/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png StreetBuzz *अजय नारायन सिंह ने किया सरेंडर,पुलिस ने ली राहत की सांस** sultanpur
*अजय नारायन सिंह ने किया सरेंडर,पुलिस ने ली राहत की सांस**
सुल्तानपुर के बहुचर्चित डॉक्टर घनश्याम तिवारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी अजय नारायण सिंह को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। पिछले करीब 16 दिनों से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी, और इस पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था।
*कलेक्ट्रेट सभागार में अब होगा जानता दर्शन का अयोजन।*

*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनता दर्शन में आए हुए जन सामान्य की सुनी गई जन समस्याएं।*

         सुलतानपुर 09 अक्टूबर/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जनता दर्शन में आये हुए जन सामान्य की समस्याओं/ शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।         जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में जन सामान्य से प्राप्त प्रार्थना पत्रो को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें, ताकि लोगों का ज्यादा से ज्यादा भला हो सके। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।            इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा,  अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) मनोज कुमार पाण्डेय, उपजिलाधिकारी सदर सी०पी० पाठक, उपजिलाधिकारी संजीव यादव, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, परियोजना निदेशक (डीआरडीए) कृष्ण करुणाकर पाण्डेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राघवेन्द्र चतुर्वेदी, अधिशासी अभियन्ता नगर पालिका श्यामेंद्र मोहन सहित जनता दर्शन में आये हुए फरियादीगण उपस्थित रहे।
*शिक्षा व्यवस्था में पहले से बहुत सुधार*
आज सुल्तानपुर जिले के गनपत सहाय महाविद्यालय में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में सूबे की उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। कार्यक्रम समापन बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम बच्चो के भविष्य सवारने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारा किसी व्यक्ति विशेष के विरोध में काम नही है। हम सन 2020 को लागू नई शिक्षा नीति के आधार पर काम कर रहे हैं।हमारी सरकार ने प्राथमिक विद्यालयो से लेकर डिग्री कालेजो तक मे शिक्षा व्यवस्था में पहले से बहुत सुधार ला दिया है। नई शिक्षा नीति के तहत हम काम कर रहे है। जिससे बच्चो का भविष्य उज्ज्वल हो सके।इसके पूर्व राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने शिक्षाविदों के महाकुंभ में अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ। उच्च शिक्षा में उत्कृष्टता उभरती चिंताएं और आगे की राह' विषय पर आनलाइन आफलाइन संगोष्ठी में विशिष्ट अतिथि के रूप में हरियाणा के प्रो. रवींद्र सिंह बालियाला चेयरमैन अनुसूचित जाति आयोग ने भी प्रतिभाग किया।इसके अलावा कई जिलों के शिक्षक और शिक्षिकाओं का कार्यक्रम स्थल‌ पर‌ जमावड़ा रहा। अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में आए हुए अतिथियों काभाजपा नेता ओमप्रकाश पाण्डेय बजरंगी ने स्मृति चिन्ह और शाल भेंट कर किया स्वागत।
*एम्बुलेंस को रास्ता दे:चलाया गया अभियान*
सुलतानपुर,रुद्र नारी उत्थान सेवा समिति के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष जया सिंह एवं विजय प्रकाश सिंह संस्थापक के नेतृत्व में आज दिनांक 8/10/23 को बस स्टेशन से गोलाघाट तक एंबुलेंस को रास्ता दें का अभियान चलाया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ट्रैफिक इंस्पेक्टर चंद्रभान वर्मा ने फीता काट कर एंबुलेंस को रास्ता दें कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

संस्था के संस्थापक विजय प्रकाश ने कहा कि हमारी संस्था की कोर कमेटी ने तय किया है कि यह मुहिम 18 प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के 23 जिलों में अपनी टीम द्वारा चलाया जाएगा जिसकी शुरुआत हम लोग अपने गृह जनपद सुलतानपुर से कर रहे हैं । मानव ही मानव के काम आता है एंबुलेंस में ऐसा व्यक्ति होता है कि 5 मिनट की देरी के कारण वह अपनी जान से हाथ धो देता है ऐसी घटनाएं हम सभी को देखने एवं सुनने को मिलती है हमारी थोड़ी सी जागरूकता से किसी की जान बचाई जा सकती है कार्यक्रम में उपस्थित कवि एवं साहित्यकार सर्वेश कांत वर्मा ने कहा कि एक व्यक्ति की मौत से पूरा परिवार परेशान हो जाता है इसलिए इस कार्य की सराहना करते हुए अपनी सहभागिता दी।

