*एसडीएम, सीओ, प्रभारी निरीक्षकों के साथ हुई मूर्ति पूजा एवं डीजे संचालकों की बैठक*
नवरात्र और दशहरा त्योहार को सकुशल संपन्न करने के उद्देश्य से रविवार को महोली थाना में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी अनिल सिंह ने किया। पीस कमेटी बैठक को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी धनघटा उत्कर्ष श्रीवास्तव ने कहा कि बिना परमिशन कोई भी व्यक्ति मूर्ति नहीं बैठाएगा ना ही नई मूर्ति के लिए परमिशन दी जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लग भग तीन सौ से अधिक मूर्तियां पहले से ही बैठाई जा रही हैं। जिसके लिए शांति व्यवस्था बनाए रखना व मूर्ति विसर्जन के समय डीजे का उपयोग समय सीमा के अंदर करना होगा।
अगर किसी ने गड़बड़ी किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी बृजेश सिंह ने कहा कि अधिक यातायात वाले सड़क पर पंडाल ना लगे इससे दुर्घटना आशंका बनी रहती है। उन्होंने पंडाल से लेकर विसर्जन तक लाइट व्यवस्था चुस्त रखने के अलावा वालंटियर के माध्यम से भीड़ के समय किसी प्रकार की घटना दुर्घटना से बचाव करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि रात 10:30 बजे तक ही डीजे का उपयोग कर सकते हैं इसके बाद अगर कोई भी डीजे बजाते मिलेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान थाना क्षेत्र के ही ग्राम खरवनिया निवासी बबलू गौड़ ने घर में मूर्ति बैठने पर गांव के कुछ लोगों द्वारा विरोध करने का मामला आया जिसे क्षेत्राधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए थाना अध्यक्ष को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया ।उन्होंने लाइट से घटना होने के पूर्व ही बाल्टी में बालू रखने का भी निर्देश दिया।
इस अवसर पर थाना अध्यक्ष अनिल सिंह के अलावा उप निरीक्षक अमित कुमार, उप निरीक्षक पवन शुक्ला, उपनिरीक्षक राजेश दुबे,उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक अरुण कुमार पांडे निरीक्षक रामनारायण, अभिषेक, रमजान, आलमगीर खान, फिरोज, शेषनाथ रामबचन के अलावा हल्का के सिपाही उपनिरीक्षक मौजूद रहे।
Oct 13 2023, 17:15