सरायकेला -: दुर्गा पूजा को लेकर चांडिल अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित।
सरायकेला :- दुर्गा पूजा को लेकर मंगलवार को चांडिल अनुमंडल कार्यालय सभागार परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई।
बैठक के दौरान विभिन्न पूजा कमेटियों के द्वारा मंदिर के आसपास बिजली तार को दुरुस्त करने, मंदिर के आसपास के जगह पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने, पूजा के दौरान मेन रोड पर ट्रैफिक जवान की व्यवस्था करने, चांडिल बाजार में एक्सिस बैंक से पीएचडी मोड तक लाइट का व्यवस्था करने, पूजा पंडाल पर महिला कॉन्स्टेबल तैनात करने आदि का मांग किया।
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा ने कहा चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में शांति पूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा मनाने को लेकर 35 लाइसेंसी व 64 गैर लाइसेंसी पूजा कमेटी के सदस्यों के साथ शांति समिति का बैठक किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार के गाइडलाइन के अनुसार दुर्गा पूजा मनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में विसर्जन शांतिपूर्ण ढंग से करने को लेकर रूट चार्ट तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान सभी पूजा पंडालो में सीसीटीवी कैमरा लगाने, आग से बचाव का उपकरण लगाने व पूजा कमेटी के द्वारा पूजा पंडाल में निजी वालंटियर तैनाती करने को कहा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले पर सख्त करवाई किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि विभिन्न पूजा कमेटियों के द्वारा अवगत कराए गए समस्या के समाधान को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया जाएगा। मौके पर डीएसपी संजय कुमार सिंह, जिला परिषद सदस्य पिंकी लायेक, ज्योति मांझी, पुलिस निरीक्षक पास्कल टोप्पो, अंचलाधिकारी अमित श्रीवास्तव, प्रखंड विकास पदाधिकारी कीकू महतो, कुमार एस अभिनव, तालेश्वर रविदास, राकेश गोप, चांडिल थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर, चौका थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप, ईचागढ़ थाना प्रभारी गौरव कुमार मिश्रा, नीमडीह थाना प्रभारी तनजिल खान, तिरुलडीह थाना प्रभारी चित्तरंजन कुमार, कपाली ओपी प्रभारी संदीप कुमार, बिजली विभाग के सहायक अभियंता लालजी प्रसाद महतो, पेयजल विभाग के सहायक अभियंता मंगीलाल गिलवा, सुरेश खैतान, समाजसेवी हिकीम चंद्र महतो, झामुमो नेता सुखराम हैंम्ब्रम, ओम लायेक, झामुमो केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष देवाशीष राय, अधिवक्ता महेंद्र कुमार महतो, चंदन वर्मा, अरुप सिंह, मोहम्मद मूर्तेज, सरवर आलम, मनमन सिंह, नंदिता चक्रवर्ती, बोनू सिंह, राहुल वर्मा आदि शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।
Oct 11 2023, 20:52