गिरिडीह:डुमरी अंचल अंतर्गत रांगामाटी में विवादित भूमि पर निषेधाज्ञा हुआ लागू
गिरिडीह:जिले के डुमरी एसडीएम शहजाद परवेज ने डुमरी अंचल क्षेत्र अंतर्गत मौजा रांगामाटी खाता नंबर 112 प्लॉट 2310 रकवा 40 डीसमिल गैरमजरूआ खास भूमि पर क्षेत्र के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मालिकाना हक जताने एवं गैरमजरुआ भूमि को बिक्री करने के उद्देश्य से धार्मिक झंडा लगाने का कार्य किये जाने की प्राप्त सूचना के आधार पर आज 14 अक्टूबर को अपराह्न 3 बजे से अगले आदेश तक धारा 144 लगा दिया है, ताकि विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो।
धारा 144 के दौरान उक्त विवादित भूमि पर 5 या 5 से अधिक व्यक्ति एक साथ इकट्ठा नहीं होंगे,विवादित भूमि पर किसी भी प्रकार का धार्मिक सामाजिक आयोजन आदि नहीं किया जाएगा,विवादित भूमि पर किसी भी धर्म का धार्मिक झंडा, पोस्टर,बैनर आदि लगाने हेतु प्रतिबंधित रहेगा,विवादित भूमि पर पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र अग्नि अस्त्र के साथ किसी भी व्यक्ति का उपस्थित रहना प्रतिबंधित रहेगा,विवादित भूमि पर किसी प्रकार का निर्माण कार्य करने हेतु प्रतिबंत रहेगा।
इस निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति अथवा व्यक्तियों के विरुद्ध द.प्र.स की धारा 188 तथा अन्य सुसंगत धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बताया जाता है कि उक्त भूमि लंबे समय से विवादित रही है,जिस पर कतिपय लोगों के विरुद्ध संबंधित निमियाघाट में आवेदन भी दी जा चुकी है।जिसमें कई बार लड़ाई झगडे, तू तू मैं मैं आदि की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।
Oct 14 2023, 20:10