संस्था के इस अभियान में रुद्र प्रताप सिंह,रोहित सिंह,सिद्धार्थ सिंह,सिद्धार्थ पाठक, भोला यादव,अब्दुल्ला खान, रोहित पूर्व मंडल अध्यक्ष लोहरामऊ सतीश सिंह ,दीपक, सुमित, राम प्रताप पाठक, मीना पांडे, आशीष, अर्पित यादव,सतीश सिंह आदि लोग शामिल रहे l
*विधुत विभाग में अधिकारियों के नांक के नीचे चल रहा था लंबा खेल,मामला हुआ उजागर*
सुल्तानपुर,विधुत विभाग से बड़े पैमानों पर घोटाले की खबर सामने आई है। यहां जेई ने नए विधुत संयोजनो पर मीटर तो फीड कर दिया जाता था। लेकिन विधुत उपभोक्ताओं के यहां मीटर नही लगवाया,जिससे विधुत विभाग को लाखों के राजस्व का नुकसान उठाना पड़ सकता है।

बताते चले कि जेई राम जन्म द्वारा इस कारनामे को अंजाम दिया गया था। दो माह पूर्व नए विधुत संयोजनों पर मीटर फीड तो किया गया लेकिन उपभोक्ताओं के घर पर मीटर नही लगा। जिससे दो माह तक कोई बिलिंग नही की जा सकी। यानी मतलब यह है कि बिजली तो उपयोग हुई लेकिन उसका बिल नही आया।पूरे मामले से पर्दा तब उठा जब अधिशाषी अभियंता विधुत परीक्षण खण्ड आशीष सिंह तोमर ने उपकेन्द्र का औचक निरीक्षण किया।जब उन्होंने उपकेन्द्र खुलवाना चाहा तो चाभी ना होने का बहाना मौजूद कर्मचारी द्वारा किया जाने लगा।जिसके सन्देह बाद आशीष सिंह तोमर ने पूरे मामले की तहकीकात की तो बड़े घोटाले का जिन्न सामने आ गया।जबकि आशीष सिंह तोमर को पहले ही स्टॉक में रखे मीटर का वीडियो मिल चुका था।वही इस मामले जब अधिशाषी अभियंता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी मीटर को कब्जे में नही लिया गया।सील पैक मीटरों को कब्जे में लेकर दोषियों के खिलाफ़ विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
*बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,जयसिंहपुर में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन।*
सुलतानपुर,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत निदेशक महिला कल्याण उ०प्र० लखनऊ के प्राप्त क्रम में जिलाधिकारी महोदया कृत्तिका ज्योत्स्ना के कुशल निर्देशन में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जयसिंहपुर, सुलतानपुर में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन मा० विधायक सदर के प्रतिनिधि रत्नेश तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जयरिंहपुर में पूरी भव्यता के साथ नवजात बालिका शिशुओं के परिजनों को उपहार एवं बधाई पत्र देकर सम्मानित किया गया। मा० प्रतिनिधि द्वारा समाज में बेटियों के बढ़ते प्रभाव एवं उच्च पदों पर आसीन महिलाओं के बारे में सराहना करते हुए जन्मी बालिका शिशुओं के परिजनों से यह अपेक्षा की है कि वह अपने जन्मी शिशुओं को भी उच्च शिक्षा दें। साथ ही बालिकाओं का जन्मोत्सव मनाने की पहल की भूरी - भूरी, प्रशंसा की गयी, इससे समाज में बालिकाओं के जन्म पर लोगों की मानसिकता में बदलाव आयेगा। जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0 वर्मा द्वारा कन्या जन्मोत्सव मनाये जाने से समाज में बेटियों के प्रति लोगों की रूढ़ियों एवं मानसिकता में बदलाव आ रहा है। आज बेटियां विभिन्न उच्च पदों पर आसीन है। प्रत्येक क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है। कन्या के जन्म पर दुखी होने की जरूरत नहीं हैं, कन्याओं के जन्म से लेकर विवाह तक अभिभावकों की मदद के लिए सरकार की योजनाएं संचालित है। सभी से यह अवाहन किया गया कि बेटियों को बोझ न समझें लड़का/लड़की में समानता का व्यवहार करें। सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ लेने हेतु जागरूक किया गया। उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के साथ महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गयी। महिला कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता द्वारा उपस्थित सभी कन्याओं के अभिभावकों को बताया गया कि कन्याओं के जन्म से सुरक्षा स्वास्थ्य व शिक्षा के लिए शासन द्वारा विभिन्न कार्यक्रम संचालित किये जा रहें है। बेटा-बेटी में भेदभाव न करें, जिससे बेटियां भी अपने पैरों पर खड़ी होकर परिवार, समाज एवं देश का नाम रोशन करें।

