/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png StreetBuzz पटना में दो दिवसीय खेलो इंडिया महिला रोड साइकलिंग लीग का होगा आयोजन, तैयारी पूरी Patna
पटना में दो दिवसीय खेलो इंडिया महिला रोड साइकलिंग लीग का होगा आयोजन, तैयारी पूरी

पटना - साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में साइकलिंग एसोसिएशन आफ बिहार द्वारा पटना के गंगा पथ (मरीन ड्राइव) पर दिनांक 14 से 15 अक्टूबर 2023 तक आयोजित की जाने वाली खेलो इंडिया महिला रोड साइकलिंग लीग की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। 

इस बात की जानकारी देते हुए साइकलिंग एसोसिएशन आफ बिहार के सचिव डॉक्टर कौशल किशोर सिंह ने बताया कि स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा प्रायोजित एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के प्रशासनिक सहयोग से इस लीग में बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल, असम,उत्तर प्रदेश एवं झारखंड की महिला राइडर भाग लेंगे। कल दिनांक 11/ 10/ 2023 को रजिस्ट्रेशन की आखिरी दिन कुल 155 महिला राइडर ने भाग लेने की पुष्टि किया है । महिला खिलाड़ियों की अवसान की व्यवस्था पटना युवा आवास एवं विभिन्न होटलों में किया गया है। 

साइकिलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री जगजीवन सिंह ने बताया कि इस दो दिवसीय लीग की प्रथम दिन यानी 14 अक्टूबर 2023 को विभिन्न आयु वर्गों में व्यक्तिगत समय स्पर्धा(ITT) की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जबकि 15 अक्टूबर 2023 को विभिन्न आयु वर्गों की सामूहिक शुरुआत (MASS SRART) की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के विजेता,उप विजेता एवं तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को क्रमशः 10,000/-, 6,000 एवं 4,000/- रुपया प्रदान किया जाएगा। 

प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्र संकरण द्वारा सुबह 8:00 बजे किया जाएगा।

पटना से मनीष प्रसाद

बिहार, झारखंड के बाद अब केरल विधानसभा में भी राजद के विधायक होंगे : शक्ति सिंह यादव

पटना : केरल में लोकतांत्रिक जनता दल का 12/10/2023 को विधिवत राष्ट्रीय जनता दल में विलय हुआ।आदरणीय लालू प्रसाद जी के कुशल मार्गदर्शन में, यूथ आयकन लीडर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय विस्तारीकरण नीति के तहत दल का विस्तार करते हुए लोकतांत्रिक जनता दल का राष्ट्रीय जनता दल में विलय हुआ। 

कोझिकोड, केरल में विलय सम्मेलन का आयोजन किया गया। लोकतांत्रिक जनता दल के नेता और पूर्व सांसद श्री श्रेयम्स कुमार, केरल विधानसभा में पार्टी नेता, पूर्व मंत्री एवं कुथुपरम्बा विधानसभा क्षेत्र से विधायक श्री केपी मोहनन जी सहित सभी ज़िलाध्यक्षों के साथ केरल में दल का विधिवत रूप से RJD में विलय हुआ। 

इस विलय के बाद बिहार, झारखंड के बाद अब केरल विधानसभा में भी राजद के विधायक होंगे। तेजस्वी प्रसाद यादव जी के करिश्माई नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल देश के सभी कोनों में आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी के सामाजिक न्याय व समता मूलक नीतियों को लेकर के लगातार काम कर रहे हैं। टॉप टेन यूथ लीडर में तेजस्वी प्रसाद यादव जी का आज आइकन लीडर के रूप में पहचान देश भर में हैं। 

सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता के असुलो को स्थापित करने के लिए लगातार वे प्रयासरत हैं। कार्यकुशलता, कार्यों में सार्वभौमिकता, ए टू जेड की नीतियां इनके कार्यक्रम में निहित हैं। आज देश में जो भय का माहौल है, लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए कई पॉलिटिकल पार्टियां जो लोकतंत्र को महफूजियत प्रदान करना चाहते हैं धीरे-धीरे सब एक मंच पर आ रहे हैं। 

राष्ट्रीय जनता दल परिवार आज अपने आप को गौरवान्वित महसूस करता है कि तेजस्वी प्रसाद यादव जी जैसा करिश्माई नेता जो राजद के नीतियों को देश के हर कोने में स्थापित करने के लिए के लगातार काम कर रहे हैं। इन्होंने राजद की नीतियों को निरंतर निर्बाध तरीक़े से आगे बढ़ा रहे हैं। इस विलय के बाद राजद बिहार के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह जी, राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव एवं बिहार प्रदेश के प्रधान महासचिव रणविजय साहू जी ने बधाई दी है।

