/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png StreetBuzz श्री कृष्ण विद्या मंदिर के प्रांगण में रेलवे सुरक्षा बल रांची मंडल द्वारा किया गया काउंसलिंग सेसन का आयोजन Ramgarh
श्री कृष्ण विद्या मंदिर के प्रांगण में रेलवे सुरक्षा बल रांची मंडल द्वारा किया गया काउंसलिंग सेसन का आयोजन


रामगढ़: श्री कृष्ण विद्या मंदिर के प्रांगण में रेलवे सुरक्षा बल रांची मंडल के द्वारा काउंसलिंग सेसन का आयोजन किया गया,कार्यक्रम का संचालन खेल शिक्षक मनोरंजन चौधरी ने किया। जिसमें कक्षा दसवीं से लेकर बारहवीं तक के छात्र - छात्राओं ने भाग लिया। 

कार्यक्रम में रेलवे के हेल्पलाइन न० 139 की जानकारी देते हुए आर०पी० एफ० के डी. शर्मा, SI वी. के. यादव, वी. के. सिंह ASI आर० प्रमाणिक, सहायक कांस्टेबल एन के मंडल, एस के गुप्ता, अमित ठाकुर तथा सत्यानंद जी ने रेलवे सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की। उन्होंने बताया कि रेलवे में यात्रा के दौरान कोई भी समस्या आने पर 139 पर फोन करके सहायता प्राप्त की जा सकती है। यात्रा के दौरान किसी भी यात्री से खाने पीने की चीजे न लेने, पत्थर बाजी ना करने तथा जल्दबाजी न करने की सलाह दी और कहा कि ऐसा करने से दुर्घटना घट सकती है। 

रेलवे ट्रैक को पार करने के समय हमें कैसी सावधानियां बरतनी चाहिए यह भी सुरक्षा बल के आये सदस्यों के द्वारा बताया गया। यात्रा के दौरान रील्स बनाने और सेल्फी लेने के दौरान घटने वाली घटनाओ का हवाला देते हुए सावधानियां बरतने की सलाह दी। डीo शर्मा ने महिला यात्रियों के लिए रेलवे सुरक्षा बल की ओर से शुरू की गई नई सेवा 'मेरी सहेली' के विषय में भी बताया। सेसन के अंत में छात्र-छात्राओं ने प्रश्न पूछा और सुरक्षा बल की ओर से उन प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर दिया गया।

 प्राचार्य ब्रह्मानंद द्विवेदी ने रेलवे सुरक्षा बल का धन्यवाद ज्ञापन किया। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता) ने भारतीय रेलवे की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना की।

रामगढ़:प्रबंधन विभाग में नवागंतुक विद्यार्थियों द्वारा फ्रेशर डे मनाया गया


रामगढ़:- राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग में नवागंतुक विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभाग के छात्र - छात्राओं ने अपने - अपने परिचय रखे।  

कुलाधिपति बी.एन.साह ने कहा कि आपका काम आपके जीवन के एक बड़े हिस्से को भरने वाला है और वास्तव में जीवन में संतुष्ट होने का एकमात्र यही तरीका है।  

कुलपति प्रो. (डाॅ.) शुक्ला महन्ती ने व्यापार जगत में होने वाली डिजाइन के बारे में कहा की डिजाइन केवल वह नहीे है जो वह दिखता है और जैसे लगता है। डिजाइन का मतलब है, यह कैसे काम करता है। 

कुलसचिव डाॅ. निर्मल कुमार मंडल ने विद्यार्थियों को नियमित क्लास, अनुशासन एवं आधुनिक व्यापार को पारम्परिक व्यापार के आपसी समन्वय रखने पर ज़ोर दिया। 

कार्यक्रम में उपस्थित राधा गोविन्द शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट के सचिव प्रियंका कुमारी ने नव नवागंतुक विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि अनुशासनहीनता न केवल व्यक्ति को विनाश की ओर धकेलती है बल्कि समाज को भी गलत दिशा में ले जाती हैं। अतः हमारे जीवन में अनुशासन का बड़ा महत्व हैं। 

