*मिशन शक्ति 4 का शुभारंभ, पुलिस लाइन्स से निकाली गई जागरूकता रैली*
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद- महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु मिशन शक्ति 4.0 का शुभारंभ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा रिजर्व पुलिस लाइंस में किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी स्कूली बच्चों के द्वारा दी गई। शारदीय नवरात्र के पर्व पर "मिशन शक्ति" के विशेष अभियान शक्ति दीदी (फेज- 04) के अन्तर्गत महिला सशक्तिकरण हेतु रिजर्व पुलिस लाइन्स से जागरूकता रैली भी निकाली गई।साथ ही महिला सशक्तिकरण व स्वावलंबन में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया।
शनिवार को "मिशन शक्ति" के विशेष अभियान शक्ति दीदी (फेज- 04) के अन्तर्गत रिजर्व पुलिस लाइन्स से यूपी-112 के पीआरवी वाहनों तथा एम्बुलेन्स पर मिशन शक्ति अभियान, निराश्रित विधवा पेंशन योजना, जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना आदि अन्य भारत सरकार,राज्य सरकार की महिला सशक्तिकरण, रोजगार तथा सुरक्षा से संबंधित मिशन योजनाओं के पोस्टर-बैनर लगाकर महिला सशक्तिकरण हेतु जागरूकता रैली निकाली गई। इस जागरूकता रैली का शुभारंभ पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र मुरादाबाद मुनिराज जी, जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना तथा महिला जनप्रतिनिधियों व विशिष्ट महिलाओं द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। रैली अंबेडकर पार्क थाना सिविल लाइन्स से आरंभ होकर नगर क्षेत्र का भ्रमण कर पंचायत भवन सभागर पर समाप्त हुई।
समापन स्थल में जिला पंचायत सभागार में जनप्रतिनिधियों व क्षेत्र की विशिष्ट महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। रैली के दौरान महिला पुलिस अधिकारी, महिला बीट कर्मचारियों द्वारा मिशन शक्ति,नारी सशक्तिकरण से जुड़ी सभी योजनाओं के सम्बन्ध में संक्षिप्त जानकारी प्रदान करते लघु फिल्म, ध्वनि संदेश, संवाद और सूचनापरक पुस्तिकाओं के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया तथा पम्पलेट आदि का वितरण किये गए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संदीप कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया पुलिस अधीक्षक यातायात सुभाष चंद्र गंगवार व जनपद मुरादाबाद के समस्त क्षेत्राधिकारी, जनपद के समस्त महिला सुरक्षा दल तथा समस्त महिला पुलिस अधिकारी/महिला बीट आरक्षी एवं अन्य पुलिस अधीकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Oct 14 2023, 17:17