गिरिडीह:शेख सय्यद सादिक अली शाह तेफुरि साहब के 60वें उर्स मुबारक को लेकर हुई बैठक
गिरिडीह:शेख सय्यद सादिक अली शाह तेफुरि साहब की 60वां उर्स मुबारक 10 अक्टूबर बरोज़ मंगलवार बाद नमाज ईशा संदली चादर व मिलादुन्नबी व नियाज फातिहा के साथ 4 दिन तक चलने वाले उर्स मुबारक शुरु हो जाएगी।उर्स मुबारक को सफ़लपूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर बाबा के प्रांगण में एक बैठक रखी गयी।
इस बैठक में मुख्य रूप से पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह,झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष सह जिप प्रतिनिधि अनवर अंसारी,मुखिया शब्बीर आलम,मुखिया शिवनाथ शाव,मुखिया प्रतिनिधि मुमताज अंसारी,यूसुफ अंसारी,लड्डू खान,अताउर्रहमान उर्फ बाबू,सहित कई गण्यमान्य बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।इस बैठक में उपस्थित बुद्धिजीवियों ने बारी बारी से अपनी अपनी नेक मस्वरह दिए। सभी के नेक एंव मुफीद मशवरे से पार्किंग की समुचित व्यवस्था,वोलेंटियर,कंट्रोल रूम, पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी, सीसीटीवी कैमरे से पूरे मेले की निगरानी सहित मेले के सफ़लपूर्वक संचालन के लिए संचालन कमिटी गठित की गई।तो वहीं मौके पर थाना प्रभारी सहित मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों ने मेला स्थल की तैयारियों का भी जायजा लिया।
उपस्थित थाना प्रभारी ने कहा कि उर्स को सफ़लतापूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस प्रसासन पूरी तरह से मुस्तेद रहेगी।असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जायेगी,मजार कमेटी द्वारा जानकारी दी गयी कि संचालन कमेटी द्वारा कंट्रोल रूम से सभी वोलेंटियर्स को मोनिटरिंग एंव निगरानी की जाएगी।आपको बता दें कि उर्स के दौरान हर दिन कव्वाली प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा।जिसमें मशहूर मशहूर कव्वाल एंव कव्वाला तशरीफ लाएंगे।जिसमें मुख्य रूप से 14 अक्टूबर को शहंशाह ए कव्वाल रईश अनीश शाबरी, मुम्बई महाराष्ट्र से तशरीफ लाएंगे।
मौके पर खादिम अब्दुल जब्बार,गद्दीनसीन मो इम्तियाज अली,मो आमिर अली,सदर मकसूद फरीदी,सिकरेट्री मंटू, खचांची मो आफताब अंसारी,गुलाम मुस्तफा,इनामुल,सज्जाद,मो शमसेर,बबलु, मंजर,कैसर सहित आसपास के बाबा के दीवाने मौजूद रहे।
Oct 10 2023, 15:08