मौके पर वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डाॅ. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डाॅ. अशोक कुमार, सहायक परीक्षा नियंत्रक डाॅ. रश्मि, समिति के सदस्य अजय कुमार, एवं विभिन्न विभागों के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, व्याख्यातागण एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित थें।

रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के आजसू के सोशल मीडिया प्रभारी की हुई बैठक, सोशल मीडिया के महत्व और उपयोगिता की दी गयी जानकारी


रामगढ़:आजसू पार्टी जिला कार्यालय में रामगढ़ विधानसभा के अंतर्गत जितने भी सोशल मीडिया के प्रभारी हैं सभी का बैठक रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष दिलीप दांगी शामिल हुए बैठक की अध्यक्षता जिला सोशल मीडिया प्रभारी करण कुमार महतो एवं संचालन सतीश आर्यन किया बैठक का मुख्य उद्देश्य युवाओं को संगठित करने एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की जानकारी दिया गया ।

सोशल मीडिया में अपनी बातों को कैसे रखना है ,रामगढ़ विधायक के कार्यों को जन-जन तक कैसे पहुंचा जाए इस विषय में चर्चा किया गया । 

फिलहाल रामगढ़ विधानसभा में विधायक सुनीता चौधरी के द्वारा विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है एवं सभी गांव में स्ट्रीट लाइट लगाया जा रहा है पुनः विकास की गति को स्थापित किया जा रहा है इसीलिए सभी को जानकारी मुहैया कराना होगा जन-जन तक अपनी कार्यों को पहुंचना होगा इस बैठक में था

इस बैठक में रूपेश महथा,मनोज कुमार महतो, करण बिजेंद्र, संदीप सेंटी आर्यन , प्रवीण कुमार, दीपेन टाइगर, लोकनाथ महतो , प्रभात उपाध्याय, राहुल अयान, देवेश बादल, एवम अन्य सोशल मीडिया के सक्रिय प्रभारी उपस्थित थे।

रामगढ़:झारखण्डी भाषा खतियान संघर्ष समिति पतरातु प्रखंड कोर कमेटी का बैठक,जयराम महतो के कार्यक्रम लेने का लिया गया निर्णय

रामगढ़:झारखण्डी भाषा खतियान संघर्ष समिति पतरातु प्रखंड कोर कमेटी का बैठक पतरातु प्रखंड के कुरसे में रखी गई। इस बैठक की अध्यक्षता बैजनाथ महतो तथा संचालन राजेंद्र बेदिया ने किया।

बैठक में कहा की लक्ष्मी टाकीज ग्राउंड भुरकुंडा तथा पालू पंचायत के तेतरिया टांड़ पालू जो बड़का गांव विधान सभा के अंतर्गत आता है ,ये दोनों जगह टाइगर जयराम महतो के कार्यक्रम लेने पर विचार किया गया ।

वक्ताओ ने कहा कि जिनका भी कोर कमेटी में नाम नही है, उसे निराश होने की जरूरत नहीं है, संगठन सभी को लेकर आगे बढ़ेगी । प्रत्येक प्रखंड में प्रभारी नियुक्त कर काम करने की जरूरत है।महिला संगठन तथा सभी समुदाय के लोगों को संगठन में जोड़ने में जोर दिया गया।

पतरातु प्रखंड के 42 पंचायत और 09 वार्ड में संगठन को मजबूत करने की जरुरत है।JBKSS के केंद्रीय अध्यक्ष टाईगर जयराम महतो आज के समय में एक व्यक्ति नही एक विचार है। शोषित, पीड़ित, वंचित, गरीब, दबे कुचले,मध्यम वर्ग के लोगों की आवाज हैं। सभी को इनके विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने की जरूरत है। इस बैठक में मुख्य रूप से गिरी शंकर महतो,राजेंद्र बेदिया, सुरेंद्र महतो,जिला मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो , रविन्द्र कुमार महतो, शुभान अंसारी,MD नौसद, सुलेंद्र महतो, राजेश कुमार, राजदीप कुमार, अंजन कुमार महतो, मनोरंजन महतो, बिक्की बेदिया, दीपक महतो,सकल दीप महतो, बरामदेव महतो, विश्वनाथ मुंडा के अलावा दर्जनों लोग उपस्थिति थे।

