गिरिडीह: विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
गिरिडीह: जिले के पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत सिमरकोड़ी निवासी सदाकत अंसारी की विवाहित पुत्री की मौत उसके ससुराल में बीती रात हो गई।मृतका का शव घर एक कमरे में रस्सी से झूलता हुआ मिला।
बताया जाता है कि सदाकत अंसारी की पुत्री गुलजार बीबी (27) की शादी 2012 में बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत खुदरीबाद निवासी सलामत मियां के पुत्र कमरुद्दीन अंसारी के साथ हुई थी।मृतका के भाई आलम अंसारी के अनुसार मंगलवार की रात कमरुद्दीन के चाचा ने दूरभाष पर सूचना दी कि पति पत्नी के बीच तीखी नोकझोंक हो रही है। सूचना पर रात में ही गांव पहुंचा, तो बहन एक कमरे में रस्सी से झूलती नजर आई।
आलम ने बताया कि यह आत्महत्या नहीं, हत्या का मामला है। बताया कि कमरुद्दीन का एक महिला के साथ वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा है।पत्नी को मार कर वह दूसरी शादी करना चाह रहा था। दूसरी शादी में बहन रोड़ा बन रही थी।
उन्होंने बताया कि मामले को सुलझाने के लिए स्थानीय सदर कई बार बैठक कर शांत करना चाहा, पर तीन बच्चों के पिता कमरुद्दीन पर कोई असर नहीं पड़ रहा था। झूलती हुई लाश जमीन से छू रही थी- परिजन
पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचे आलम ने बताया कि मंगलवार की रात जब बहन के ससुराल पहुंचा, तो घर के सारे लोग फरार हो चुके थे।
बताया कि झूलती हुई लाश जमीन से छू रही थी। पीठ पर कई गहरी जख्म के निशान थे। मुंह फुल हुआ था, जो कई संदेह पैदा करता है।
कहा कि अस्पताल में भी ससुराल से कोई नहीं आया। कहा कि अस्पताल में सारा मामला निपटाकर बेंगाबाद थाना में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
Oct 11 2023, 20:50