/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर संप्रेक्षण गृह के बच्चों के बीच खाद्य पदार्थों के बर्बादी के रोकथाम हेतु किया गया जागरूक Hazaribagh
विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर संप्रेक्षण गृह के बच्चों के बीच खाद्य पदार्थों के बर्बादी के रोकथाम हेतु किया गया जागरूक

विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर हजारीबाग का बाल संप्रेक्षण गृह में लगभग 70 बच्चों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। 

विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर जिले के खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी प्रकाश चंद्र गुग्गी एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलको ने खाने को व्यर्थ न करने को लेकर बच्चों से संकल्प भी करवाया। इस दौरान खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने बताया कि विभाग के तरफ से समय-समय पर खाद्य सुरक्षा को लेकर होटल , रेस्टोरेंट व अन्य स्थानों पर जांच तो होती ही है। लेकिन आज इन बच्चों को खाद्य सुरक्षा और भोजन को व्यर्थ न करने को लेकर विशेष रूप से जागरूक भी किया जा रहा है । 

उन्होंने बताया कि हजारीबाग में बचे हुए भोजन को गरीब जरूरतमंद तक पहुंचाने के लिए हेल्पिंग इंडिया फीडिंग इंडिया नामक संस्था भी निस्वार्थ भाव से कार्य कर रही है। किसी भी प्रकार का कार्यक्रम या फिर इवेंट में बचे हुए खाना को जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा सकता है। आगे उन्होंने बताया की आम जनों को भी खाने की बर्बादी को लेकर जागरूक करने की आवश्यकता है। क्योंकि व्यर्थ हो रहे भोजन से शायद किसी जरूरतमंद को भोजन उपलब्ध हो सकती है।

राजस्व विभाग ने कोल कंपनी की आधारभूत संरचना,एनटीपीसी एवं राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित भू अर्जन मामले को।लेकर की।समीक्षात्मक बैठक


हज़ारीबाग: राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में हुई। राजस्व की बैठक में म्यूटेशन,ई कोर्ट, ई केवाईसी, परिशोधन पोर्टल, सरकारी परियोजनाओं के लिए निःशुल्क भूमि हस्तांतरण, मुआवजा संबंधी मामलों की समीक्षा की गई। 

 समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने 90 दिनों से ज्यादा म्यूटेशन के लंबित मामलों को समय पर निष्पादित करने का निर्देश दिया। म्यूटेशन के अत्यधिक लंबित वाले प्रखंडों के अंचलाधिकारियों को गंभीरता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने आम जनता से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने का निर्देश दिया। 

केंद्र व राज्य प्रायोजित आधारभूत संरचना निर्माण से संबंधित परियोजना में भूमि अधिग्रहण कानून के तहत् प्रभावितों रैयतों को मिलने वाली जमीन - मकानों, दुकानों का मुआवजा राशि सहित वन विभाग से एनओसी के लिए प्रक्रिया संपन्न करने के लिए संबंधित एजेंसी, अंचल कार्यालय को सकारात्मक पहल कर परियोजना को समय पर पूरा करने एवं भूमि सुधार उपसमाहर्ता को अवॉर्ड रैयतों का मुआवजा राशि भुगतान के लिए निर्देशित किया गया। 

इसके अलावा भारतमाला परियोजना, पथ निर्माण, संचरण लाइन आदि परियोजनाओं के लिए भू अर्जन सहित रैयतों को मिलने वाली मुआवजा राशि भुगतान की स्थिति की समीक्षा की गई। 

सरकारी परियोजना हेतु विभिन्न विभागों को निःशुल्क भूमि हस्तांतरण प्रक्रिया को तेज़ी से पूरा करने का निर्देश सम्बन्धित अंचलाधिकारी को दिया। साथ ही अवैध जमाबंदी को रद्द करने के लिए भी निर्देशित किया।   

वनाधिकार पट्टा के लिए ग्राम वनाधिकार समित का पुनर्गठन कर प्रावधान के अनुरूप समित के माध्यम से अनुशंसा तैयार कर उच्च प्राधिकार को भेजने का निर्देश दिया। पीएम किसान योजना के लाभुको का ई केवाईसी पर बल देते हुए केवाईसी का प्रतिशत बढ़ाने के लिए कहा।