पीवीयूएन लिमिटेड ने एपेक्स इंडिया का एचआर उत्कृष्टता पुरस्कार जीता


पीवीयूएन लिमिटेड ने उदयपुर में आयोजित कार्यक्रम में एपेक्स इंडिया का एचआर उत्कृष्टता पुरस्कार जीता। 

यह पुरस्कार माननीय संसद सदस्य (भारत सरकार) द्वारा प्रदान किया गया। मनोज तिवारी- प्रसिद्ध गायक और अभिनेता, डॉ. अवनीश सिंह, महानिदेशक (सेवानिवृत्त), डीजीएफएएसएलआई, श्रम और रोजगार मंत्रालय, (भारत सरकार) के साथ। 

यह पुरस्कार उदयपुर में सम्मेलन में परषोतम लाल, डीजीएम (एचआर) द्वारा प्राप्त किया गया।

हजारीबाग: सांसद जयंत सिन्हा ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 35 करोड़ 59 लाख रुपए की लागत से किया विभिन्न सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास

हज़ारीबाग: सांसद जयंत सिन्हा द्वारा हजारीबाग लोकसभा में विकास कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बड़े उत्साह और उत्सव के साथ, कई महत्वपूर्ण सड़कों का शिलान्यास किया गया। इन परियोजनाओं के लिए 35 करोड़ 59 लाख रुपए का निवेश किया गया है, जिसके तहत 48.25 किमी की सड़कों का निर्माण किया जाएगा, जो क्षेत्र के विकास को नई गति प्रदान करेगा। यह परियोजनाएं जनसाधारण के जीवन को सुविधाजनक बनाने और क्षेत्र की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का प्रयास करेंगी।

सांसद जयंत सिन्हा के अनुशंसा पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बड़कागांव विधानसभा के पतरातू प्रखंड के विभिन्न महत्वपूर्ण सड़क, जिसमें रशियन हॉस्टल पतरातू से लेकर साही टॉड होते हुए मध्य विद्यालय टेरपा तक लम्बाई 5.70 किलोमीटर लागत 4 करोड़ 93 लाख दूसरा डुडगी से सांकी भाया महसमोहना कडरू बारीडीह पथ की लंबाई 9.50 किलोमीटर लागत 6 करोड़ 81 लाख तीसरा ग्राम लबगा से जयनगर होते हुए सौंदा बस्ती तक लम्बाई 7.80 किलोमीटर लागत 4 करोड़ 60 लाख तीन पथों के निर्माण होने से पतरातू प्रखंड में ग्रामीण जनता को पतरातू प्रखंड मुख्यालय एवं पतरातू में बन रहे एनटीपीसी का मेगा पावर प्लांट में काम कर रहे मजदूरों को आने-जाने में सुविधा होगी और 25 से 30 हजार आबादी को एक अच्छी और एक सुंदर सड़क का लाभ उठा पाएंगे।

इन सड़कों के अतिरिक्त सांसद जयंत सिन्हा ने क्षेत्रवासियों की सुविधा पर ध्यान केंद्रित करते हुए रामगढ़ विधानसभा के गोला में भी सड़कों का शिलान्यास किया, जिसमें 6 करोड़ 6 लाख की लागत से हुप्पू दशरथ चौक से बंदा तक 7.34 किमी की सड़क, जिससे क्षेत्र के व्यापारों को फायदा होगा। 4 करोड़ 12 लाख की लागत से कुसेटगढ़ा से सुतरी तक 5.33 किमी की सड़क, जिससे जनसाधारण को सड़क परिवहन की सुविधा मिलेगी। 5 करोड़ 51 लाख की लागत से जोभिया से खैराजारा, हेसापोड़ा होते हुए रजरप्पा मंदिर तक 7.21 किमी की सड़क, जिससे क्षेत्रवासियों को धार्मिक स्थलों तक आसान पहुंच मिलेगी एवं दुलमी प्रखंड में 3 करोड़ 56 लाख की लागत से एमआरएल-12 से बयांग तक 5.37 किमी की सड़क।

शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि जनता तक हम हर बुनियादी सुविधा पहुंचाएंगे। यह मोदी सरकार है जो पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक सुविधाएं पहुंचा रही है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना उन्हीं परियोजनाओं का ही एक अहम हिस्सा है।

इसके साथ ही सांसद जयंत सिन्हा ने हजारीबाग लोकसभा में विभिन्न पंचायतों में जनसंवाद कर जनता की समस्याओं के निवारण के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए मैं सदैव प्रयासरत रहता हूं। जनता के सहयोग से हम क्षेत्र के बहुमुखी विकास के लिए निरंतर कार्यरत हैं।कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि प्रकाश मिश्रा नारायण चंद्र भौमिक सुमन सिंह देवेंद्र सिंह आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे

रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज (आरईसी) के "इंस्टीट्यूट इनोवेशन काउंसिल" द्वारा "अमृत कलश यात्रा" का किया गया आयोजन


रामगढ़:- झारखंड सरकार द्वारा स्थापित और पीपीपी के तहत टेक्नो इंडिया द्वारा संचालित रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज (आरईसी) के "इंस्टीट्यूट इनोवेशन काउंसिल" द्वारा "अमृत कलश यात्रा" का  आयोजन किया गया।

 कार्यक्रम शाम 4 बजे एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ और शाम 6.30 बजे समाप्त हुआ। डॉ शरबानी रॉय, आरईसी की प्रिंसिपल, ने बताया कि केंद्र सरकार के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अनुरूप हमारे संस्थान के छात्रों ने अमृत कलश यात्रा में भाग लिया।डॉ नजमुल इस्लाम, आरईसी के वाइस प्रिंसिपल, ने कहा कि हमारे छात्रों की अमृत कलश यात्रा देशभक्ति, एकता और भक्ति का प्रतीक है। 

हम हमेशा यह सुनिश्चित करने का प्रयास करते हैं कि हमारे छात्र हमारे देश की प्रगति में योगदान दें उत्तम विश्वास, इस कार्यक्रम के समन्वयक ने कहा कि इस कार्यक्रम में लगभग 100 छात्रों ने भाग लिया और आसपास के गांवों में 2 से 3 किलोमीटर की अमृत कलश रैली का आयोजन किया गया। 

कमाल अहमद,प्रथम वर्ष के इंडक्शन प्रोग्राम के समन्वयक ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करने का प्रयास करते हैं कि छात्र हमेशा राष्ट्र के संपर्क में रहें।

इस कार्यक्रम में उपस्थित संकाय सदस्य हैं, डॉ. आशीष नारायण, अभिषेक मुखर्जी, पल्लब दास, सप्तर्षि मुखर्जी, अरुणाभा दत्ता, श्री विशाल कुमार साव, आकाश कुमार, देव कुमार चटर्जी, शुभंकर सामंत, श्री नीलेश कुमार, आशिम कुमार महतो, डॉ बागेश बिहारी, श्रेयोशी भट्टाचार्य, कोमल कुमारी , रूपम कुमार पाल, डॉ. शिव कुमार, डॉ प्रशांतो सरकार, पिनाकी रंजन दास, राजीव रंजन, श्री सोरिफुल इस्लाम, डॉ चंदन राज, सुदेशना बेरा आदि थे।

किसानों को क्षतिग्रस्त फसल का मुआवजा अविलंब दे तथा प्रदूषण पर रोक लगाए भारतमाला परियोजन


 अन्यथा आजसू पार्टी आंदोलन को बाध्य होगी।

रामगढ़:- आजसू पार्टी दुलमी प्रखंड कमिटी की आवश्यक बैठक कुल्ही स्थित पार्टी कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार के अध्यक्षता में हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो एवं विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष राजकिशोर महतो, मुखिया प्रतिनिधि रामकिशुन भोगता एवं पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अनिल तुरी उपस्थित रहे।

