*पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच स्थापना की मांग को लेकर जमकर गरजे अधिवक्ता*
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद।मेरठ की केंद्रीय संघर्ष समिति के आह्वान पर बुधवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच स्थापना की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया और पीली कोठी चौराहे पर जाम लगाकर अपना विरोध जाहिर किया।
विरोध प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने साफ कहा कि बेंच नहीं तो वोट नहीं,बेंच लेकर रहेंगे,अधिवक्ता एकता जिंदाबाद के नारे लगाए।
लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिमी यूपी में हाईकोर्ट बेंच की मांग जोर पकड़ने लगीं हैं,मेरठ में केंद्रीय संघर्ष समिति के फैसले के बाद बुधवार से वकीलों ने आंदोलन छेड़ दिया है।दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के अध्यक्ष अशोक कुमार सक्सेना और महासचिव अभय कुमार सिंह के नेतृत्व पर तमाम अधिवक्ता एकजुट हो गए, बार सभागार में बैठक के बाद तमाम अधिवक्ता जुलूस निकालते हुए पीली कोठी चौराहे पहुंच गए,वकीलों के प्रदर्शन से कांठ रोड पर पीएसी और फव्वारा चौक पर ट्रैफिक रोक दिया गया,पीली कोठी पर आंदोलनकारी वकीलों ने जमकर निशाना साधा,साफ कहा कि बेंच का ऐलान नहीं हुआ तो वोट नहीं देंगे,वकीलों ने अधिवक्ता एकता जिंदाबाद और बेंच लेकर रहेंगे के नारे लगाए,प्रदर्शन से कांठ रोड समेत अन्य मार्गों पर यातायात व्यवस्था गड़बड़ा गई,हालांकि हंगामे के चलते कुछ स्कूलों में हाँफ डे में छुट्टी कर दी गई पर इसके बावजूद पीएसी, गंज गुरहट्टी, फव्वारा चौक पर जाम लगा रहा।
वकीलों के धरना प्रदर्शन को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। एसपी सिटी ने बताया कि अधिवक्ताओं के धरना प्रदर्शन को लेकर सभी जगह बैरिकेडिंग कर दी गई थीं और भारी वाहनों को पहले ही रोक दिया गया था प्रदर्शन में बार अध्यक्ष अशोक सक्सेना,प्रदीप सिन्हा,आदेश श्रीवास्तव,आनंद मोहन गुप्ता,अमीरुल जाफरी,वीरेंद्र सिंह,अभिषेक भटनागर, समेत आदि अधिवक्ता शामिल रहें।
Oct 11 2023, 17:36