गिरिडीह:न्यूज चैनल के संवाददाता,संपादक समेत कईयों पर मामला दर्ज,अवैध कोयला कारोबार के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान को बाधित करने का आरोप
गिरिडीह:एक न्यूज चैनल के संपादक और एक संवाददाता पर कोयला माफिया से मिलकर गिरिडीह पुलिस को बदनाम करने, छवि धुमिल करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में 12 अक्टूबर को निमियाघाट थाना में मामला दर्ज किया गया है।मामला थाना प्रभारी साधन कुमार के लिखित बयान पर दर्ज की गई।
अपने बयान में थाना प्रभारी ने कहा है कि 8 अक्टुबर को नौ बजे जब वे थाना में सरकारी कार्य कर रहे थे। उसी समय सोशल मीडिया में न्यूज 11 भारत का एक विडियो मेरे मोबाइल पर आया, जब मैने उस विडियो को खोल कर देखा तो उसमें न्यूज 11 भारत का समाचार प्रसारित किया जा रहा था। जिसमें तोपचांची, राजगंज जीटी रोड पर अवैध कोयला लदा सैकड़ों ट्रक 4-5 दिनों से आगे जाने के इंतजार में खड़ा रहने की बात दिखाई जा रही थी।
इस समाचार में चैनल के स्थानीय संवाददाता राजू प्रसाद एक अन्जान व्यक्ति से प्रायोजित ढंग से संवाद कर रहे हैं कि गिरिडीह पुलिस पैसा की मांग कर रही है,जब तक बात नहीं बन जाती सैकड़ो कोयला लदा ट्रक आगे नहीं जायेगी।
बयान में कहा है कि चैनल के स्थानीय संवाददाता, एक प्रायोजित अनजान व्यक्ति, चैनल के संपादक एवं कोयला माफिया से मिलकर एक षडयंत्र के तहत गिरिडीह पुलिस को बदनाम करने, इसकी छवि धुमिल करने एवं गलत दबाब डालने का काम किया गया है, ताकि गिरिडीह पुलिस के द्वारा अवैध कोयला कारोबार के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान को बाधित किया जा सके।
इस मामले में पुलिस ने चैनल के संवाददाता राजू प्रसाद, संपादक, प्रायोजित अन्जान व्यक्ति, एवं प्रयोजित तरीके से विडियो वायरल करने वाले अन्य लोगों को आरोपी बनाया है।इस संबंध में कांड संख्या 84/2023 भादवि की धारा 186, 500,501,502,503, 120बी के तहत दर्ज किया गया है।
Oct 14 2023, 18:07