*प्राचीन श्री काली माता मंदिर पर पहुंचे एसएसपी, पिंक बूथ का किया उद्घाटन, सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से किया निरीक्षण*
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद।शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने महानगर के लालबाग स्थित प्राचीन श्री काली माता मंदिर पर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया साथ ही एसएसपी ने श्री काली माता मंदिर पर पिंक बूथ का उदघाटन भी किया,ताकि मंदिर पर आने वाली महिलाओं और बालिकाओं को सरकार की योजनाओं के साथ ही सुरक्षा और हेल्पलाइन नंबर की जानकारी उन्हें प्राप्त हो सके।वहीं एसएसपी ने मुगलपुरा लालबाग स्थित प्राचीन श्री काली माता का मंदिर का सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से निरीक्षण भी किया,और मातहतों के साथ माता के दर्शन किये।
रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने शहर के मुगलपुरा थाना क्षेत्र लालबाग स्थित प्राचीन श्री काली माता मंदिर पर पहुंचकर पिंक बूथ का उद्घाटन किया, साथ ही सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से मंदिर का निरीक्षण किया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपने मातहतों के साथ श्री काली माता मंदिर पर पूजा अर्चना कर माता के दर्शन किए और प्रार्थना की, साथ ही सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा दिए गए।
बता दे कि महानगर के लालबाग स्थित प्राचीन श्री काली माता मंदिर पर नवरात्रों पर भारी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचते हैं, पूरे 9 दिन तक लालबाग स्थित श्री काली माता मंदिर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है और भव्य मेला भी मंदिर पर लगता है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना प्राचीन श्री काली माता मंदिर पर पहुंचे और निरीक्षण करने के साथ ही श्री काली माता मंदिर पर पिंक बूथ का उद्घाटन भी किया।
Oct 15 2023, 16:34