/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png StreetBuzz गिरिडीह: भाड़े के मकान को खाली कराने को लेकर टिकैत परिवार बैठा धरना पर Giridih
गिरिडीह: भाड़े के मकान को खाली कराने को लेकर टिकैत परिवार बैठा धरना पर

गिरिडीह: जिले में प्रखंड के गावां बाजार स्थित काली मंडा के सामने गावां टिकैत परिवार भाड़े पर दिए घर को खाली कराने को लेकर घर के बाहर धरना पर बैठ गए। जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में उक्त स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। 

धरनास्थल पर मकान पर कब्जे करने वाले व्यक्ति के विरोध मे लोग कई बातें बोल रहे थे।

इस संबंध में टिकैत परिवार के पप्पू सिंह ने कहा कि गावां निवासी रविंद्र स्वर्णकार को दुकान खोलने के लिए किराए पर मकान दिया था। लेकिन कुछ दिन के बाद वह बोलने लगा कि मेरे पास घर का पेपर है और इसका ऑनलाइन रशीद भी अंचल कार्यलय से कट रहा है। जिसकी शिकायत अंचल कार्यालय और थाना को भी किया गया,लेकिन अभी तक घर खाली नहीं किया गया है। 

कहा कि तीन दिन पहले बगल के एक दुकान में उक्त व्यक्ति के द्वारा ताला लगा दिया गया है। जिसके बाद आज पूरा परिवार घर के बाहर धरना पर बैठे हैं। कहा जब तक प्रशासन घर नहीं खाली करायेगा तब तक पूरा परिवार धरना पर बैठे रहेंगे। कहा कि यह मेरी पुस्तैनी जमीन है, जिसका सारा कागजात मेरे पास है।

वहीं सूचना मिलने पर अंचलाधिकारी अभिनाश रंजन धरना स्थल पर पहुंच कर धरना पर बैठे टिकैत परिवार से मुलाकात कर कहा कि मामले को लेकर पूरी कागजात के साथ अंचल कार्यालय में आवेदन दें, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।धरनास्थल पर पूरा परिवार सुबह से ही बैठे हुए हैं।वहीं सुरक्षा के दृष्टि से धरना स्थल पर पुलिस बल के कई जवान तैनात किए गए।

गिरिडीह: झामुमो की जिला कमिटी व कई मोर्चा में पदाधिकारियों का हुआ चयन


गिरिडीह: झामुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने बुधवार को नया परिषद भवन में प्रेस वार्ता कर पार्टी में दो नए पदाधिकारियों का चयन और कई अन्य नेता कार्यकर्ताओं को कई जिम्मेवारियां सौंपी। 

इस दौरान भंडारीडीह निवासी आजाद खान को जिला समिति में जिला संगठन मंत्री और पांडेयडीह निवासी प्रदोष कुमार को पिछड़ा वर्ग मोर्चा का संगठन मंत्री मनोनित किया गया। इस दौरान बताया गया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा गिरिडीह जिला समिति के 3 जुलाई को संपन्न जिला कोर कमेटी एवं केंद्रीय समिति सदस्यों के साथ बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में जिला समिति में नए पदाधिकारियों का चयन किया गया।यह तत्काल प्रभाव से लागू होगा एवं अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा।

 इस दौरान श्री सिंह ने बताया कि गिरिडीह जिले के सभी संगठन के अनुसूचित जाति मोर्चा का गठन हेतु अनुशंसा अल्पसंख्यक मोर्चा का गठन, जिले में वर्ग संगठन के महिला मोर्चा का गठन, पिछड़ा वर्ग मोर्चा का गठन, क्रीडा मोर्चा का गठन, जिला युवा मोर्चा गठन कर इन संगठनों में नए पदाधिकारी का चयन किया गया। जिला अध्यक्ष ने बताया कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का पार्टी में स्वागत और अभिनंदन है। 

