बिहार, झारखंड के बाद अब केरल विधानसभा में भी राजद के विधायक होंगे : शक्ति सिंह यादव
पटना : केरल में लोकतांत्रिक जनता दल का 12/10/2023 को विधिवत राष्ट्रीय जनता दल में विलय हुआ।आदरणीय लालू प्रसाद जी के कुशल मार्गदर्शन में, यूथ आयकन लीडर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय विस्तारीकरण नीति के तहत दल का विस्तार करते हुए लोकतांत्रिक जनता दल का राष्ट्रीय जनता दल में विलय हुआ।
कोझिकोड, केरल में विलय सम्मेलन का आयोजन किया गया। लोकतांत्रिक जनता दल के नेता और पूर्व सांसद श्री श्रेयम्स कुमार, केरल विधानसभा में पार्टी नेता, पूर्व मंत्री एवं कुथुपरम्बा विधानसभा क्षेत्र से विधायक श्री केपी मोहनन जी सहित सभी ज़िलाध्यक्षों के साथ केरल में दल का विधिवत रूप से RJD में विलय हुआ।
इस विलय के बाद बिहार, झारखंड के बाद अब केरल विधानसभा में भी राजद के विधायक होंगे। तेजस्वी प्रसाद यादव जी के करिश्माई नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल देश के सभी कोनों में आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी के सामाजिक न्याय व समता मूलक नीतियों को लेकर के लगातार काम कर रहे हैं। टॉप टेन यूथ लीडर में तेजस्वी प्रसाद यादव जी का आज आइकन लीडर के रूप में पहचान देश भर में हैं।
सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता के असुलो को स्थापित करने के लिए लगातार वे प्रयासरत हैं। कार्यकुशलता, कार्यों में सार्वभौमिकता, ए टू जेड की नीतियां इनके कार्यक्रम में निहित हैं। आज देश में जो भय का माहौल है, लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए कई पॉलिटिकल पार्टियां जो लोकतंत्र को महफूजियत प्रदान करना चाहते हैं धीरे-धीरे सब एक मंच पर आ रहे हैं।
राष्ट्रीय जनता दल परिवार आज अपने आप को गौरवान्वित महसूस करता है कि तेजस्वी प्रसाद यादव जी जैसा करिश्माई नेता जो राजद के नीतियों को देश के हर कोने में स्थापित करने के लिए के लगातार काम कर रहे हैं। इन्होंने राजद की नीतियों को निरंतर निर्बाध तरीक़े से आगे बढ़ा रहे हैं। इस विलय के बाद राजद बिहार के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह जी, राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव एवं बिहार प्रदेश के प्रधान महासचिव रणविजय साहू जी ने बधाई दी है।
पटना से मनीष प्रसाद
Oct 13 2023, 19:49