/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png StreetBuzz *सुलतानपुर,थाना गोसाईगंज क्षेत्र के मधुवन में तुलसी राम निषाद की धारदार हथियार से हत्या* sultanpur
*सुलतानपुर,थाना गोसाईगंज क्षेत्र के मधुवन में तुलसी राम निषाद की धारदार हथियार से हत्या*

सुल्तानपुर,बीती रात गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मधुबन गांव में युवक की हत्या से फैली सनसनी अज्ञात कारणों से युवक की धारदार हथियार से की गई हत्या। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी।
गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मधुबन गांव का मामला। मृतक का नाम तुलसी राम निषाद बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची फोरेंसिस टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी सहायता करने में मौजूद।
*बिना जाति और कौम पूछे सबकी करती हूं मदद : सांसद*

*पीएम ने महिला आरक्षण के रूप में आधी आबादी को दिया सशक्त हथियार : सांसद*

*सांसद ने दुबेपुर ब्लॉक मुख्यालय पर लगाई चौपाल समस्याओं को किया निस्तारित*

सुल्तानपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने संसदीय क्षेत्र दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को लंभुआ नगर पंचायत में स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज परिसर में नारी शक्ति वंदन सम्मेलन में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी जागरूकता व एकजुटता से आपको अपने अधिकार मिलते जा रहे है।उन्होंने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में सशक्तिकरण की प्रतीक बनी हुई है।महिलाओं ने अपने घर को चलाने के साथ सामाजिक जिम्मेदारियों को भी संभाल लिया है। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह के माध्यम से लंभुआ क्षेत्र में ही महिलाओं ने मोमबत्ती अगरबत्ती का उत्पादन शुरू कर दिया है।उन्होंने बताया कि महिलाओं को प्रशिक्षण देने के लिए मुंबई से एक प्रशिक्षक को बुलाया गया है। सांसद श्रीमती गांधी ने इसके पूर्व दुबेपुर विकासखंड मुख्यालय पर लगाए गए जन चौपाल कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डिंपल सिंह की मौजूजगी में बड़ी संख्या में फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उसका त्वरित निस्तारण किया।श्रीमती गांधी ने चौपाल में दूबेपुर गांव के जयचंद की शिकायत पर कि विभाग के लोग विजली कनेक्शन के लिए 2 हजार की जगह 4 हजार मांग रहे है उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाकर तत्काल कनेक्शन देने के लिए निर्देशित किया। वही लाखीपुर के लोगों ने ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने,भांई के अशोक कुमार ने जर्जर तार बदलवाने व हरिहरपुर प्रधान आयसा हिना खान ने ग्राम में विद्युतीकरण के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर सांसद ने संबंधित विभाग को समस्या को तत्काल निस्तारण के लिए निर्देशित किया।ग्राम पंचायत निगोलिया में सड़क व नाली निर्माण से संबंधित समस्या का निदान मौके पर कराया गया।वही दिखौली के बृजेश कुमार सिंह के बेटे के एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए 25 लाख का एजूकेशन लोन के लिए एलडीएम को निर्देशित किया।श्रीमती गांधी ने कहा 3 हजार दिव्यांगों और 18 सौ अल्पसंख्यक आवास बनाए जाने हैं। उन्होंने कहा 40% से ऊपर जो भी दिव्यांग है वह आवास के लिए आवेदन कर सकते हैं।श्रीमती गांधी ने कहा बिना जाति और कौम पूछे सबकी मदद करना मेरी प्राथमिकता है।उन्होंने कहा सुल्तानपुर मेरा घर और परिवार है।मैं सबको खुशहाल देखना चाहती हूं।पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्रीमती गांधी ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री ने महिला आरक्षण के रूप में आधी आबादी को सशक्त हथियार दिया है। जिससे वह सामाजिक एवं राजनीतिक भागीदारी के माध्यम से स्वयं को सशक्त करने में सहायक होगी। श्रीमती गांधी ने कहा कि नारी सुरक्षा के लिए बने अधिनियमों के कारण नारी उत्पीड़न के मामलों में व्यापक स्तर पर कमी आई है। कार्यक्रम की विशीष्ट अतिथि वीणा पाण्डे ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नौ वर्ष के कार्यकाल में महिलाएं हर क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रही है।विपक्षी भ्रामक प्रचार फैला रहा हैं।परिसीमन के बाद बड़ी संख्या में महिलाएं राजनीतिक क्षेत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगी। इस दौरान उत्कृष्ट काम करने वाली 11 महिलाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को कार्यक्रम अध्यक्षा मंजू मदन प्रोफेसर संजय गांधी पीजी कॉलेज चौकिया, जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रेखा निषाद ने संबोधित किया।

