गिरिडीह:गावां ब्लॉक मोड़ पर आदिवासी समाज के महिला पुरुषों ने विभिन्न मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
गिरिडीह:जिले में गावां ब्लॉक मोड़ पर आदिवासी समाज के महिला पुरुषों ने रविवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।
बताया गया कि आदिवासी समाज के लोगों के द्वारा अंचल कार्यालय में जाति, आवासीय और आय प्रमाण पत्र आदि बनाने की मांग को लेकर दो माह पूर्व आवेदन दिया गया था। लेकिन दो माह बीत जाने के बावजूद आदिवासी समाज के लोगों की मांगे पूरी नहीं हुई। सूचना था कि रविवार को प्रखंड कार्यालय में जिला उपायुक्त का आगम है।
जिसके बाद आदिवासी समाज के सैकड़ों महिला पुरुष ज्ञापन के माध्यम से जिला उपायुक्त को अपनी मांग रखने के लिए चार घंटे से गावां ब्लॉक मोड़ पर इंतजार में बैठे रहें। लेकिन जैसे ही जिले के उपायुक्त के कार्यक्रम के रद्द होने की सूचना मिली तो आदिवासी महिला पुरुष प्रखंड पदाधिकारी के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे।
सूचना मिलने पर गावां अंचलाधिकारी अविनाश रंजन ने प्रदर्शन स्थल पर पहुंच कर लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द आवासीय, जाति और आय प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे। सीओ के आश्वासन के बाद प्रदर्शन खत्म हुआ।
मौके पर सांसद प्रतिनिधि श्रीराम यादव, सांसद प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, मंझने मुखिया प्रतिनिधि निरंजन सिंह,बीस सूत्री सदस्य सोनू साव सहित अन्य महिला पुरुष मौजूद थे।
Oct 08 2023, 20:03