कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल में फिर 108 के कारण दो मौत परिजनों द्वारा अस्पताल परिसर में जमकर किया गया हंगामा
जमशेदपुर:- फिर आज 108 के चलते दो मौत हो गई परिजनों ने विमल बैठा को खबर किया विमल बैठा एमजीएम अस्पताल पहुंचे और अधीक्षक को लिखित शिकायत दिया विमल बैठा ने कहा लगातार एमजीएम अस्पताल में 108 के अभाव में लोगों की जान जा रही है लगातार वी 108 के विषय को लेकर आंदोलन कर रहे हैं परंतु राज्य सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय एमजीएम प्रशासन जमशेदपुर प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
108 लोगों की जान बचाने के लिए है कि लोगों की जान लेने के लिए है यह आज के समय बहुत बड़ा विषय है उन्होंने अधीक्षक को भी यह कहा कि अगर 108 लोगों की जान लेने के लिए है तो इस योजना का होना या ना होना बराबर है।
कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल में वह गरीब लोग आते हैं जिनके पास पैसे नहीं होते कि वह रांची रिम्स जा पाए या किसी बड़े अस्पताल में जा पाए उसके बावजूद भी सरकार की छुपी स्वास्थ्य मंत्रालय की छुपी जिला प्रशासन की छुपी बरकरार है ऐसे में कितने शिकायत दे देकर थक गया है पर इस पर कार्रवाई नहीं हो रही है।
18 वर्ष की खुशबू कुमारी जो होम पाइप की रहने वाली थी रात में ही इसे रेफर किया गया परिजन लगातार 108 को फोन करते रह गए पर 108 नहीं पहुंचा जिस कारण उसकी मृत्यु हो गई परिजनों ने लिखित शिकायत अधीक्षक को दिया।
आरती महतो जिसकी उम्र 46है पटमदा लावा के रहने वाली थी इसे सांस लेने की समस्या हो रही थी कल रात में ही इसे रिम्स रेफर किया गया परिजन 108 को लगातार फोन करते रहे पर 108 नहीं पहुंचा।
दोनों को ही परिजन भाजपा नेता विमल बैठा को लगातार फोन किए विमल बैठा एमजीएम अस्पताल पहुंचे वह भी 108 को फोन किया पर 108 नहीं पहुंचा और दोनों ही पेशेंट का मृत्यु हो गया।
Oct 13 2023, 21:34