ष्मण को सौंप देते हैं। मार्ग में तड़का नाम की राक्षसी मिलती है जिसका वध श्री राम एक ही बान से करते हैं और मारीच सुबह आदि राक्षसों का हनन कर यज्ञ पूर्ण कर बक्सर वन को पवित्र तप यज्ञ बनाते हैं। तभी जनकपुरी से मुनि को निमंत्रण पत्र मिलता है जिसको पाकर मुनि के साथ राम लक्ष्मण भी जनकपुर की ओर प्रस्थान करते है बड़े ही सुंदर भाव पूर्ण दृश्य का दर्शन कर दर्शकों ने आनन्द उठाया।
रामलीला की प्रस्तुति वृन्दावन से आये स्वामी गिर्राज वशिष्ठ जी एवं उनकी टीम के द्वारा की गई l
Oct 17 2023, 20:04