संचालन जिला उपाध्यक्ष डाॅ प्रीति प्रकाश ने किया।इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, शशीकांत पाण्डे,कृपाशंकर मिश्रा,जगदीश चौरसिया,जया सिंह,रागिनी मिश्र,मधु अग्रहरि,रेनू सिंह,ब्लॉक प्रमुख सुषमा जायसवाल,राजेंद्र वर्मा,कुंवर बहादुर सिंह,सुजीत सिंह,संजय सरोज समेत बड़ी संख्या में महिलाए उपस्थित रही।
*गंभीर बीमारी के कारण नहीं कर सकी सुल्तानपुर का दौरा : मेनका*
सुल्तानपुर,दिवंगत डॉक्टर के परिजनों से मिलकर सुल्तानपुर पहुंची सांसद मेनका संजय गांधी ने शास्त्रीनगर आवास पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा में संबोधन के उपरांत बताया।
*हत्या आरोपी किसी भी हाल में नही होगे रिहा : मेनका*
*सांसद ने डॉक्टर की पत्नी को हर संभव मदद का दिया भरोसा* *सांसद ने डाक्टर की पत्नी को नौकरी का दिया आश्वासन* सुल्तानपुर,डॉ घनश्याम तिवारी के परिजनों को सांत्वना देने दिल्ली से सीधे सुखौली गांव पहुंची सांसद मेनका गांधी।
*छापेमारी के दौरान मिले सैकड़ों फर्जी नये पुराने विद्युत मीटर व सेलिंग बुक,मीटर रोल,बिच्छेदन रशीदें*

सुल्तानपुर के कोतवाली कादीपुर अन्तर्गत तवक्कलपुर (सूरापुर) आनलाइन विद्युत विल जमा केन्द्र पर गुरुवार को करीब तीन बजे विजिलेंस टीम के साथ विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों ने सूरापुर बाजार में आनलाइन विद्युत विल जमा केन्द्र पर छापेमारी कर बड़ी संख्या में विद्युत मीटर,सीलिंग बुक, विच्छेदन रशीद,मीटर रोल आदि बरामद किए गए।
अधीक्षण अभियंता राकेश प्रसाद ने बताया कि सूरापुर में कादीपुर रोड पर स्थित आनलाइन विद्युत विल जमा केन्द्र पर छापेमारी कर  सिंगल फेज, थ्री फेज नये व पुराने मीटर,सीलिंग बुक,विच्छेदन रशीद, मीटर रोल, व मीटर सीलिंग प्लास्टिक, सौभाग्य की सीलिंग व मीटर की मशीनें आदि पकड़ी गई हैं। जहां टोटल 102 मीटर प्राप्त हुए हैं।
जिसमें 51 मीटर सिंगल फेस तथा 44 मीटर 3 फेस के प्राप्त हुए तथा 7 पुराने मीटर खेतों में फेंके हुए भी मिले हैं।जिससे राजस्व की हानि व उपभोक्ताओं को क्षति पहुंचाई जा रही थी। उन्होंने बताया कि कादीपुर में तहरीर देकर विधिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ आनलाइन *विद्युत विल जमा केन्द्र संचालक राम आसरे यादव ने बताया कि पकड़ा गया सामान विद्युत सब स्टेशन सूरापुर पर नियुक्त पूर्व जेई उत्कल सिंह का है*।