आधारभूत संरचना एवं कोयला कंपनी हेतु भूमि अधिग्रहण की समीक्षा

बैठक में मोइत्रा कोल ब्लॉक, एनएमडीसी,डीएफसीसीआईएल, अडानी,

सीसीएल,डीएवी,सीसीएल(बड़का सयाल) आदि कंपनियों के प्रतिनिधियों की परियोजना के संचालन, प्रारंभ करने में आने वाले समस्याओं को उपायुक्त ने सुना। 

उन्होने कहा सम्बन्धित कंपनी स्थानीय प्रशासन, अंचल से सम्पर्क में रहें, जमीन एवम रैयतों से भूमि अधिग्रहण, मुवावजा भुगतान, स्थानीय समस्या, मुद्दे, विस्थापन मामले में संवेदनशीलता से मामले को गंभीरता से विचार कर आपसी समन्वय कर समाधान निकले। 

एनएचएआई की समीक्षा बैठक

उपायुक्त ने एनएचएआई की समीक्षा के क्रम में सड़क निर्माण से सम्बन्धित भारतमाला परियोजना को महत्त्वपूर्ण बताया और कहा कि परियोजना के अंर्तगत प्रखंड, अंचल के एजेंसी स्थानीय प्रशासन से समन्वय कर कार्य में तेज़ी लाएं। साथ ही संबंधित प्रखंड के सीओ को इस परियोजना हेतू सहयोग करने का निर्देश दिया।

बरही, बरकट्टा, इचाक, पद्मा, सदर में अधिग्रहित जमीन के मुआवजा संबंधी रिपोर्ट भू अर्जन कार्यालय को उपलब्ध कराए। 

एनटीपीसी की समीक्षा बैठक

एनटीपीसी कोयला खनन परियोजना से संबंधित भू अर्जन मामलों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में एनटीपीसी बड़कागांव, केरेडारी, बादाम, चट्टीबरियातू आदि परियोजना के लिए भुअर्जन की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने कहा कोल कंपनी तत्परता से प्रोजेक्ट प्रारंभ करें। उपायुक्त ने कंपनी को अधिग्रहित भूमि पर यथाशीघ्र कारवाई करते हुए काम शुरू करने पर बल दिया।

 ज़िला प्रशासन हरसंभव सहायता करने के लिए तत्पर है। रैयतों को भूमि अधिग्रहण के बदले उचित मुआवजा देने, रैयतों की पहचान सुनिश्चित करने आदि में स्थानीय प्रशासन से कंपनियां बेहतर समन्वय बनाकर काम करे साथ ही भू अर्जन से संबंधित मामलों के तेज़ी से निस्पादन के लिए विभिन्न स्तर या सक्षम प्राधिकार के यहां केस की मॉनिटरिंग/ फॉलोअप कंपनी के अधिकृत अधिकारी के माध्यम से भी सुनिश्चित किया जाए। 

सर्वे के बाद भी लोगों के द्वारा अवैध तरीके से निर्माण कार्य की रोकथाम के लिए ड्रोन सर्वे कर स्थानीय प्रशासन की मदद से डिमोलिश सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

बैठक में उपायुक्त के अलावे, अपर समाहर्ता राकेश रोशन, एसडीओ विधा भूषण कुमार, एसडीओ बरही पूनम कुजूर, डीएलएओ निर्भय कुमार, बरही डीसीएलआर अजय भगत, सम्बन्धित अंचलाधिकारी, विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे l

शहीद चेतनारायण यादव व महावीर सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट -2023 के डांटो के ललकी माटी में 13 दिनों बाद हुआ आज समापन


हज़ारीबाग: डांटो में आयोजित डे नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट का आज ललकी माटी में भव्य समापन किया गया इस इस भव्य समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हजारीबाग समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह, विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, रेबर पंचायत के मुखिया हलधर यादव, सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य ने इस टूर्नामेंट के किक व फीता काटकर किया उद्घाटन। 

 मौके पर बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में फुटबॉल के पुराने स्वरूप को जीवंत करने में इस क्षेत्र के विधायक मनीष जायसवाल का योगदान सराहनीय है। उनके द्वारा आयोजित नमो फुटबॉल टूर्नामेंट झारखंड का सबसे बड़ा और लोकप्रिय फुटबॉल टूर्नामेंट बनकर उभरा है। 

