राज्य के सभी जिलों में त्योहारों के दौरान विधि- व्यवस्था की प्रशासनिक तैयारी को लेकर सीएम सोरेन ने की जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक
गिरिडीह: आज मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों यथा दशहरा, दीपावली व छठ पूजा के दौरान विधि- व्यवस्था संधारण व प्रशासनिक तैयारी को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के साथ उच्च स्तरीय बैठक हुई।
बैठक में मुख्यमंत्री ने कई अहम निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा, साफ-सफाई, बिजली-पानी, यातायात और फायर ब्रिगेड की व्यवस्था दुरुस्त रखने का दिया निर्देश। साथ ही सभी हाई मास्क और स्ट्रीट लाइट्स को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सभी उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक से कहा- सूचना तंत्र को मजबूत रखें, किसी भी प्रकार की कोई जानकारी मिलने पर तुरंत एक्शन लें। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में दुर्गा पूजा और आगामी अन्य पर्व त्यौहार शांतिपूर्वक संपन्न हों।
कहा गया कि कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई हिंसा और उपद्रव की घटना नहीं हो, इसे सभी जिलों के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक सुनिश्चित करें। इस क्रम में सारी प्रशासनिक तैयारियां समय पर सुनिश्चित कराएं।
बैठक में मुख्य सचिव, पुलिस महानिरीक्षक महोदय, माननीय मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, मुख्यमंत्री के सचिव, सभी जिलों के उपायुक्त महोदय, सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक समेत अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
Oct 14 2023, 15:21