नवरात्र के समय शिक्षकों की ट्रेनिंग कराए जाने पर कसा तंज कहा बिहार सरकार की यह गलत नीति,अश्विनी चौबे
चिराग पासवान और पशुपति पारस के हाजीपुर सीट के विवाद पर बोले समय आने पर सब ठीक हो जाएगा.
बिहार में एससी एसटी को प्रमोशन में आरक्षण कैबिनेट में पास किए जाने के बाद बोले भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे आज दिल्ली से पटना पहुंचे पटना एयरपोर्ट पर मीडिया कर्मियों के द्वारा किए गए सवाल की नवरात्र के समय शिक्षकों की ट्रेनिंग कराई जा रही है जिसको लेकर के बिहार सरकार पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि हिंदुओं का पवित्र त्यौहार का होता है ऐसे में ट्रेनिंग से बचना चाहिए इस पर ध्यान देना चाहिए और संज्ञान में लेकर उचित कदम उठाना चाहिए हिंदू समाज के प्राय हर घर में नवरात्र का पाठ किया जाता है इससे लोगों को परेशानी होगी।
वहीं राज्य सरकार द्वारा प्रमोशन में आरक्षण कैबिनेट में पास किए जाने के बाद उन्होंने कहा कि सरकार को सद्बुद्धि दे भगवान।
वही हाजीपुर सीट को लेकर चिराग पासवान और पशुपति कुमार पारस आमने-सामने है इसका एनडीए पर क्या असर पड़ेगा इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मतभेद हो सकता है इसका कोई असर नहीं पड़ेगा समय आने पर सब ठीक हो जाएगा।
वहीं राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल कहे जाने पर कहा कि राष्ट्रीय जनता दल जिसको बोलेगा उसका नाश हो जाएगा नीतीश कुमार आज से पीएम मैटेरियल नहीं है 20 साल से राग अलाप रहे हैं नीतीश कुमार अब सन्यास मंत्री हो गए हैं।
वही रेल हादसे पर जदयू के द्वारा यह कहा जाना कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रेल मंत्री रहते कितना कुछ हुआ जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि अभी उन्होंने रेल हादसे में घटनास्थल पर जाकर मुआयना करने गये हैं उनके ही क्षेत्र में रेल हादसा हुआ और एक भी मंत्री घटना स्थल पर नहीं पहुंचे।
Oct 15 2023, 09:52