*हमास ने जारी किया इजराइली बंधकों का वीडियो, लोगों को हथकड़ी लगाकर धमकाते आए नजर*
#israel_palestine_war_hamas_gunman_holds_israel_family_hostage
![]()
आतंकी संगठन हमास और इस्राइल के बीच संघर्ष शुरू हुए छह दिन हो चुके हैं। अब तक दोनों ही तरफ से एक-दूसरे पर हमले जारी हैं। इनमें 2400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जहां इस्राइल में हमास के हमले में 1200 लोग मारे गए हैं, तो वहीं गाजा पट्टी में इस्राइली वायुसेनी की गोलीबारी में 1200 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। मृतकों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक फेसबुक लाइव स्ट्रीमिंग वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हमास के लड़ाकों ने एक इजरायली परिवार को उसके घर में बंधक बनाया है।
वायरल हो रहे वीडियो को हमास की ओर से लाइव स्ट्रीम किया गया है। इस वीडियो में हमास के लड़ाके ने एक इजरायली परिवार को गन पॉइंट पर ले रखा है। फुटेज में देखा जा सकता है कि एक शख्स के पैर से खून बह रहा है, जबकि उसकी पत्नी बगल में बैठी है। उसकी गोद में एक छोटी बच्ची भी है। कपल के दोनों ओर 2 और बच्चे भी बैठे हैं। बच्चे रो रहे हैं।
हमास के लड़ाके परिवार को इजरायली सरकार से बात करने को कहते हैं। वीडियो में एक बंदूकधारी को ऑर्डर देते सुना जा सकता है। वह कहता है, अपने देश से बात करो। उन्हें बताओ कि तुम लोग यहां हो। इसके बाद कैमरे में देखकर शख्स कहता है, हमास के सदस्य गाजा के नजदीक नाहल ओज़ के किबुत्ज़ में हमारे घर में हैं। मेरे पैर में गोली मारी गई है।
इधर, इस्राइली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने हमास पर आरोप लगाया है कि उसने लोगों के साथ जॉम्बी जैसा व्यवहार किया है। इस्राइल के रक्षा बलों ने दावा किया कि हमास ने कई लोगों को बंधक बना लिया है और उन्हें मौत की सजा दी जा रही है।आईडीएफ के अधिकारी जोनाथन कॉनरिकस ने बताया, बच्चों को मारने की खबरें सामने आ रही थीं, लेकिन हमारे लिए इस पर विश्वास करना मुश्किल था। हम यह यकीन नहीं कर पा रहे थे कि हमास इतनी बर्बरता पर उतर आएगा। हालांकि, गवाहों के सामने आने से इसकी पुष्टि हो गई है कि हमास यही कर रहा है। उन्होंने दावा किया कि हमास जॉम्बी फिल्म की तरह गाजा पट्टी में इस्राइल की महिलाओं और बच्चों को हथकड़ी लगाकर मौत के घाट उतार रहा है।
Oct 12 2023, 14:26