उन्होंने खेल खिलाड़ियों के उत्थान में हरसंभव मदद की बात कही। विशिष्ट अतिथि कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा ने कहा की फुटबॉल ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में रगों में बसने वाला खेल है और इस खेल के प्रोत्साहन और प्रतियोगिता के अयोजन में विधायक मनीष जायसवाल का योगदान अहम है।

 विधायक मनीष जायसवाल के सहयोग से ही इस टूर्नामेंट का भी आयोजन किया जाता है और पूरे कटकमसांडी क्षेत्र में अनेकों फुटबॉल टूर्नामेंट में उनकी महत्ती सहभागिता होती है। रेबर पंचायत के मुखिया हलदर यादव ने बताया कि प्रखंड के सबसे बडे़ और चर्चित डे नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट- हमेशा से आयोजित होती है और आगे भी होते रहेगी। आज का उद्घाटन मैच डांटो मिशन बनाम डांटो झंडा चौक के बीच खेला गया जिस में बेहद ही रोमांचक मैच रहा अंतिम में पेनाल्टी शूट आउट किया गया जिस में झंडा चौक 1-0 से विजय हुआ। विजेता टीम को 20 हजार वा मेडल और रनर विजेता को 12 हजार और मेडल दे कर नवाजा गया।

मौके पे इस टूर्नामेंट के अध्यक्ष संतोष राणा, सुनील राणा, सचिव विकाश साव,पूर्व मुखिया सुंदर मुंडा, रेबर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि परमोद यादव,कमलदेव यादव,रौशन राणा,योगेंद्र यादव, अवदेश कुमार, नवरतन सिंह,मनोज यादव,सुनील राणा,विकाश कुमार ठाकुर, सुलेमन मियां , पप्पू कुमार राणा,राजेश साव,मुकेश ठाकुर,अल्देव मुंडा, राजेंद्र प्रसाद यादव,सुमित कुमार ,किशोर कुमार राणा, सुरेश महतो,अजीज अंसारी, स्वराज अंसारी, एवं सेंकड़ों दर्जनों गणमान्य लोगो एंव सेंकड़ों खेल प्रेमी और दर्शकों लोग उपस्थित थे।

हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा एवं माण्डू विधायक जेपी भाई पटेल ने किया जल संसाधन विभाग से जरबा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास


हज़ारीबाग जिला के चुरचू प्रखण्ड अन्तर्गत पंचायत- जरबा के ग्राम-जरबा में जल संसाधन विभाग डी.एम.एफ.टी.मद से बनने वाली पेवर ब्लॉक एवं अन्य विविध निर्माण कार्य का शिलान्यास। 

हजारीबाग लोकसभा के सांसद माननीय श्री जयंत सिन्हा जी एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह माण्डू के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री जय प्रकाश भाई पटेल जी के कर कमलों द्वारा किया गया।

इस शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से चुरचू प्रमुख निरंजन प्रसाद नायक,मुखिया संघ के अध्यक्ष सह बहेरा पंचायत के लोकप्रिय मुखिया देवकी महतो,चुरचू भाजपा मंडल अध्यक्ष मुरारी सिंह,जिला सांसद प्रतिनिधि अनूप भाई वर्मा,सांसद प्रतिनिधि संजय कुमार साव,विधायक प्रतिनिधि आरीफ अंसारी,प्रभारी अशोक राम,डाक्टर पियूष,अमर करणत,जरबा पंचायत के मुखिया सुनीता देवी, पंचायत समिति सदस्य सक्ति देवी,मुखिया प्रतिनिधि जागेसर पर्जापति, इम्तियाज अंसारी, इसाक अंसारी,पंचायत समिति सदस्य आसा राय,रोहित महतो, अशोक महतो,घंसियाम महतो,पंचायत समिति सदस्य निरंजन महतो,भूषण कुमार,मंटू भाई,राजेश कुमार,दीपक महतो,बिनोद कुमार केशरी,अरविंद महतो,भूषण कुमार, तापेश्वर महतो,अनिल महतो,छोटन महतो,हीरा प्रसाद महतो, खुशी महतो,कोल्हा महतो,सरजू कुमार,सहित कई ग्रामीण मौजूद थें।

बाल विवाह से आजादी अभियान,के लिए जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर उपायुक्त ने किया रवाना


