*मनीष कुमार बने बिसवा के एसडीएम, लॉयर्स एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्यों ने किया नवागत उपजिला अधिकारी का स्वागत*
आरएन सिंह
सीतापुर-मनीष कुमार बिसवा के एसडीएम बने है। नवागत उपजिला अधिकारी का स्वागत लॉयर्स एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्यों ने किया। इससे पूर्व वह महमूदाबाद में तहसीलदार व सिधौली में उप जिलाधिकारी न्याय के पद पर रहे। उन्होंने कहा बिसवा बिसवा के अधिवक्ताओं के बारे में पूर्व अधिकारियों से सुना है उन्होंने काफी सराहना की है। बार एवं बेंच दोनों के सहयोग के बिना न्याय संभव नहीं है।
उन्होंने बिसवा के बारे में जानकारी ली और कहा की रियल टाइम उद्धरण खतौनी में यदि अंश का कोई विवाद है तो उसे ठीक करने का प्रावधान है। ऐसे मामलों में जानकारी दें, जिससे त्रुटियों को दूर किया जा सके।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष प्रदेश नारायण गुप्ता आर एन सिंह, कमलेंद्र बाजपेई निर्भय मौर्य, संतोष कठेरिया, जितेंद्र मिश्रा, अनमोल कन्हैया मन्नालाल वाजपेई मौजूद थे पूर्व उपजिलाधिकारी अधिकारी प्यारेलाल मौर्य का प्रमोशन के बाद सोनभद्र स्थानांतरण हो चुका है।
Oct 14 2023, 16:52