इस दौरान अधिशाषी अभियंता चन्द्र प्रकाश विन्दु ,उपखंड अधिकारी राजकुमार यादव, आशीष सिंह तोमर,अवर अभियंता विद्युत उपकेन्द्र सूरापुर करौदीकला( जे.ई. )एफ्तेखार आदिल, अधिशाषी अभियंता मीटर आशीष सिंह, टीजीटू समीर वर्मा,उमाकर यादव,जेएमटी मीटर इंद्रजीत पाल आदि सहित विजिलेंस टीम के साथ चौकी प्रभारी विनय कुमार सिंह मौजूद रहे।
मृतक डॉक्टर घनश्याम तिवारी के परिजनों से सांसद मेनका गांधी ने की मुलाकात*

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद मेनका गांधी आज अपने संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर पहुंची। इस दौरान उन्होंने मृतक डॉक्टर घनश्याम तिवारी के परिजनों से मुलाकात की। सांसद मेनका गांधी को सामने देख मृतक डॉक्टर की पत्नी का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सांसद मेनका गांधी को जमकर खरी खोटी सुनाई। दरअसल लंभुआ थाना क्षेत्र के सखौली गांव के रहने वाले डॉक्टर घनश्याम तिवारी की बीते 23 सितंबर को नगर कोतवाली के नरायनपुर गांव में पीट पीट कर निर्मम हत्या कर दी गई थी इस मामले में हत्यारोपी अजय नारायण सिंह को पुलिस ने दो दिनों पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि उनके पिता जगदीश सिंह और चचेरे भाई विजय नारायण सिंह को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी थी। वही आज सांसद मेनका गांधी मृतक परिजनों से मुलाकात करने के लिए सखौली गांव पहुंची हुई थी।
इस दौरान सांसद मेनका गांधी को सामने देख मृतक डॉक्टर की पत्नी निशा का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सांसद मेनका गांधी को जमकर खरी खोटी सुनाई। निशा ने आरोप लगाया कि स्थानीय प्रशासन आरोपियों से मिला हुआ है। उन्होंने साफ कहा की अजय नारायण की गिरफ्तारी नाटकीय ढंग से की गई। इसके साथ शासन द्वारा दी गई 10 लाख की सहायता राशि को निशा ने लौटाने की बात कही।वहीं शासन द्वारा दी जाने वाली 6 हजार की नौकरी भी न करने की बात निशा द्वारा कही गई। वहीं मुलाकात के बाद मीडिया से रूबरू हुई सांसद मेनका गांधी के कहा कि मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं। घटना जल्द की है लिहाजा परिवार का गुस्सा जायज है। उन्होंने कहा की वे पीड़ित परिवार के साथ है। वही सीबीआई जांच की बात को मेनका ने अपने हिसाब से खारिज कर दिया।
*मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आगामी मिशन शक्ति के विशेष अभियान फेज 4 की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक हुई आयोजित।*
             सुलतानपुर शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु आगामी शारदीय नवरात्रि के पर्व पर मिशन शक्ति के विशेष अभियान फेज 04 की तैयारियों के सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित विभागों के साथ विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, ग्राम विकास विभाग, पंचायतीराज विभाग, नगर विकास विभाग, युवा कल्याण विभाग, महिला कल्याण विभाग, संस्कृति एवं सूचना विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
       उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को मिशन शक्ति के विशेष अभियान के अन्तर्गत आगामी दिनांक 14 अक्तूबर को प्रातः 8ः30 बजे से एक-डेढ़ घण्टा के लिये जनपद मुख्यालयों में चार पहिया और दो पहिया वाहनों से जन जागरूकता हेतु महिला सशक्तिकरण रैली निकालने की तैयारियों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने महिला कल्याण विभाग, युवा कल्याण विभाग, समस्त शिक्षा विभाग को अपने-अपने विभागों के कार्यक्रम ससमय सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभी विभाग शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में सभी आवश्यक तैयारियां समय से पहले पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि महिला केन्द्रित जनकल्याणकारी योजनाओं का पोस्टर, बैनर के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाय। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि सभी स्कूल, काॅलेज में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं, नुक्कड़ नाटक सहित अन्य कार्यक्रम निर्धारित तिथि को आयोजित किये जाय। इसी प्रकार पुलिस विभाग, ग्राम विकास विभाग, राजस्व विभाग, चिकित्सा विभाग, महिला कल्याण विभाग, युवा कल्याण विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा निर्धारित दिवसों में मिशन शक्ति से सम्बन्धित कार्यक्रम आयोजित किये जाय।
         