बैठक में भारतमाला परियोजन बोकारो से राँची निर्माण कार्य में हो रहे प्रदूषण, दुर्घटना एवं ओवरलोडिंग फ्लाई ऐश ढुलाई के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही अंचलाधिकारी दुलमी एवं भारतमाला परियोजना के पदाधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर सभी विषयों से अवगत कराते हुए जल्द निराकरण करने का आग्रह किया।

ज्ञापन के माध्यम से बताया कि भारतमाला परियोजना (ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे) बोकारो से राँची भाया दुलमी प्रखण्ड (पोटमदगा, बेयांग, कूल्ही, पुत्रिडीह) के निर्माण कार्य में भारी लापरवाही बरती जा रही है। ओवर लोड हाइवा से फ्लाई ऐश (छाई) ढुलाई हो रहा है और बिना सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखे दुलमी प्रखंड क्षेत्र में गिराया जा रहा है। जिससे बारिश होने के वजह से सारा छाई खेतों में बह के जाने से खेत प्रदूषित हो रहा है। साथ ही भारी संख्या में किसानों का फसल नष्ट होने के कगार पर है। 

ओवर लोड ढुलाई के वजह से आए दिन वायु प्रदूषण के साथ सड़क दुर्घटना में भी इजाफा हुई है। छाई उड़ने से वन्य जीवों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। आस पास निवास कर रहे ग्रामीणों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। इसे अविलंब रोका जाय और नुकसान हुए फसल का मुआवजा देने के पश्चात कार्य किया जाय। तथा फ्लाई ऐश पर भी रोक लगाया जाय जिससे आम जनमानस को कोई दिक्कत ना हो और पर्यावरण भी प्रदूषित नही हो। तथा स्थानीयों के रोजगार मुहैया कराया जाय अन्यथा आजसू पार्टी आंदोलन को बाध्य होगी।

 इस अवसर पर वरिष्ठ नेता प्रकाश महली, जिला उपाध्यक्ष दिलीप कुमार महतो, जिला सह सचिव बालकृष्ण ओहदार, किसान महासभा के प्रखण्ड अध्यक्ष गंगेश महतो, मीडिया प्रभारी सीडी महतो, देवधारी महतो, शिवचरण महतो, देवेंद्र महतो, मनोज महतो, रामबृक्ष महतो, राजेश महतो, अनुलाल गंझु,रवि रतन महतो, उमेश प्रजापति, आकाश कुमार, दीपक कुमार, छोटेलाल महतो, अविनाश कुमार, संतोष कुमार, जितेंद्र कुमार, विवेक कुमार, अभय कुमार, गुणी करमाली, सुधीर कुमार महतो सहित अन्य भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

आवासीय जाति आय व अन्य ज़मीन संबंधित कार्य को लेकर बार बार अंचल का चक्कर लगाने वाले प्रथा को खत्म करें :-सुधीर मंगलेश


रामगढ़: दुलमी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश के नेतृत्व में बीस सदस्यों ने नये दुलमी अंचल अधिकारी नन्हें पौंधा भेंट कर स्वागत किया।

दुलमी प्रखंड के नए अंचल अधिकारी मदन मोहन ने बीते दिनों अपना पद भार ग्रहण कर लिया। दुलमी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश के नेतृत्व में बीस सूत्री सदस्यों ने पौंधा भेंट कर स्वागत किया। 

इस दौरान बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश ने कहा कि ने अंचल कार्यालय मे चल रही गड़बडियों से अवगत कराया। कि अंचल कार्यालय के कर्मियों की मनमानी रवैये के कारण आम जनता को मोटेसन, राशिद कटवाने, जाति, आवासीय, आय, जन्म प्रमाण पत्र बनवाने मे काफी परेशानी हो रही है। साथ ही आम जनों का काम पारदर्शिता के साथ हो व ओर कोई भी काम को लेकर आम लोगों को अंचल कार्यालय का चक्कर ना कटाए।