जमशेदपुर: बाल विवाह से आजादी अभियान को लेकर दिनांक 16 अक्तूबर को समाहरणालय परिसर से बाल विवाह से आजादी अभियान जागरुकता रथ को उपायुक्त नैन्सी सहाय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 यह जागरुकता रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों में घुम-घूम कर बाल विवाह से होने वाली बुराइयों के बारे में प्रचार-प्रसार करेगी। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इन्दु प्रभा खलखो, अपर समाहर्त्ता, हजारीबाग, अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

उपायुक्त ने अपने वक्तव्य में कहा कि बाल विवाह एक अत्यन्त गंभीर मुद्दा है जिस पर रोक लगाने हेतु जमीनी स्तर पर जन-मानस को जागरुक करते हुए जिले में बाल विवाह के विरुद्ध सकरात्मक माहौल तैयार किया जा रहा है। सरकार के निदेशानुसार जिले के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों को निदेश दिया गया है कि बाल विवाह से आजादी अभियान को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य करे तथा जिले को बाल विवाह मुक्त बनाएं। जिले में बाल विवाह से संबंधित घटना की सूचना जिला / प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों को देने की अपील लोगों से किया।

बाल विवाह से आजादी कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न विद्यालयों, ऑगनबाडी केन्द्रों, बालगृह, बाल विकास परियोजना कार्यालय, प्रखण्ड कार्यालय, जिले के विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं इत्यादि द्वारा बाल विवाह के रोकथाम हेतु कई कार्यक्रम जैसे शपथ ग्रहण, निबंध लेखन, मानव श्रृंखला, प्रभात फेरी इत्यादि कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया।

जिले के झील परिसर से झंडा चौक तक बाल विवाह के रोकथाम हेतु जन जागरुकता पदयात्रा भी निकाला गया।

इस अवसर पर जिला बाल सरंक्षण पदाधिकारी संजय प्रसाद, प्रणव तिवारी, सतीश कुमार रजक, अभिषेक कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, संगीता कुमारी, नागेन्द्र कुमार, उमेश कुमार, धर्मवीर धीरज, विजय कुमार रविदास जयंत कुमार सहित बाल कल्याण समिति के सदस्य एवं जनसेवा परिषद् के प्रतिनिधि एवं कर्मी उपस्थित थे।

झारखंड महिला एशियन चैंपियंस की ट्रॉफी 19 को पहुंचेगी हजारीबाग, ओलंपिक संघ तथा सभी खेल प्रेमी में उत्साह


हज़ारीबाग : कहा जाता है कि खेल को लेकर हर स्तर पर ध्यान दिया जा रहा है जिसको लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित की जा रही है उन्ही कार्यक्रमों मे झारखंड महिला एशियन चैंपियंस का आयोजन भगवान बिरसा मुंडा की पावन धरती रांची में 27 अक्टूबर से 05 नवंबर तक किया जा रहा है जिसमें देश तथा विदेश से अनेकों खिलाड़ी रांची पहुंचेंगे। 

कार्यक्रम से पूर्व ट्रॉफी टूर का आयोजन किया गया ट्रॉफी टूर का शुभारंभ 13 अक्टूबर को रांची से किया गया जिसके बाद विभिन्न जिले का भ्रमण कराया जा रहा है 19 अक्टूबर को हजारीबाग की पावन धरती पर आगमन होगा जिसकी तैयारी को लेकर ओलंपिक संघ के अध्यक्ष, समेत तमाम पदाधिकारी और खेल प्रेमी अति उत्साह में नजर आ रहे हैं। 

जिसको लेकर सोमवार को ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हर्ष अजमेरा, सचीव कुलेश्वर गोप, उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, मन्सुर आलम, जिला ओलम्पीक सचीव चन्देश्वर दास, साथ में कुन्दन कुजूर, रवि कुमार, संदीप खलखो जितनन्दन महतो, मोनिका कुमारी,पल्लवी कच्छप सहित कई लोगों ने उपयुक्त नैंसी सहाय, पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी विद्या भूषण कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की। मुलाकात के दौरान रांची में आयोजित चैंपियनशिप की विस्तार से जानकारी दी गई जिसके बाद उन्हें बताया गया की 19 तारीख को हजारीबाग में ट्रॉफी का स्वागत किया जाएगा। आप सभी ट्रॉफी के स्वागत में अवश्य उपस्थित होकर झारखंड में पहली बार आयोजित इस चैंपियनशिप की सभागी बनी।

