जमशेदपुर में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के सुरक्षा में एक बड़ी चूक, कार्यक्रम के दौरान एक युवक चढ़ गया मंच पर, पुलिस ने घेरे में लेकर उसे भगाया
जमशेदपुर: बिष्टूपुर स्थित गोपाल मैदान में आयोजित आदि महोत्सव में झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन की सुरक्षा में एक बड़ी चूक का मामला सामने आया है।
सूचना के अनुसार इस समारोह के दौरान अचानक एक नशेड़ी युवक मंच पर चढ़ गया। हालांकि, बाद में पुलिस ने उसे घेरे में ले लिया और बाहर कर दिया।
कहा जा रहा है कि जिस समय युवक मंच पर चढ़ा था उस समय नशे में था हालांकि, पुलिस इससे इनकार कर रही है।
गोपाल मैदान में आदि महोत्सव समारोह को संबोधित करने के बाद राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन मंच के सामने बैठे थे और कलाकार आदिवासी पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर रहे थे। तभी गीत पेश कर रही कलाकार ने पुलिसकर्मियों की तरफ इशारा करते कहा कि देखिए मंच पर कोई चला आया है। इसके बाद जवानों ने मंच पर चढ़े युवक को घेरे में ले लिया।
इस संबंध में पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी कौशल किशोर का कहना है कि इस घटना की जांच की जिम्मेदारी एएसपी को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।
Oct 12 2023, 17:19