हम सभी आशा करते हैं कि आप के कार्यकाल में जनता की समस्या का समाधान तेजी से होंगी‌। इस पर अंचल अधिकारी ने भी भरोसा दिलवाया है कि जनता की समस्या का समाधान करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।

 जनता को किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या हो तो वे हमसे संपर्क करें। मैं हर संभव समस्या का समाधान करने का प्रयास करूँगा। साथ अब जाती आवासीय आय प्रमाण पत्र व अन्य ज़मीन संबंधित कार्य को लेकर बार बार अंचल कार्यालय का चक्कर लगाने वाले प्रथा को खत्म करेंगे।

 मौके पर बीस सूत्री सदस्य दिलीप शर्मा परमानंद सिंह मदन नायक संतबिलास करमाली व युगल किशोर महतो ठाकुरदास महतो करमू महतो नौशाद अंसारी रमेश प्रजापति उतम कुमार बबलू कुमार शुभम कुमार आदि थे।

रामगढ़: जितिया परब मतलब जीव तिहा सुधीर मंगलेश

रामगढ़: दुलमी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश ने कहा कि जितिआ परब भारत के कई राज्यों में मनाया जाता है लेकिन छोटनागपुर पठार मे बसे कुछ राज्यों जैसे झारखंड ,बंगाल एवं उड़ीसा में जितिआ परब की धूम कुछ अलग ही रहती हैं।

चाँद के अनुसार यह परब भाद्र माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। जितिआ नामकरण के पीछे एक युक्ति है जीति+आ अर्थात जीत कर आना। बिहा के पश्चात कन्या जब मायके में जाती है तो कन्या के मां बाप की मंशा होती है कि मेरी पुत्री ससुराल से कब जीतकर मेरी आंगन में आएगी।

कहने का तात्पर्य है की कन्या जब तक ससुराल में वंशवृद्धि अर्थात संतानोत्पत्ति नहीं कर पाती है, तब तक वह ससुराल में हारी हुई मानी जाती है, क्योंकि समाजिक नियमानुसार यदि कोई कन्या का संतानोत्पत्ति लंबे समय तक नहीं होती है, तो उसके विकल्प में उसके पति दूसरे को बिहा कर लाता है और ऐसी स्थिति में अधिकतर जगहों मैं उसके साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है।

यहां तक की कभी-कभार उसे झगड़ा झंझट से बचने के लिए मायके में ही रहना पड़ता है। तब कन्या के माता पिता को काफी दुख होता है और वह बेटी से कहता है की आज तुम ससुराल में हार गई।

यहीं पर जो कन्या संतानोत्पत्ति कर मायके आती है तो उसे कहा जाता है तुम जीत कर आई है अब तुम जितिआ मां अर्थात जीव सृजनकारी प्रकृति महाशक्ति की तुम परब करो और अपनी संतानों की वंशवृद्धि यशवृद्धि कर्मवृद्धि व धनवृद्धि आदि की कामना करो।

इस परब में जो भी खर्च या लागत आएगी सारा मैं यानी कन्या के पिताजी वहन करेंगे यह कहकर जितिआ परब करने की प्रेरणा देते है।

परब के कुछ दिन पहले से ही घर की झाटाई पताई शुरू कि जाती है। इसके बाद संजोत के दिन आंगन की लीपापोती कर नाई से नाखुन काटवाति है फिर तालाब, नदी आदि के किनारे मिट्टी का घड़ा लेकर जाती है उसमें झिंगा पता,दतइन,हलदी, चना, कुरथी ,मूंग के बीजों के साथ खिरा आदि होता है।मुँह धोने के समय चालह सियार को दइतन पानी देकर नेहर करती है -

ले चालह सिआर दतइन पानि मुँह धआ ,स्नान करि संजअत करा

आर हामरा केउअ मुंँह धउआआ आर जितिआ परब कर संजअत कराउआ । इसके बाद घर आकर भूतपिढ़ा में धूप देती है और नियम पूर्वक भीतर घर में आँकुर चुका को रखती है।