सोमवार को हजारीबाग हॉकी एसोसिएशन संघ का हुआ विस्तार

हजारीबाग हॉकी एसोसिएशन संघ का विस्तार किया गया जिसमें  झारखण्ड हाँकी के

महासचिव विजय शंकर सिंह की उपस्थिति में गठन किया गया।जिसमे अध्यक्ष धरमेन्द्र कुमार सिंह, सचिव कोलेश्वर गोप, कोषाध्यक्ष कुन्दन कुमार,उपाध्यक्ष मंसूर आलम

 मुकेश शर्मा को हजारीबाग हॉकी एसोसिएशन का पदाधिकारी बनाया गया है।

मौके पर ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हर्ष अजमेर ने कहा कि झारखंड के खिलाड़ियों के लिए गर्व का बात है। यह चैंपियनशिप रांची में पहली बार आयोजित किया जा रहा है। 19 तारीख को हजारीबाग में ट्रॉफी का भव्य स्वागत किया जाएगा। साथ ही कहा की सोमवार को हजारीबाग हॉकी एसोसिएशन संघ का गठन किया गया है, पदाधिकारियों एवं सदस्यों को बहुत-बहुत बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं।

हज़ारीबाग : महिला सवारी से लदी टेंपो अनियंत्रित होकर पलटी, इस दुर्घटना में एक महिला की मौत, कई गंभीर रूप से घायल


चरही (हजारीबाग) : हजारीबाग जिले के चरही रेलवे ओवरब्रिज के समीप सोमवार की दोपहर लगभग 12:45 बजे दोपहर को सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. दो ऑटो चालक भी गंभीर रूप से जख्मी हैं. 

जानकारी के अनुसार चुरचू प्रखंड के हेंदेगढ़ा पंचायत के हरहद गांव की लगभग आठ महिला अपने ही गांव के एक टेंपो से चरही सोमवार बाजार जा रही थीं. उसी दौरान चरही रेलवे ओवर ब्रिज के पास एनएच -33 के समीप राशन समान लदे टेंपो ने महिला सवारी बैठी टेंपो को पीछे से ठोकर मार दिया, जिससे सवारी भरी टेंपो असंतुलित होकर पलट गई. 

घटना में एक महिला की मौत मौते पर ही हो गई. जबकि तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. घटना की जानकारी मिलते ही चरही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहीं मृतक के शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया.

हजारीबाग विधायक ने नमो खेल श्रृंखला के चरणबद्ध आयोजन को लेकर समिति सदस्यों संग की बैठक


हजारीबाग जिले के हर खेल से जुड़े खिलाड़ियों को मिलेगा बेहतर प्लेटफॉर्म- मनीष जायसवाल

हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल ने खेल- खिलाडियों के उत्थान और सहयोग के साथ उन्हें बेहतर प्लेटफॉर्म उपलब्ध के लिए नमो खेल श्रृंखला की शुरूआत की है। उनके द्वारा साल 2016 से निरंतर (कोरोना काल के दो वर्ष छोड़कर) नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में हजारीबाग जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में फुटबॉल के प्रति गजब का जुनून और उत्साह उत्पन्न किया है।

 नमो फुटबॉल टूर्नामेंट कुछ ही वर्षों में हजारीबाग जिले का सबसे बड़ा और लोकप्रिय फुटबॉल टूर्नामेंट बन गया और इसकी ख्याति झारखंड प्रदेश स्तर पर हो रही है। हजारीबाग विधायक इस टूर्नामेंट में शामिल होने वाले सैकड़ों टीमों के हजारों खिलाड़ियों को आकर्षक नमो जर्सी सहित सभी टीमों को फुटबॉल उपलब्ध कराया जाता है। टूर्नामेंट के आयोजन के दौरान मैदान के सौंदर्यीकरण से लेकर आयोजन को भव्य और रंगारंग बनाने से लेकर आकर्षक ट्रॉफी और पुरस्कार राशि भी आयोजकों के प्रोत्साहन के लिए उनके द्वारा उपलब्ध कराया जाता है। नमो खेल श्रृंखला के तहत विधायक मनीष जायसवाल द्वारा अबतक फुटबॉल के अलावे कैरम, कबड्डी, बॉक्सिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है और अन्य खेलों का भी प्रतियोगिता का जल्द आयोजन किया जायेगा ।