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 ओ0पी0 चैधरी, उप जिलाधिकारी संजीव कुमार, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी, डीसी मनरेगा अनवर शेख, समाज कल्याण अधिकारी अमित सिंह, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 धीरेन्द्र कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका श्यामेन्द्र मोहन, जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0 वर्मा, सह जिला विद्यालय निरीक्षक जटाशंकर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। 
*डीएम के आदेश पर कार्रवाई,सौराई गांव में पशु आश्रय स्थल पर मृत गोवंश को रस्सी से बांधकर ट्रैक्टर से खींचने में ग्राम विकास अधिकारी निलंबित*
सुलतानपुर,विकास खण्ड भदैंया के सौराई गांव में पशु आश्रय स्थल पर मृत गोवंश को रस्सी से बांधकर ट्रैक्टर से खींचने में ग्राम विकास अधिकारी नीतेश सिंह को निलंबित कर दिया गया है। ग्राम प्रधान को दोबारा नोटिस जारी की गई है।

विभागीय जांच एडीओ पंचायत कादीपुर सौंपी गई है। मामले में ग्राम प्रधान को फिर कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। प्रधान को 15 दिनों के भीतर डीपीआरओ कार्यालय में स्पष्टीकरण देना है। जवाब से संतुष्ट न होने पर ग्राम प्रधान के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है।

वही डीपीआओ अभिषेक शुक्ल ने बताया कि डीएम के आदेश पर कार्रवाई की गई है।
*सौराई गांव में पशु आश्रय स्थल पर मृत गोवंश को रस्सी से बांधकर ट्रैक्टर से खींचने में ग्राम विकास अधिकारी नीतेश सिंह को निलंबित*
सुलतानपुर,विकास खण्ड भदैंया के सौराई गांव में पशु आश्रय स्थल पर मृत गोवंश को रस्सी से बांधकर ट्रैक्टर से खींचने में ग्राम विकास अधिकारी नीतेश सिंह को निलंबित कर दिया गया है। ग्राम प्रधान को दोबारा नोटिस जारी की गई है।
*खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का आयोजन*

*माटीकला क्षेत्र में उद्यमिता विकास और नवाचार की सम्भावनाओं की जानकारी प्रदान करने हेतु एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।*

     सुलतानपुर 11 अक्टूबर/खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं माटीकला क्षेत्र में उद्यमिता विकास और नवाचार की सम्भावनाओं की जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला ग्रामोद्योग कार्यालय के तत्वाधान में जिला मुख्यालय पर किया गया।
             
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम समन्वयक आशुतोष मिश्र ने 09 उद्यमियों को विभागीय सहायता से प्रदान किये जा रहे बैंक ऋण एवं उद्यम स्थापना के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी प्रदान की।
     
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राम सुरेश यादव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में उद्यमिता एवं नवाचार को बढ़ावा देने के लिए ग्रामोद्योग योजनाएं महत्वपूर्ण कड़ी है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा ऋण वितरण योजनाओं के अतिरिक्त टूल किट्स वितरण योजना के अन्तर्गत निःशुल्क दोना पत्तल एवं पॉपकार्न मेकिंग मशीन तथा माटीकला में नवाचार के इच्छुक उद्यमियों को विद्युत चालित चाक एवं डाई आदि का वितरण कराया जाता है, जिनके माध्यम से शिक्षित और कौशल विकास कार्यक्रमों से लाभान्वित युवा एवं आमजन स्वयं का उद्योग स्थापित कर राष्ट्र के विकास में योगदान दे सकते हैं। कार्यकम में ग्रामोद्योग योजना के लाभान्वित मत्स्येन्द्र प्रताप शाही विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
          इस अवसर पर पर्यवेक्षक रुद्रदेव प्रसाद मिश्र, कनिष्ठ सहायक अनिल कुमार पाण्डेय, राम प्रकाश पाल, शनि कुमार सहित बड़ी संख्या में युवा छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।