डॉ० सभाराम, चिकित्साधिकारी द्वारा उपस्थित बालिका शिशुओं के परिजनों को बालिका जन्म की बधाई देने के साथ ही कार्यक्रम का सामापन धन्यवाद दे कर किया गया। इस अवसर पर जिला समन्वय संतोष पाल, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती अर्चना पाल, सीटू पाण्डेय तथा अवधेश पाण्डेय, भाजपा कार्यकर्ता के अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं ब्लॉक जयसिंहपुर के लगभग सभी कर्मचारी एवं जन्मी नवजात वालिका शिशु के परिजन एवं जनमानस उपस्थित रहें।
कल 9 अक्टूबर को सुल्तानपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल
सूबे के कैबिनेट मंत्री एवं सुल्तानपुर के प्रभारी मंत्री आशीष पटेल 9 अक्टूबर सोमवार को अपरान्ह 2:55 बजे पहुंचेंगे सुल्तानपुर के लंभुआ ब्लॉक स्थित सखौलीकला गाँव। जिले के प्रभारी मंत्री
स्व.डॉ घनश्याम तिवारी के परिजनों से मिलकर व्यक्त करेंगे शोक संवेदना।परिजनों से 15 मिनट की मुलाकात के उपरांत 3 बजकर 25 मिनट पर पहुंचेंगे सर्किट हाउस। 03.25 से 3.55 बजे तक जिला प्रशासन की योजनानुसार प्रभारी मंत्री आशीष पटेल एक परियोजना का करेंगे स्थलीय निरीक्षण।04 बजे से 06 बजे तक स्थानीय योजनानुसार अपना दल (एस) के पदाधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक।06.10 से 07 बजे स्थानीय योजनानुसार कार्यक्रम में शामिल होंगे प्रभारी मंत्री आशीष पटेल।
*भाजपा अनुसूचित वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध : शंकर गिरि*

*मिशन -2024 को लेकर भाजपा आयोजित करेंगी दलित व महिला सम्मेलन* *भाजपा कार्यकर्ता दलित समाज के घर-घर जाकर देंगे दस्तक* सुल्तानपुर।मिशन- 2024 को लेकर भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी है।शनिवार को पयागीपुर स्थित बीजेपी मुख्यालय पर विधायक जनप्रतिनिधि,जिला पदाधिकारी,महिला व अनुसूचित मोर्चा व मंडल अध्यक्षों की आयोजित संयुक्त बैठक में महिला एवं दलित सम्मेलन को लेकर रणनीति तैयार की गई। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश मंत्री शंकर गिरि ने कहा बीजेपी दलित समाज में पैठ बनाने के लिए विशेष मुहिम शुरू करेगी।भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता दलित समाज के घर -घर जाकर दस्तक देंगे।उन्होंने कहा भाजपा अनुसूचित वर्ग के लोगों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।प्रधानमंत्री ने डाॅ अंबेडकर से जुड़े पांच स्थलों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया है।उन्होंने कहा काशी क्षेत्र में 27 अक्टूबर को प्रयागराज व वाराणसी के बीच विशाल दलित सम्मेलन आयोजित होगा।सम्मेलन में हर विधानसभा से 2 हजार अनुसूचित वर्ग के लोगों को लाने का लक्ष्य रखा गया है।इसके बाद जिलेस्तर पर दलित सम्मेलन होंगे।भाजपा जिलाध्यक्ष डा.आरए वर्मा ने कहा आधी आबादी की जोड़ने के लिए पार्टी हर विधानसभा में महिला सम्मेलन आयोजित करेगी।उन्होंने बताया की 12 अक्टूबर को सुल्तानपुर विधानसभा का सम्मेलन पं राम नरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित होगा।इसी क्रम में 13 को लंभुआ, 17 इसौली, 20 कादीपुर एवं 21 अक्टूबर को सदर विधानसभा में महिला सम्मेलन आयोजित होगा।बैठक को काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष संतबख्श सिंह चुन्नू व क्षेत्रीय महामंत्री सुशील त्रिपाठी ने भी संबोधित किया।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि महिला व दलित सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सांसद, विधायक से लेकर प्रमखों तक सबको जिम्मेदारी दी गई है।संचालन जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार ने किया।बैठक में एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक राजेश गौतम, सीताराम वर्मा,सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, सहकारी बैंक अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह,प्रवीन अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह,घनश्याम चौहान, विजय त्रिपाठी, ज्ञान जायसवाल, सुनील वर्मा,आलोक आर्य, प्रीति प्रकाश,आनन्द द्विवेदी, पूजा कसौधन, बबिता तिवारी,जियालाल त्यागी, आशीष सिंह रानू , प्रदीप शुक्ल,अशोक सिंह, मनोज मौर्या, जगदीश चौरसिया, राजित राम प्रात्येश सिंह बंटी, संजय सरोज,राहुल मिश्रा, सर्वेश मिश्र,चन्द्र प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
*स्वावलंबी भारत अभियान की संगोष्ठी समारोह का आयोजन जीआईसी प्रांगण में सम्पन्न हुआ*