इसी नमो खेल श्रृंखला को चरणबद्ध जारी रखते हुए हजारीबाग जिले में विभिन्न खेलों का प्रतिस्पर्द्धा सालों भर कराने और विभिन्न खेल से जुड़े टैलेंटेड खिलाड़ियों को बेहतर फ्लेटफॉर्म प्रदान करने के उद्देश्य से नमो खेल श्रृंखला समिति का गठन करने का निर्णय लिया है। रविवार को विधायक मनीष जायसवाल ने अपने विधायक सेवा कार्यालय में हजारीबाग जिले के विभिन्न खेल से जुड़े खेल- प्रेमियों के साथ एक अहम बैठक की। बैठक में नमो खेल श्रृंखला से जुड़े सभी खेल प्रेमी जन ड्रेस कोड में नज़र आए। बैठक में विधायक मनीष जायसवाल ने खेल को प्रमोट करने और खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने, ग्रामीण क्षेत्रों में प्रखंड स्तर पर खेल के प्रतियोगिता का आयोजन करने, खेल संघ को खेल विस्तार के लिए आधारभूत संरचना का निर्माण एवं विकास में सहयोग करने, खेलों के प्रतिस्पर्धा के आयोजन में स्पॉन्सर करने, नमो खेल श्रृंखला का कैलेंडर बनाने सहित नमो खेल श्रृंखला का चैन बनाकर समाज में नशा मुक्त अभियान चलाने और समाज के विभिन्न कुरीतियों के खिलाफ़ जागृति लाते हुए जरूरतमंदों के सहयोग हेतु कार्य करने की योजना बनाई। 

विधायक मनीष जायसवाल ने यह भी कहा की नमो खेल श्रृंखला नॉन पॉलिटिकल समिति के रूप में सिर्फ़ खेल और खिलाडियों के उत्थान एवं विकास के लिए सदैव तत्पर रहेगा ।

मौके पर बैठक में विशेष रूप से नमो खेल श्रृंखला समिति से जुड़े बंटी तिवारी, करण जायसवाल, जयप्रकाश, मंसूर आलम, दिलीप गोप, कुंदन कुजूर, रौशन गुप्ता, रौशन कुमार चौहान, हेमंत कुमार, चंदन राणा, कौलेश्वर गोप, शैलेन्द्र कुशवाहा, सुब्रतो सेन रॉय, राहुल मेहरा, अभिषेक जोशी, रितेश सिन्हा, रंजित सिन्हा, पंकज रवि सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

हज़ारीबाग; कॉरपोरेट सोशल रिस्पौंसिबिलिटी (सीएसआर) की बैठक सम्पन्न


हज़ारीबाग: समाहरणालय सभागार में शनिवार को कॉरपोरेट सोशल रिस्पौंसिबिलिटी (सीएसआर) की बैठक उपायुक्त नैन्सी सहाय के निर्देश पर जिला योजना पदाधिकारी पंकज तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिले में चल रहे विभिन्न खनन व उद्योग से संबंधित परियोजनाओं से जुड़ी कम्पनियों के द्वारा समाजिक कल्याण से संबंधित कार्यों व उपलब्धियों के अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई। 

मौके पर उन्होंने कहा कि सभी कंपनियां अपने संबंधित क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सूचीवार जानकारी ससमय उपलब्ध कराएं।

बैठक में विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधि सहित कई अन्य मौजूद थे।

नार्को कोऑर्डिनेशन सेंटर की ज़िला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न*


नशे के अवैध कारोबार के नेटवर्क को ध्वस्त करने,नशे की लत के दुष्प्रभाव के लेकर जागरूकता लाने पर हुई चर्चा

हज़ारीबाग: उपायुक्त के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे की अध्यक्षता में नार्काे कोऑर्डिनेशन सेंटर,हजारीबाग की ज़िला स्तरीय कमिटी की बैठक शनिवार को समाहरणालय सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में मादक पदार्थों की तस्करी एवं खेती की रोकथाम तथा विभिन्न स्तर पर समन्वय एवं सहयोग स्थापित करने के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।

मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी एवं खेती की रोकथाम के उद्देश्य से चार स्तरीय नार्कों कॉर्डिनेशन सेंटर मेकानिज्म का गठन किया गया है। सभी संबंधितों को पुरी मुस्तैदी एवं समन्वय के साथ काम करना होगा। उन्होंने समय पर सूचनाओं का आदान-प्रदान कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