पार्टी के प्रति समर्पण भाव को लेकर सभी को जिम्मेवारियां दी गई। पार्टी के जिला अल्पसंख्यक मोर्चा में मोहम्मद अली हुसैन, उपाध्यक्ष मोहम्मद शफीक अंसारी, जिला सचिव मोहम्मद नूर अंसारी, जिला उपाध्यक्ष सुमित तथा कई लोग उपाध्यक्ष बने। वही अनुसूचित जाति मोर्चा के उपाध्यक्ष कमल दास, सचिव संतोष हैंडे, पप्पू रजक उपाध्यक्ष, सुरेंद्र दास उपाध्यक्ष, किसान मोर्चा के हलदर राय जिला अध्यक्ष, हेमराज यादव जिला सचिव मंगू किसको जिला उपाध्यक्ष प्रमिला मेहरा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष, ज्योति जिला सचिव, आसमा खातून जिला उपाध्यक्ष,पिछड़ा वर्ग मोर्चा के शोभा यादव,जिला अध्यक्ष अंबिका राय जिला सचिव कैलाश चौधरी जिला उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष क्रीडा मोर्चा के मोहम्मद नूरुल हुदा जिला अध्यक्ष मदन हेंब्रम जिला सचिव कालाचंद हेंब्रम जिला उपाध्यक्ष गिरिडीह जिला के युवा मोर्चा के मोर्चा के सचिन कालेश्वर सोरेन अध्यक्ष दिलीप मंडल अशोक कुमार हेंब्रम उपाध्यक्ष को बनाया गया। सभी ने पार्टी को मजबूत बनाने और सरकार के द्वारा जो भी जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है, उसकी जानकारी और लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करने की बात कही।

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बीएनएस डीएवी स्कूल गिरिडीह में जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन


गिरिडीह: आज अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के शुभ अवसर पर बीएनएस डीएवी स्कूल, गिरिडीह में महिला बाल विकास एवम सामाजिक सुरक्षा विभाग के द्वारा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम की अध्यक्षता में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण ईकाई की परामर्शदाता श्रीमती नीलम कुमारी, जागो फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष श्री सरोजित कुमार, श्रीमती किरण वर्मा, बनवासी विकास आश्रम के प्रियंका कुमारी, रूपा कुमारी,विद्यालय के उप प्रधानाध्यापक श्री योगेश्वर शास्त्री और शिक्षकगण उपस्थित थे। 

उक्त कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम के द्वारा बच्चियों को बाल विवाह,बाल तस्करी,बाल अधिकार,नशा मुक्त अभियान,लैंगिक भेदभाव, घरेलू हिंसा, स्पॉन्सरशिप योजना, बाल संरक्षण और चाइल्ड हेल्पलाइन न. 1098 जैसे मुद्दों पर चर्चा करते हुवे परामर्श दिया गया। जिसमें विद्यालय की बच्चियों ने बहुत ही उत्साह से बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

गिरिडीह: विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप


गिरिडीह: जिले के पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत सिमरकोड़ी निवासी सदाकत अंसारी की विवाहित पुत्री की मौत उसके ससुराल में बीती रात हो गई।मृतका का शव घर एक कमरे में रस्सी से झूलता हुआ मिला।

 

बताया जाता है कि सदाकत अंसारी की पुत्री गुलजार बीबी (27) की शादी 2012 में बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत खुदरीबाद निवासी सलामत मियां के पुत्र कमरुद्दीन अंसारी के साथ हुई थी।मृतका के भाई आलम अंसारी के अनुसार मंगलवार की रात कमरुद्दीन के चाचा ने दूरभाष पर सूचना दी कि पति पत्नी के बीच तीखी नोकझोंक हो रही है। सूचना पर रात में ही गांव पहुंचा, तो बहन एक कमरे में रस्सी से झूलती नजर आई। 

आलम ने बताया कि यह आत्महत्या नहीं, हत्या का मामला है। बताया कि कमरुद्दीन का एक महिला के साथ वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा है।पत्नी को मार कर वह दूसरी शादी करना चाह रहा था। दूसरी शादी में बहन रोड़ा बन रही थी।