पटना से मनीष प्रसाद

पटना जंक्शन पर बम होने की सूचना के चलाया गया जांच अभियान, नही मिला कोई आपत्तिजनक वस्तु

पटना – राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पटना जंक्शन पर बम होने की सूचना के बाद सभी प्लेटफार्मों पर सघन जांच किया गया। हालांकि जांच के दौरान किसी भी प्रकार की कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिला। 

बताया जा रहा है कि पटना स्टेशन डायरेक्टर राजू कुमार को पटना जंक्शन पर बम होने की सूचना फोन कॉल के माध्यम से मिली। स्टेशन पर बम होने की सूचना के बाद सुरक्षा एजेंसी सतर्क हो गई।  

जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से डॉग स्क्वायड और बम स्क्वॉड की टीम के साथ पटना जंक्शन के तमाम प्लेटफार्म पर जांच अभियान चलाया। वही किसी तरह की आपत्तिजनक वस्तु होने की कोई सूचना नहीं है।

पटना से मनीष प्रसाद

आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी, लगातार बैठक कर बूथ स्तर सभी प्रकोष्ठों को दिया जा रहा दिशा-निर्देश

पटना - 2024 के लोकसभा चुनाव और 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा पूरी तरह तैयारी मे जुट गई है। पार्टी में लगातार प्रकोष्ठों की बैठक हो रही है और रणनीति बनाई जा रहे हैं। बूथ स्तर तक सभी प्रकोष्ठों को जाने का दिशा निर्देश दिया गया है। 

इसी कड़ी मे आज वाणिज्य प्रकोष्ठ की बैठक भाजपा कार्यालय में की गई। वाणिज्य विभाग के तमाम अधिकारी और प्रदेश संयोजक जगन्नाथ गुप्ता के साथ-साथ बीजेपी वाणिज्य प्रकोष्ठ के तमाम व्यसायी मौजूद थे। 

बैठक में वाणिज्य प्रकोष्ठ के संयोजक जगन्नाथ गुप्ता ने वाणिज्य प्रकोष्ठ के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया और चुनाव की तैयारी में अपना बेहतर करने का भी निर्देश दिया।

पटना से मनीष प्रसाद

इजरायल में फंसे भारतीय को ऑपरेशन अजय के तहत लाया जा देश, केन्द्र सरकार के इस कार्य का पूर्व डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद की जमकर तारीफ

पटना - इजरायल से भारत के लोगों को वापस लाया जा रहा है ऑपरेशन अजय के तहत केंद्र सरकार यह कर रही है। इस मामले पर बिहार सरकार के पूर्व डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो केंद्र की सरकार ने भारत के लोगों में आत्मविश्वास भरा है। 

आज अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर हमारी नजर है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत एक नेतृत्वकर्त्ता के रूप में सामने है और इजरायल के साथ हम लोगों का एक बेहतर संबंध प्रधानमंत्री ने बनाया है,और संभावित है कि भारत के लोग जहां जहां भी जिस देश में है वह किस तरह के संकट में कैसे वापस अपने घर पहुचे यह हमारी जिम्मेदारी है। 

इससे पहले भी यूक्रेन और रूस से छात्रों को वापस लाया गया था। वहीं अब इजराइल से भी जो भारतीय लोग हैं उन्हें वापस लाया जा रहा है। हम प्रधानमंत्री को इसके लिए धन्यवाद देते हैं। वही पूर्व विधायक ललन पासवान के जदयू छोड़ने को लेकर तारकेश्वर प्रसाद ने जदयू पर निशाना साधा है। 

तारकेश्वर प्रसाद ने कहा जदयू छोड़ने वाले लोगों का सिलसिला रुकने वाला नहीं है आज जदयू नेतृत्वहीन हो गई है । जनता दल यूनाइटेड जदयू आज ऐसे नेतृत्व में चली गई जो राष्ट्रीय जनता दल का एक डमी है और जल्द ही जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के नेतृत्व में एक बड़ा जदयू का भाग आरजेडी में शामिल होगा।

पटना से मनीष प्रसाद

अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा ने जातीय गणना मे षड्यंत्र के तहत संख्या को कम दिखाने का नीतीश सरकार पर लगाया आरोप, शक्ति प्रदर्शन का किया एलान

