बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के मौके पर सभी सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
गिरिडीह: आज बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के मौके पर जिला बाल संरक्षण इकाई गिरिडीह के द्वारा +2उच्च विद्यालय गिरिडीह एवम जिला स्कूल, अजीडीह गिरिडीह में बच्चों के बीच राज्यव्यापी बाल विवाह से आजादी अभियान (बाल विवाह के विरुद्ध ) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चों और विद्यालय के शिक्षकगण को बाल विवाह के विरुद्ध शपथ दिलाया गया और बाल विवाह को लेकर बच्चों को परामर्श दिया गया।
इसके अलावा गिरिडीह जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में भी बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा सभी को बाल विवाह खत्म करने हेतु शपथ दिलाई गई।
उक्त कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती पूजा सिन्हा, जिला बाल संरक्षण इकाई गिरिडीह के जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी श्री जीतू कुमार, L.P.O श्री अहमद अली, संरक्षण पदाधिकारी (गैर संस्थागत देखरेख) श्री कामेश्वर कुमार, परामर्शदाता श्रीमती नीलम कुमारी,यूनिसेफ के गणौरी विश्वकर्मा,+2उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक, मनोज रजक ,जिला स्कूल अजीडीह गिरिडीह के प्रधानाध्याप श्री डेगन रविदास , शिक्षक पंकज कुमार, धर्मजय विश्वकर्मा, मेनाथ सेन, जहीन अख्तर, वीणा एक्का और सुनीता कुमारी आदि सम्मिलित हुए।
Oct 17 2023, 16:41