उन्होंने बताया कि मामले को सुलझाने के लिए स्थानीय सदर कई बार बैठक कर शांत करना चाहा, पर तीन बच्चों के पिता कमरुद्दीन पर कोई असर नहीं पड़ रहा था। झूलती हुई लाश जमीन से छू रही थी- परिजन

पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचे आलम ने बताया कि मंगलवार की रात जब बहन के ससुराल पहुंचा, तो घर के सारे लोग फरार हो चुके थे।

बताया कि झूलती हुई लाश जमीन से छू रही थी। पीठ पर कई गहरी जख्म के निशान थे। मुंह फुल हुआ था, जो कई संदेह पैदा करता है।

 कहा कि अस्पताल में भी ससुराल से कोई नहीं आया। कहा कि अस्पताल में सारा मामला निपटाकर बेंगाबाद थाना में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

गिरिडीह:पीरटांड़ में डीलर की मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों ने काटा बवाल,डीलर सह 20 सूत्री अध्यक्ष पर कम खाद्यान्न देने का आरोप


गिरिडीह: जिले में पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत हरलाडीह पंचायत के ग्रामीणों ने उपभोक्ता डीलर द्वारा कम खाद्यान्न दिए जाने का आरोप लगाते हुए 10 अक्तूबर को बवाल मचाया।

प्रखंड के हरलाडीह पंचायत के अरबेका के ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

बीते मंगलवार को यहां के ग्रामीण ढ़ोल-नगाड़ा के साथ प्रखंड मुख्यालय पहुंचे। जहां डीलर सह 20 सूत्री अध्यक्ष और खाद्य आपूर्ति विभाग के खिलाफ खूब भड़ास निकाली। इसके बाद प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के नाम एक आवेदन सौंपा

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि महेश मरांडी द्वारा जहां अगस्त महीना का अनाज मात्र 6 किलो दिया जा रहा है। वहीं सितम्बर का 32 किलो अनाज देने की बात कह रहा है।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सितम्बर माह के 32 किलो अनाज के बदले कार्ड धारकों से अलग से रिश्वत की मांग की जा रही है।

दूसरी ओर उक्त डीलर सह 20 सूत्री अध्यक्ष ने आरोप को बेबुनियाद बताया है।जबकि आपूर्ति पदाधिकारी का पक्ष नहीं लिया जा सका,क्योंकि वे अवकाश पर थे।

बताया जाता है कि पीरटांड़ प्रखंड में विभिन्न विकास योजनाओं में भी इसी प्रकार भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है।उच्च विभागीय अधिकारियों द्वारा समय समय पर इस नक्सल प्रभावित इलाकों में औचक निरीक्षण,जांच पड़ताल आदि हेतु नहीं पहुंच पाने से भ्रष्टाचारियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि ऐसे मामलों पर सवाल करने वाले लोगों को धमकी देने से भी ये बाज नहीं आते।कुल मिलाकर केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार की विभिन्न सरकारी योजनाओं की यहां जमकर लूट खसोट किए जाने की बात दबी जुबान से की जाती है,जिसे देखने वाला यहां कोई नहीं।बता दें कि पीरटांड़ प्रखंड में अधिकांश पंचायत आदिवासी बहुल क्षेत्र बताए जाते हैं।

सरायकेला -: दुर्गा पूजा को लेकर चांडिल अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित।

सरायकेला :- दुर्गा पूजा को लेकर मंगलवार को चांडिल अनुमंडल कार्यालय सभागार परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई।

 बैठक के दौरान विभिन्न पूजा कमेटियों के द्वारा मंदिर के आसपास बिजली तार को दुरुस्त करने, मंदिर के आसपास के जगह पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने, पूजा के दौरान मेन रोड पर ट्रैफिक जवान की व्यवस्था करने, चांडिल बाजार में एक्सिस बैंक से पीएचडी मोड तक लाइट का व्यवस्था करने, पूजा पंडाल पर महिला कॉन्स्टेबल तैनात करने आदि का मांग किया। 

इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा ने कहा चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में शांति पूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा मनाने को लेकर 35 लाइसेंसी व 64 गैर लाइसेंसी पूजा कमेटी के सदस्यों के साथ शांति समिति का बैठक किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार के गाइडलाइन के अनुसार दुर्गा पूजा मनाया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में विसर्जन शांतिपूर्ण ढंग से करने को लेकर रूट चार्ट तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान सभी पूजा पंडालो में सीसीटीवी कैमरा लगाने, आग से बचाव का उपकरण लगाने व पूजा कमेटी के द्वारा पूजा पंडाल में निजी वालंटियर तैनाती करने को कहा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले पर सख्त करवाई किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि विभिन्न पूजा कमेटियों के द्वारा अवगत कराए गए समस्या के समाधान को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया जाएगा। मौके पर डीएसपी संजय कुमार सिंह, जिला परिषद सदस्य पिंकी लायेक, ज्योति मांझी, पुलिस निरीक्षक पास्कल टोप्पो, अंचलाधिकारी अमित श्रीवास्तव, प्रखंड विकास पदाधिकारी कीकू महतो, कुमार एस अभिनव, तालेश्वर रविदास, राकेश गोप, चांडिल थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर, चौका थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप, ईचागढ़ थाना प्रभारी गौरव कुमार मिश्रा, नीमडीह थाना प्रभारी तनजिल खान, तिरुलडीह थाना प्रभारी चित्तरंजन कुमार, कपाली ओपी प्रभारी संदीप कुमार, बिजली विभाग के सहायक अभियंता लालजी प्रसाद महतो, पेयजल विभाग के सहायक अभियंता मंगीलाल गिलवा, सुरेश खैतान, समाजसेवी हिकीम चंद्र महतो, झामुमो नेता सुखराम हैंम्ब्रम, ओम लायेक, झामुमो केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष देवाशीष राय, अधिवक्ता महेंद्र कुमार महतो, चंदन वर्मा, अरुप सिंह, मोहम्मद मूर्तेज, सरवर आलम, मनमन सिंह, नंदिता चक्रवर्ती, बोनू सिंह, राहुल वर्मा आदि शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।

गिरिडीह:फाइनल लाइसेंस (DL) बनवाने पहुंचे चालकों को यातायात नियमों के अनुपालन हेतु किया जागरूक


गिरिडीह:आज जिला परिवहन पदाधिकारी, गिरिडीह के निर्देशानुसार फाइनल लाइसेंस (DL) बनवाने आए हुए बरवाडीह ग्राउंड,गिरिडीह में MVI एवं DRSM के द्वारा प्रशिक्षु चालको को यातायात नियमों के अनुपालन के प्रति जागरूक किया गया एवं गुड सेमिरिथन के बारे में भी बताया गया।

साथ ही बताया गया कि सड़क पर वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें। वही मौके पर रोड सेफ्टी हैण्डबुक और रोड़ सेफ्टी पम्पलेट का भी वितरण किया गया।

गिरिडीह: ऋण अदायगी नहीं कर पाने पर दबाव में महिला की विषपान करने से हुई मौत

गिरिडीह:जिले के ग्रामीण इलाकों में आर्थिक कठिनाइयों से जूझते हुए लोग कथित ऋण प्रदाता निजी माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के साथ ही साथ महिला समूहों के चक्कर में आ जाते हैं।बात कुछ हद तक यहां तक तो ठीक है।लेकिन उस ऋण की अदायगी समय पर नहीं कर पाने की स्थिति में उन्हें कई तरह की मुश्किलों से दो चार होना पड़ता है। जबकि ऋण देने वालों द्वारा भी ऋण धारक को विभिन्न प्रकार से प्रताड़ित किए जाने की खबरें सामने आती रहती हैं।

ऐसा ही एक मामला गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत खंडोली गांव में घटित होने की बात बताई जा रही है।जहां एक 30 वर्षीय महिला जायदा खातून ने जहर खाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली।महिला की मौत मंगलवार की अहले सुबह सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। इस दौरान घटना की जानकारी मिलने के बाद बेंगाबाद थाना प्रभारी ममता कुमारी भी पुलिस जवानों के साथ सदर अस्पताल पहुंच कर मामले की जांच की।