पटना : बिहार सरकार के द्वारा किए गए जातीय जनगणना के बाद कई समाज के लोगों ने आपत्ति दर्ज कराया है और अपनी संख्या कम होने को लेकर सरकार को निशाने पर लिया है। 

आज अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा ने भी अपनी संख्या को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा। कहा कि एक षड्यंत्र के तहत नीतीश सरकार ने संख्या को कम बताया है। हम लोग शक्ति प्रदर्शन करेंगे और नीतीश सरकार को अपनी संख्या बताएंगे। 

अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी वर्मा ने कहा जिस तरह से नीतीश सरकार ने कुशवाहा समाज की अवहेलना की है तो हम लोग अब एक साथ भारतीय जनता पार्टी में आस्था जताते हुए भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे और नीतीश सरकार को चुनाव में हराने का काम करेंगे।

पटना से मनीष प्रसाद

एनसीसी ग्रुप मुख्यालय पटना के द्वारा गंगा दर्शन अभियान की हुई शुरुआत, बिहार एवं झारखंड के 60 कैडेट ले रहे भाग

पटना - राजधानी के गंगा घाट से एनसीसी ग्रुप मुख्यालय पटना के द्वारा गंगा दर्शन अभियान की शुरुआत की गई। 13 से 22 अक्टूबर तक चलने वाले इस गंगा दर्शन अभियान में पटना से भागलपुर तक ncc की तीन टीम नौका अभियान पर रवाना हुई है।

नौका अभियान का शुभारंभ बिहार एवं झारखंड निदेशालय के अपर महानिदेशक निदेशक मेजर जनरल अमनदीप सिंह बजाज और एनसीसी ग्रुप मुख्यालय पटना के ब्रिगेडियर टीवी प्रदीप कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बिहार एवं झारखंड के 60 कैडेट इसमे भाग ले रहे हैं 

वहीं मेजर जनरल अमनदीप सिंह बजाज ने बताया कि इस अभियान का मुख्य मकसद स्वच्छता ,नारी सशक्तता सहित शिक्षा इन तीनों विषयों पर पटना से लेकर भागलपुर तक कई जगहों पर नुक्कड़ सभाओं के द्वारा लोगों को जागरूक किया जाएगा।

पटना से मनीष प्रसाद

सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता मे चल रही कैबिनेट की बैठक खत्म, इन 8 महत्वपूर्ण एजेंडो पर लगी मुहर

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में चल रही कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में कुल 8 एजेंडा पर मुहर लगी है। दशहरा के पूर्व सरकारी सेवकों को तोहफा दिया गया है। कैबिनेट ने सरकारी सेवकों को प्रोन्नति के पद पर योग्य कर्मियों को कार्यकारी प्रभार देकर प्रोन्नति देगी। प्रोन्नति देने पर कैबिनेट ने मुहर लगाई है।

प्रमोशन में एससीएसटी कर्मियों को कोटे के अंदर कोटा दिया जाएगा। साल 2016 से सराकरी कर्मियों को प्रोन्नति बाधित है। एससीएसटी के 17 फ़ीसदी पद रिजवर्ड रखकर प्रमोशन दिया जाएगा। एससी वर्ग के कर्मियो को 16 प्रतिशत और ST वर्ग के कर्मियों के लिए एक फीसदी को फ्रिज रखा जाएगा। सरकार के इस फैसले से बिहार के तकरीबन 5 लाख सरकारी सेवक को फायदा होगा। 

पुलिस और शिक्षकों को भी इसका लाभ मिलेगा। सुप्रीम कोर्ट में एससीएसटी आरक्षण का मामला चल रहा है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सामान्य प्रमोशन दिया जाएगा।

बिहार सरकार किसानों से धान खरीदेगी। वित्तीय वर्ष 2023-24 में रबी फसल के लिए कुल 8 हजार करोड़ अधिप्राप्ति से जुड़े संस्थाओं को ऋण उपलब्ध कराई है।

उग्रवाद प्रभावित जिलों को 37 करोड़ 83 लाख रुपए दिए गए हैं। विशेष आधारभूत संरचना योजना वर्ष 2022-26 के तहत यह जारी की गई है।

आईजीआईएमएस पटना के आई डिपार्टमेंट में कुल 149 पोस्ट क्रिएट किए गए हैं। पद सृजन पर कैबिनेट ने मुहर लगाई है।

बिहार के सभी सरकारी डेंटल हॉस्पिटल में एक समान एडमिशन फी किए जाने पर कैबिनेट ने मंजूरी लगाई है। स्नातक और स्नातकोत्तर में नामांकन और अन्य शुल्क एक समान किया गया है।

