गिरिडीह साइबर पुलिस ने शहर में साइबर क्रिमिनल्स द्वारा संचालित मिनी कॉल सेंटर का किया उद्भेदन,9 गिरफ्तार
गिरिडीह:साइबर अपराध की दुनिया में अब झारखंड के जामताड़ा को मात देते हुए आसपास के कई जिले इन खतरनाक साइबर अपराधियों की चपेट में आ गए हैं।वहीं पुलिस ने भी ऐसे राष्ट्रीय अपराध पर लगाम लगाने की पूरी तरह तैयारी कर रखी है।इसी क्रम में आज गिरिडीह पुलिस ने शहर के पचम्बा थाना क्षेत्र अंतर्गत बोड़ो में संचालित साइबर अपराधियों के एक मिनी कॉल सेंटर का खुलासा कर 9 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
इसकी जानकारी एसपी दीपक कुमार शर्मा ने 9 अक्टूबर को पपरवाटांड स्थित पुलिस कार्यालय में दी। आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पचम्बा थाना क्षेत्र के बोड़ो स्थित बलदेव यादव के नवनिर्मित मकान में साइबर अपराधी अपराध कर रहे हैं। इसी सूचना पर साइबर थाना के पुलिस पदाधिकारी संदीप सुमन के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई।
पुलिस द्वारा अचानक की गई इस छापेमारी में मौके पर मौजूद साइबर अपराधियों के तोते उड़ गए।घटनास्थल से 9 साइबर अपराधियों को दबोच लिया गया।इस दौरान फर्जी कॉल सेंटर बनाकर साइबर ठगी करने वाले 7 साइबर अपराधी को बलदेव यादव के नवनिर्मित मकान से गिरफ्तार किया गया।
बाद में इनकी निशानदेही पर बैंक खाता उपलब्ध कराने वाले व पैसों की निकासी करने वाले अन्य 2 अपराधियों को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बनियाडीह व बेंगाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सोनबाद से गिरफ्तार किया गया।यहां बता दें कि इससे पूर्व भी जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कई बार साइबर अपराधी पकड़े जा चुके हैं।बावजूद इसके जिले में साइबर अपराध बढते जा रहे हैं।
Oct 09 2023, 18:07