गिरिडीह: ऋण अदायगी के दबाव में विषपान से मृत हुई महिला के पति की भी हो गई मौत
गिरिडीह: ऋण अदायगी के दबाव में चार दिन पूर्व हुई आत्महत्या के मामले में पत्नी की मौत के बाद पति ने भी दम तोड़ दिया।अपनी पत्नी की मौत का दुख वह झेल नहीं सका और उसकी आज मृत्यु हो गई।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि अपने घर परिवार को चलाने के साथ एक महिला ने ऋण लिया था।जिसकी वापसी के दबाव में आकर उसके द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने की घटना हुई थी।बताते हैं कि एक 30 वर्षीय महिला जैबुन खातून ने बीते 09 अक्टूबर को आत्महत्या कर ली थी। महिला के मौत के दो दिन बाद उसके पति बबलू अंसारी की भी मौत हो गई।
बताया गया कि पत्नी की मौत से उसे गहरा सदमा पहुंचा है और उसने दम तोड़ दिया। पति पत्नी दोनों के निधन से पूरा परिवार बिखर गया है।
विदित हो कि 9 अक्टूबर को माइक्रो फाइनेंस कंपनी से लिये गए लोन वापसी के दबाव में आकर बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खंडोली की रहने वाली 30 वर्षीय महिला जैबुन खातून ने कीटनाशक खाकर अपनी जान दे दी थी। पत्नी की मौत के दो दिन बाद 11 अक्टूबर को उसके पति बबलू अंसारी ने भी दम तोड़ दिया।
इधर पत्नी के बाद पति की मौत की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को भाकपा माले नेता राजेश यादव की अगुवाई में एक टीम पीड़ित परिवार के घर पहुंची और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। माले नेता राजेश यादव ने घटना के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि सरकार बड़े बड़े पूंजीपतियों का लोन माफ कर रही है। लेकिन गरीब परिवार लोन वापसी के दबाव में प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर रहे हैं।
उन्होंने सरकार से लोन वापस नहीं कर पाने वाले गरीब परिवारों का लोन माफी की मांग की। साथ ही प्रशासन से पीडित परिवार के भरण पोषण के समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की। वहीं जैबुन की आत्महत्या मामले में बेंगाबाद थाना में लोन रिकवरी एजेंट के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
Oct 13 2023, 22:36