पटना से मनीष प्रसाद

सूचना कार्यकर्ता संघ ने एकदिवसीय धरना का किया आयोजन, राज्य सरकार की यह मांग

पटना - राजधानी पटना के गर्दनीबाग में में आज सूचना कार्यकर्ता संघ के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। 

इस धरने के माध्यम से सूचना कार्यकर्ताओं ने सूचना कानून का राज्य में बुरा हाल है इस बाबत जानकारी दी। 

वहीं बताया कि सूचना आयोग दोनों पद खाली है और राज्य में सूचना कानून का राज्य सरकार ने बुरा हाल कर दिया है। 

सूचना कार्यकर्ता शिव प्रकाश ने तत्काल दोनों पदों को भरने और सूचना कानून को धारदार बनाने की मांग की।

पटना से मनीष प्रसाद

निफ्ट पटना में खादी महोत्सव 2023 का हुआ आयोजन, निफ़्ट पटना छात्रों ने खादी परिधान में वॉक कर खादी के पार्टी लोगों की जागरूकता बढ़ाई

पटना : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) पटना में "खादी महोत्सव 2023" का भव्य आयोजन हुआ। यह महोत्सव भारत की समृद्ध विरासत और स्वतंत्रता की भावना का प्रतीक है, जिसका उद्देश्य खादी और ग्रामोद्योग, हथकरघा, हस्तशिल्प और स्थानीय स्तर पर निर्मित विभिन्न पारंपरिक और कुटीर उत्पादों को बढ़ावा देना है, साथ ही "वोकल फॉर लोकल" अभियान की विचारधारा को बढ़ावा देना है एवं “खादी फैशन के लिए, खादी राष्ट्र के लिए” की भवन का प्रसार करना है। 

12 और 13 अक्टूबर, 2023 को खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) और NIFT पटना संयुक्त रूप से इस दो दिवसीय उत्सव की मेजबानी कर रहें हैं । कार्यक्रम का उद्घाटन संयोऊकत रूप रूप से निफ्ट पटना के निदेशक कर्नल राहुल शर्मा एवं डॉ. हनीफ मेवाती, निदेशक- ग्रामोद्योग आयोग, एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार ने किया। कर्नल राहुल शर्मा ने आयोजन की अध्यक्षत की।  

इस वर्ष के खादी महोत्सव के चार प्रमुख विषयों में से प्रत्येक में भारत की स्वतंत्रता और सांस्कृतिक विविधता गहराई से समाहित है। ये हैं: आत्मनिर्भर भारत जो घरेलू कंपनियों की क्षमता को प्रदर्शित करता है और स्वतंत्रता के प्रतीक के रूप में खादी के उपयोग पर जोर देता है। वोकल फॉर लोकल, लोगों को स्थानीय कंपनियों और कारीगरों का समर्थन करने के लिए प्रोत्साहित करता है, यह अभियान स्थानीय रूप से प्राप्त और स्थायी रूप से निर्मित वस्तुओं के महत्व पर प्रकाश डालता है। अपने बुनकरों को जानें: विषय के तहत ये महोत्सव खादी के जादू को जीवंत करने वाले प्रतिभाशाली कारीगरों को पहचानकर ग्राहकों और कलाकारों के बीच संबंधों को मजबूत करता है। 

महोत्सव में आए सारे अतिथियों ने खादी के प्रति अपना प्रेम और स्वदेशी उद्देश्य के प्रति प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने के लिए स्वदेशी सेल्फी प्वाइंट पर अपनी सेल्फ़ी उतरी एवं आपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया एवं ई-प्रतिज्ञा लेकर खादी के पार्टी अपनी निष्ठा को प्रदर्शित किया। 

खादी वॉक में निफ़्ट पटना छात्रों ने खादी परिधान में वॉक कर खादी के पार्टी लोगों की जागरूकता बढ़ाई। अतिथियों के लिए एक मजेदार प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया। 

निफ़्ट पटना में आयोजित खादी महोत्सव में उपस्थित अतिथियों में प्रोफेसर (डॉ.) राणा सिंह, निदेशक, सीआईएमपी, पटना, श्री कुमोद कुमार, सीएओ, सीआईएमपी, पटना, श्री के.पी.एस. केशरी, अध्यक्ष, बीआईए, पटना, श्री एन.के.मिश्रा, उप महाप्रबंधक एसएलबीसी, बिहार एवं श्री मुकेश कुमार, सहायक, निदेशक-डीसी, हस्तशिल्प प्रमुख रहें।