गिरिडीह: ऋण अदायगी नहीं कर पाने पर दबाव में महिला की विषपान करने से हुई मौत
गिरिडीह:जिले के ग्रामीण इलाकों में आर्थिक कठिनाइयों से जूझते हुए लोग कथित ऋण प्रदाता निजी माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के साथ ही साथ महिला समूहों के चक्कर में आ जाते हैं।बात कुछ हद तक यहां तक तो ठीक है।लेकिन उस ऋण की अदायगी समय पर नहीं कर पाने की स्थिति में उन्हें कई तरह की मुश्किलों से दो चार होना पड़ता है। जबकि ऋण देने वालों द्वारा भी ऋण धारक को विभिन्न प्रकार से प्रताड़ित किए जाने की खबरें सामने आती रहती हैं।
ऐसा ही एक मामला गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत खंडोली गांव में घटित होने की बात बताई जा रही है।जहां एक 30 वर्षीय महिला जायदा खातून ने जहर खाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली।महिला की मौत मंगलवार की अहले सुबह सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। इस दौरान घटना की जानकारी मिलने के बाद बेंगाबाद थाना प्रभारी ममता कुमारी भी पुलिस जवानों के साथ सदर अस्पताल पहुंच कर मामले की जांच की।
पति बबलू अंसारी के अनुसार उसकी मृतका जायदा खातून ने महिला स्वयं सहायता समूह से कुछ काम के लिए कर्ज ले रखा था। लेकिन उसे चुका नही पा रही थी। वहीं दूसरी तरफ कर्ज नही देते देख उस पर कर्ज देने का दबाव भी बनाया जा रहा था। जिसके कारण ही फिलहाल जायदा खातून द्वारा जहर खाकर आत्महत्या किए जाने की बात सामने आ रही है।
Oct 10 2023, 19:32