*जिलाधिकारी ने कहा स्कूलों में नहीं हुआ खेल का मैदान तो रद्द होगी स्कूलों की मान्यता*
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद। केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है, जिसको लेकर प्रदेश के सभी जनपदों के अधिकारियों को भी दिशा निर्देश दिए गए कि वह खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य करें।
इसी कड़ी में मुरादाबाद के जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने एक खेल समारोह कार्यक्रम के दौरान ऐसे विद्यालयों को साफ निर्देश दिए है कि जिन विद्यालयों में खेल के मैदान नहीं होंगे उन स्कूलों की मान्यता को रद्द कर दिया जाएगा, जिसको लेकर जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी दिए है।
जिला अधिकारी मानवेंद्र सिंह ने कहा है कि स्कूलों में यदि खेल का मैदान नही हुआ तो स्कूलों की मान्यता खत्म होगी।एक कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि स्कूलों में खेल का मैदान होना चाहिए,मान्यता लेते समय स्कूल में खेल का मैदान बताया जाता है,जिस स्कूल में खेल का मैदान ना हो उस पर जांच करने के बाद मान्यता रद्द करने का कार्य किया जाए।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरुण कुमार दुबे ने कहा की जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी स्कूलों को पत्र भेज दिया गया है और यह जानकारी मांगी गई है क्या आपके स्कूल में खेल का मैदान है या फिर नहीं, सूचना आने के बाद जहां कमियां होगी वहां कार्यवाही की जाएगी।
Oct 17 2023, 17:08