उन्होंने खासकर शिक्षण संस्थानों, मार्केट कॉम्प्लेक्स, बस स्टैंड आदि जगहों पर पुलिस थानों को विशेष नज़र रखने एवं संलिप्त लोगों के विरूद्ध औचक छापेमारी करने का निर्देश दिया।

 निगरानी एवं सूचना तन्त्र को मजबूत कर प्रभावी तरीके से कारवाई करने का निर्देश थाना प्रभारियों को दिया। उन्होंने कहा नशा के कारोबार शहर में तेजी से पांव पसार रहा है। मामला बहुत संवेदनशील है, युवा पीढ़ी को नशे की चपेट में आते जा रहे हैं।

 पुलिस इस मामले को संवेदनशीलता एवं संजीदगी से निपटे। शहर में होने वाली छोटी-मोटी वारदातों के पीछे नशेड़ियों का बहुत बड़ा हाथ होता है। शहरी क्षेत्र के थाना प्रभारी इस पर विशेष निगरानी रखें एवं कारवाई सुनिश्चित करें।

 उन्होंने कहा उन्होंने कहा नशे के उत्पादक क्षेत्र खासकर चौपारण, बरही, केरेडारी सहित एवं जंगल के क्षेत्र में विशेष निगरानी कर पैदावार के प्रारंभिक चरणों में ही रोकथाम के लिए संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी, अंचल अधिकारी, अंचल निरीक्षक, वन विभाग के कर्मी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ आपसी समन्वय बनाकर प्रभावी तरीके से नियंत्रण के लिए कार्य करने की आवश्यकता होगी। उन्होंने क्षेत्रीय स्तर के कर्मियों की भूमिका सुनिश्चित करने तथा उक्त अधिनियम के बाबत स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों को जागरूक करने का निर्देश अंचलाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को दिया। साथ ही कहा प्राथमिक स्तर पर ही इसके रोकथाम एवं इसमें संलिप्त गिरोहों पर कार्रवाई करना आवश्यक है। साथ साथ समाज को भी जागरूक करना जरूरी है ताकि इसके दुष्प्रभाव को खत्म किया जा सके।

 इस बाबत उन्होंने कहा कि सूचना तंत्र को मजबूत करने के साथ साथ तस्करी पर लगाम लगाने की कारवाई करना, जिला के चिन्हित प्रखंड ख़ासकर चौपारण के सुदूरवर्ती इलाकों में निगरानी बढ़ाना होगा, बताया गया कि चौपारण क्षेत्र जहां मादक पदार्थों की खेती होती है सुदूरवर्ती होने के साथ-साथ बिहार की सीमा से लगा भी हुआ वहां विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करें। 

मौके पर निर्देश दिया गया कि मुखिया एवं थाना प्रभारियों उक्त आश्य का शपथ पत्र देना होगा कि मादक पदार्थों का उपज उनके क्षेत्र में नहीं होता है। साथ ही अन्तर्राजीय गिरोह पर निगरारी के लिए पड़ोसी राज्य के पुलिस से समन्वय करने का निर्देश दिया गया। वहीं मादक पदार्थ, सेवन के दुष्प्रभाव एवं अधिनियम की धाराओं संबंधी जनजागरूकता हेतु स्कूल कॉलेजों मंे कार्यक्रम करने, सोशल मीडिया, बैनर एवं परंपरागत मीडिया के माध्यम से जागरूकता प्रचार-प्रसार करने को कहा। वहीं सीविल सर्जन एवं समाज कल्याण अधिकारी को नशा मुक्ति केन्द्र में सभी आवश्ययक सुविधाएं सुनिश्चित करने एवं गतीशील रखने का निर्देश दिया गया। साथ ही समाज कल्याण विभाग के माध्यम से एनजीओ द्वारा संचालित केन्द्र में उपलब्ध सुविधाओं, संचालन आदि को चाक चौबंद रखने, मॉनिटरिंग एवं निगरानी का निर्देश जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को दिया। मौके पर जिला औषधी निरीक्षक को प्रतिबंधित दवाओं के विक्रय पर रोकथाम हेतु मेडिकल स्टोरों में नियमित निरीक्षण करने का निर्देश दिया। साथ ही कृत कार्रवाई से समित को ससमय अवगत कराने का निर्देश दिया गया।  

बैठक में एसपी के अलावा वन प्रमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर एवं बरही, सीविल सर्जन सहित कमिटी के अन्य सदस्य एवं अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी मौजूद थे।