*खेत में फसल की रखवाली करने गए युवक का शव बरामद*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम कला बहादुरपुर मजरा न्यामूपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में खेत बचाने गए युवक का शव खेत में पड़ा हुआ पाया गया। जानकारी के अनुसार ग्राम कला बहादुरपुर निवासी गिरीश का 22 वर्षीय पुत्र संगम शुक्रवार रात को खेत में धान की कटी हुई फसल को बचाने गया हुआ था। फसल को खेत में बनी हुई मचान पर बैठकर रखवाली करता था। शनिवार सुबह उसका शव मचान के नीचे पड़ा हुआ पाया गया। सुबह ग्रामीणों ने शव को पडा हुआ देखकर परिजनों को सूचना दी। शव मिलने की सूचना पर परिजनों सहित भारी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए और उन्होंने 112 और तालगांव पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल प्रारंभ की। मृतक युवक संगम के गले में रस्सी का फंदा लगा हुआ था और आधी रस्सी मचान के बांस में बंधी हुई लटक रही थी। संदिग्ध परिस्थितियों में नवयुवक की मौत कई सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी यादवेन्द्र यादव और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर शव को पीएम के लिए भेज दिया।
क्षेत्राधिकारी यादवेन्द्र यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला है, फोरेंसिक टीम के द्वारा साक्ष्य जुटाए गए हैं, कोई भी आरोप प्रत्यारोप परिजनों द्वारा नहीं लगाया गया शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Oct 14 2023, 18:49