गिरिडीह: भाड़े के मकान को खाली कराने को लेकर टिकैत परिवार बैठा धरना पर
गिरिडीह: जिले में प्रखंड के गावां बाजार स्थित काली मंडा के सामने गावां टिकैत परिवार भाड़े पर दिए घर को खाली कराने को लेकर घर के बाहर धरना पर बैठ गए। जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में उक्त स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
धरनास्थल पर मकान पर कब्जे करने वाले व्यक्ति के विरोध मे लोग कई बातें बोल रहे थे।
इस संबंध में टिकैत परिवार के पप्पू सिंह ने कहा कि गावां निवासी रविंद्र स्वर्णकार को दुकान खोलने के लिए किराए पर मकान दिया था। लेकिन कुछ दिन के बाद वह बोलने लगा कि मेरे पास घर का पेपर है और इसका ऑनलाइन रशीद भी अंचल कार्यलय से कट रहा है। जिसकी शिकायत अंचल कार्यालय और थाना को भी किया गया,लेकिन अभी तक घर खाली नहीं किया गया है।
कहा कि तीन दिन पहले बगल के एक दुकान में उक्त व्यक्ति के द्वारा ताला लगा दिया गया है। जिसके बाद आज पूरा परिवार घर के बाहर धरना पर बैठे हैं। कहा जब तक प्रशासन घर नहीं खाली करायेगा तब तक पूरा परिवार धरना पर बैठे रहेंगे। कहा कि यह मेरी पुस्तैनी जमीन है, जिसका सारा कागजात मेरे पास है।
वहीं सूचना मिलने पर अंचलाधिकारी अभिनाश रंजन धरना स्थल पर पहुंच कर धरना पर बैठे टिकैत परिवार से मुलाकात कर कहा कि मामले को लेकर पूरी कागजात के साथ अंचल कार्यालय में आवेदन दें, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।धरनास्थल पर पूरा परिवार सुबह से ही बैठे हुए हैं।वहीं सुरक्षा के दृष्टि से धरना स्थल पर पुलिस बल के कई जवान तैनात किए गए।
Oct 11 2023, 21:33