7 अक्टूबर 2023 स्वदेशी जागरण मंच के स्वावलंबी भारत अभियान का कार्यक्रम जीआईसी प्रांगण में जीआईसी विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रांत संयोजक डॉ अखिलेश त्रिपाठी  और अनिल सिंह पूर्ण कालिक विस्तारक रहें।

गोष्ठी व उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मलेन में जिले के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। स्वावलंबी भारत अभियान के जिला समन्वयक वीरेंद्र भार्गव द्वारा स्वावलंबी भारत अभियान गोष्ठी मे बताया गया कि आज पूरे देश में भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए स्वावलंबी भारत अभियान चलाया जा रहा है, देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में अपना जिला सुल्तानपुर भी पीछे नहीं हटेगा, कृषि प्रधान अपने देश का किसान और व्यवसाई हमेशा से ही भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का महत्वपूर्ण कार्य किया है और आगे भी आधुनिकीकरण को स्वीकार करते हुए स्वावलम्बन की दिशा मे मजबूती से अपना योगदान देगा। जिला सह समन्वयक जय प्रकाश सिंह ने स्वावलंबन के बारे में बताया कि बच्चो हमे कैसे स्वावलंबी बनना है इसी कड़ी में आप सभी अपने पिता जी से कहिए बनाएं  FPO ऐसी व्यवस्था है जिसमें लगभग 200  छोटे-छोटे किसान संगठित होकर कंपनी एक्ट के तहत रजिस्टर्ड होकर उत्पादन, विनिर्माण और निर्यात भी अपनी फसल का कर सकते हैं|

विशिष्ट अतिथि पूर्ण कालिक विस्तारक अनिल जी ने बताया कि 21 अगस्त उद्यमिता दिवस से 5 सितंबर तक स्वालंबी भारत अभियान के 1985 कार्यक्रम हो चुके है इस कार्यक्रम में स्वरोजगार से संबंधित 8 से ज्यादा विभाग कार्य कर रहे है जिसमें उद्योग प्रोत्साहन विभाग, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, मत्स्य विभाग, कृषि विभाग, पशूपालन विभाग, दुग्ध शाला विकास विभाग, उद्यान एवम खाद्य प्रसंस्करण विभाग, कौशल विकास मिशन आदि विभाग कार्य कर रहे है। मुख्य अतिथि श्री अखिलेश ने स्वदेशी जागरण मंच और स्वावलंबी भारत अभियान के उद्देश्य और उसकी उपयोगिता के बारे में बताते हुए कहा कि भारत की अर्थ व्यवस्था को मजबूत करने के लिए स्वदेशी तकनीक और स्वदेशी वस्तुओं के निर्माण और उनके उपयोग को बढ़ावा देना होगा, हमारे यन्हा प्रदेश में ओ डी ओ पी कार्यक्रम हर जिले में जो वन्हा के लोकल उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वावलंबी योजनाओं के लिए बहुत सारी योजनाएं चला रहें है जिसके लिए उन्हें हम सभी मिलकर धन्यवाद देते है भदोही जिले के एक किसान स्वावलंबी होकर 1.5 करोड़ से लेकर 2 करोड़ का टर्न ओवर करते है और 1200 लोगो को रोजगार दिए है।
धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रधानाचार्य विजय सिंह ने किया कार्यक्रम का संचालन स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक धर्मेंद्र द्विवेदी ने किया कार्यक्रम मे जिला महिला समन्यक उपमा शर्मा, डा पंकज सिंह, केशव प्रसाद सिंह, अरुण द्विवेदी, जे पी सिंह,विक्रम विजेंद्र सिंह, विजय कुमार सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में विद्यार्थीयों की उपस्थिति रही।
*प्रायोजित निंदा एवं प्रायोजित प्रशंसा कर रही चौथे स्तंभ को कलंकित : प्रभात रंजन दीन*
*नया दौर और नई चुनौतियां विषय पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन सुल्तानपुर का मीडिया कार्यशाला*

