कलश स्थापना के साथ आज से शारदीय नवरात्रि की हुई शुरुआत, हाथी पर सवार होकर मां का हुआ है आगमन
पटना : कलश स्थापना के साथ ही आज शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो गई। इसबार माता का आगमन हाथी पर सवार होकर हुआ है।
पटना के आशियाना नगर पूजा समिति के द्वारा लगातार कई वर्षों से पूरे भक्ति भाव से पूजा किया जाता रहा है। आज आशियाना नगर में कलश स्थापना पूरे भक्ति भाव माहौल और पूरे मंत्र के साथ किया गया।
इस अवसर पर बनारस से आए आचार्य महाराज दशरथ नंदन जी ने बताया कि इस बार मां हाथी पर सवारी करके आ रही है। उससे पानी के आसार बनते नजर आ रहे हैं। वही मां भैंस पर विदाई लेंगी, जो अच्छा संकेत नहीं है।
मां का पट भक्तों के लिए 20 अक्टूबर के शाम में खोल दिया जाएगा। ताकि भक्तजन अपने मां के दर्शन कर सके और अपने-अपने परिवार के लिए शुभ समृद्धि मांग सके।
पटना से मनीष प्रसाद
Oct 15 2023, 16:18