*प्राइवेट क्लीनिक पर लगा बिजली विभाग के प्राइवेट कर्मचारी की मौत का आरोप*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गिरगिटपुर मजरा पूरनपुर पांडेसराय निवासी बिजली विभाग के प्राइवेट कर्मचारी की मौत का आरोप नगर क्षेत्र के एक प्राइवेट क्लीनिक पर लगा है। इस मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है।
जानकारी के अनुसार राम जीवन पुत्र फकीरा निवासी ग्राम गिरगिटपुर ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसका लड़का रविंद्र कुमार 30 वर्ष बिजली विभाग में मीटर रीडिंग का प्राइवेट कर्मचारी है। वह शुक्रवार को बीमार था। जिसके बाद उसे नगर की एक क्लीनिक में दवा लेने के लिए आया था, डॉक्टर ने उसे अपने यहां भर्ती कर लिया ओर उसे इंजेक्शन लगाया जिससे उसकी हालत खराब को गई।
परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने अपना क्लीनिक व मेडिकल बन्द करके रविंद कुमार को क्लीनिक के बाहर ही उसको गम्भीर हालत में छोड़ कर अपने घर चले गए, उसने जब अपने लड़के के मोबाइल पर फोन किया तो पड़ोस के किसी लड़के ने फोन उठाया और पूरी बात बताई, इसके बाद हम लोग मौके पर पहुंचे और उसको इलाज हेतु जब सीतापुर जिला अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में ग्राम गनेशपुर नेवादा के पास उसकी मौत हो गई, शनिवार को पिता रामजीवन ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर शव का पीएम कराने एवं कार्यवाही किए जाने की मांग की, पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया , कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने की मांग की है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
Oct 14 2023, 16:51