 पति बबलू अंसारी के अनुसार उसकी मृतका जायदा खातून ने महिला स्वयं सहायता समूह से कुछ काम के लिए कर्ज ले रखा था। लेकिन उसे चुका नही पा रही थी। वहीं दूसरी तरफ कर्ज नही देते देख उस पर कर्ज देने का दबाव भी बनाया जा रहा था। जिसके कारण ही फिलहाल जायदा खातून द्वारा जहर खाकर आत्महत्या किए जाने की बात सामने आ रही है।

गिरिडीह:ठगों ने महिला को सम्मोहित करके उतरवा लिए 8 लाख के कीमती जेवरात,लेकर हुए नौ दो ग्यारह

गिरिडीह:गिरिडीह शहर में एक महिला को उनकी परेशानियों से छुटकारा दिलाने का सब्जबाग दिखाकर करीब आठ लाख रुपए मूल्य के कीमती आभूषण का चपत लगाने का मामला प्रकाश में आया है।

भुक्तभोगी महिला दर्जी मोहल्ला की है। उनके पिता शंभु दयाल केडिया प्रसिद्ध तबला वादक हैं। रविवार शाम की घटना की प्राथमिकी हंसा भरतिया के पुत्र नीलकमल भरतिया ने सोमवार शाम में दर्ज कराई।

ठगों ने गले से एक सोने की चेन, हीरा जड़ित सोने के दो कंगन, हीरे और सोने की अंगूठी खुलवा ली। फिर बाइक पर सवार होकर भाग निकले। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर धोखेबाजों को तलाश रही है।प्राथमिकी के अनुसार, ठगों ने महिला से कहा कि उनके बच्चों पर बड़ा संकट आने वाला है। देवी-देवताओं से माफी मांगने और आने वाले कष्टों से मुक्ति दिलाने का दावा कर झांसे में लिया।जिससे ठगों द्वारा महिला को सम्मोहन कर घटना को अंजाम देने की बात बताई जा रही है।

फिर इससे बचने के लिए अनुष्ठान कराने को कहा। सादे कपड़े पहने धोखेबाजों ने अपने साथी को ही दिखाकर कहा कि इसे भी हमने ही कष्टों से मुक्ति दिलाई है। इससे महिला को विश्वास हो गया।फिर ठगों ने कुछ देर के लिए गहनों को खोलवाकर पर्स में रखवाया। पर्स अपने साथी को दिलवा दिया। इसके बाद हेलमेट पहने अपने दो साथियों संग बाइक से फरार हो गया।

महिला का शोर सुनकर आसपास के लोग जब तक जुटे, तब तक ठग नजर से ओझल हो चुके थे।

एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि इस तरह की घटना की जानकारी मिली है। यह छिनतई नहीं है, बल्कि सम्मोहन विधि से महिला को ठगा गया है। ठगों को दबोचने के लिए पुलिस जुट गई है।

गिरिडीह:नदी में नहाने गए युवक की डूब जाने से हुई मौत,दूसरे दिन नदी तट पर मिला शव


गिरिडीह:बीते रविवार की देर शाम करीब छह बजे सरिया के पांच युवक उरो नदी में नहाने गए थे। इसी क्रम में सभी युवक नदी की तेज बहाव में आकर गहरे पानी में चले गए। बचाव के लिए जब पांचों ने शोर मचाना शुरू किया। तो मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह चार युवको को नदी से बाहर निकाला। जबकि चौथे युवक मोहित मंडल का रविवार की देर रात तक कोई पता नहीं चल पाया था।

 वहीं दूसरे दिन सोमवार की सुबह उसका शव नदी तट पर पड़ा मिला।मृतक मोहित मंडल सरिया के मोहन मंडल का पुत्र था। पुत्र का शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया।सभी का रो रो कर बुरा हाल हो गया।

इधर जानकारी मिलने के बाद सरिया पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।