सुल्तानपुर,प्रायोजित निंदा और प्रायोजित प्रशंसा इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट समाचार पत्रों की विश्वसनीयता को प्रभावित कर रही है। इसी वजह से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता का सम्मान भारत में गिरता जा रहा है। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन सुल्तानपुर की तरफ से नया दौर एवं नई चुनौतियां विषय पर आयोजित मीडिया कार्यशाला पर व्याख्यान देते हुए यह बातें मुख्य अतिथि/ प्रख्यात पत्रकार प्रभात रंजन दीन ने कही। शहर के आदर्श मैरिज प्वाइंट पर शुक्रवार को मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के बाद मीडिया कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए प्रभात रंजन दीन ने जनप्रतिनिधियों की सक्रियता को पत्रकारिता के उद्धार एवं उत्थान के लिए आवश्यक बताया। कहा‌कि जो भी संवाददाता जाए वह अपने सांसद और विधायकों से यह जरूर पूछे कि वह पत्रकारिता के उद्धार के लिए क्या प्रयास कर रहे हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम अध्यक्ष राज खन्ना ने कहा कि पत्रकारिता की दशा और दिशा पर बुद्धिजीवी पत्रकारों को सोचने की जरूरत है। जिससे भविष्य की पत्रकारिता के लिए उज्जवल भविष्य की ओर हम कदम बढ़ा सकें और आने वाले युवाओं को बेहतर स्थिति प्रदान कर सकें। मुख्य उप संपादक एवं विशिष्ट अतिथि चंद्रभान यादव ने मीडिया की जिम्मेदारियां से लोगों को परिचित कराया। यूएनआई छत्तीसगढ़ के स्टेट ब्यूरो अशोक साहू ने कहा कि नवीनता, तथ्यों का संकलन और प्रासंगिकता समाचार का अनिवार्य घटक है। इसे हमेशा समाचार बनाते समय ध्यान रखने की जरूरत है। जिलाध्यक्ष दर्शन साहू ने आए हुए लोगों का आभार जताते हुए इस कार्यशाला से सीख लेने का संवाददाताओं से आवाहन किया। महामंत्री संतोष यादव ने आए सभी अतिथियों एवं संवाददाताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन शिवकरन द्विवेदी ने किया। इस मौके पर पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले जीतेंद्र श्रीवास्तव एड्वोकेट, योगेश यादव, असगर नकी और आशुतोष मिश्र एड्वोकेट को प्रभात रंजन दीन ने प्रशंसा चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य उप संपादक दिनेश दुबे, दिनकर श्रीवास्तव, अनुराग द्विवेदी, जीतेंद्र श्रीवास्तव, केके तिवारी, सतीश तिवारी, रमाकांत बरनवाल, निसार अहमद, जावेद अहमद विवेक बरनवाल, डॉ आकृति अग्रहरि, राकेश तिवारी, पंकज पांडेय, पवन पांडेय, सरफराज, अजहर हुसैन, अब्दुल सत्तार, साकिब, इंद्रजीत यादव, दयाशंकर गुप्ता, अनिल गुप्ता, सुभाष पाठक, अमित पांडे, अनिरुद्ध चौरसिया, राजबहादुर यादव, राजेंद्र यादव, रोहित पाठक, भूपेश पांडे, अश्विनी सिंह, शिवशंकर पांडेय, लोग मौजूद रहे।