*जनपद स्तरीय शैक्षिक युवा क्रीड़ा समारोह प्रतियोगिता में खिलाड़ी कर रहे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन*
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद।जनपद में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपद स्तरीय शैक्षिक युवा कीड़ा समारोह प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। मुरादाबाद शहर के स्टेशन रोड स्थित पारकर इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन आयोजित हुई।
प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और सभी को खेलों के प्रति जागरूकता के संदेश दिए।
बताते चलें कि बालक वर्ग की प्रतियोगिता का संयोजक आकांक्षा विद्यापीठ इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हिमांशु यादव को बनाया गया है, तो वहीं बालिका वर्ग प्रतियोगिता के लिए साहू रमेश कुमार कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य अर्चना साहू को जिम्मेदारी दी गई है, इन दोनों प्रधानाचार्ययों की निगरानी में प्रतियोगिता संपन्न कराई जा रही है। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।
आयोजकों के द्वारा जानकारी दी गई की तीन दिवसीय प्रतियोगिता में माध्यमिक विद्यालयों के साथ सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों के बच्चे भी इस बार प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं, प्रतियोगिता का समापन 14 अक्टूबर को किया जाएगा और मुरादाबाद के जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह सभी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे, इसके लिए योजना तैयार कर ली गई है।
माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा हर वर्ष खेलों के क्षेत्र में बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतियोगिता आयोजित कराई जाती है। साहू रमेश कुमार कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य अर्चना साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार खेलों के क्षेत्र में बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश पर काम किया जा रहा है, इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा विभाग की जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भी बच्चे आगे बढ़ रहे हैं।
Oct 14 2023, 14:44