अगले दिन आष्टमी में दिनभर उपवास कर शाम के समय झींगा पत्ता दतइन लेकर नदी या तलाब में जाती है फिर चालह सियार को सेंउरन कर झिंगा पता दतइन देती है और नहान कर एक खिरा बहाती है अर्थात मातृत्व शक्ति का वह गुण जो काम में नहीं आया है उसे वह आती है। फिर घर आकर नया कपड़ा पहनकर जितिया ससटि माँ के सेंउरन के लिए तैयार होती है। प्रायः हर गुस्टि में डाल गाड़ी जाती है जहां सभी महिलाएं एकत्रित होकर सेउरन करती हैं।

जितिया परब के सेंउरन में मुख्य रूप से 9 प्रकार के पेड़ पौधे/वस्तु का चयन किया गया है-

1) ईख (3या5)- यह मातृशक्ति का प्रतिक है। इसके हार गांठ में सृजनकारी क्षमता है। अतः इससे कामना की जाती है की मेरी पुत्री पुत्र का वंश वृद्धि में कभी भी कमी ना हो।

2) बड़ टहनी- इसमें मातृत्व शक्ति के साथ साथ पुत्र की दीर्घायु की कामना की जाती है।

3) भेलुआ टहनी- इसमें पुत्र पुत्री की अशुभ लक्षण नष्ट होने की कामना की जाती है।

4) बेलनदड़ि घास- इसके हर भाग में पोषक तत्व यानी दूध पाया जाता है इसलिए इससे पोषक तत्व की कमी ना हो कि कामना की जाती है।

5) पाकइड़/पिपल टहनी- शीतलता के प्रतीक के रूप में।

6) चिडचिटि- अपनी पहचान/गुण दूसरों को देने मे।

7) धान पौधा- वंश वृद्धि एवं पोषण में सहायता प्रदान करना।

8) आकंद टहनी-पोषक तत्व के प्रतीक गुण का समावेश ।

9)घर मुहनी- मूल तत्व के प्राप्ति की प्रतीक।

इन 9 चीजों को एक साथ मिलाकर गुस्टि के पुराना आंगन में तांबा, दूब घास, काटी, हरतकी आदि देकर गढ़्ढा में गाड़ा जाता है। इसके बाद सभी व्रती विधिपूर्वक सेउरन करती है और इनके सृजन कारी व सृजन में सहयोग करने वाले तत्व की सेंउरन कर उसे उसके गुणों की प्राप्ति की कामना अपने पुत्र पुत्रियों के लिए करती है। ताकि उसके वंश में किसी भी चीज का कमी ना हो।सेंउरन के पश्चात रात भर नाच गा कर जितिया डाल को जगाया जाता है, फिर सुबह विधि पूर्वक उसे उठाकर नदी या तलाब में ले जाकर फूल आदि को भाषाया जाता है और ईख को लाकर बच्चों के बीच भग के रुप में वितरण किया जाता है। व्रती सब नहा धो के परब का भोग बनाती है। फिर चालह सिआर को भग देने के पश्चात भोग का वितरण वैसे घर में करती है जहां यह परब नहीं चलता है इसके बाद पारण करती है।

परब के संजोत या उपवास के दिन कोई व्यक्ति उस गुस्टि का मर जाता है तो इस परब को रखने के लिए भेगना के यहां आँकुर देने की भी प्रचलन है। वह इस परब को रख देता है, फिर वह अगले वर्ष विधि पूर्वक वापस कर देता है। यदि अंकुर थकने से लेकर डालने तक कोई मर जाता है तो परब चला जाता है और फिर यदि उस गुष्टी में बच्चा, बछड़ा या बकरी का जन्म संजोत या उपवास के दिन होता है तो यह परब पुनःआ जाता है। इस पर्व में अमावस्या के पूर्व तक संगे संबंधियों के यहां आँकुर पीठा देने का भी विधान है।