*मरीज बनकर अस्पताल पहुंची नगर पंचायत हैंसर की महिला अध्यक्ष,मची अफरा तफरी*
सन्त कबीर नगर जनपद के हैसर धनघटा की नगर महिला नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकू मणि गुरुवार की तड़के सुबह मरीज बनकर हैंसर बाजार सीएचसी पहुंच गईं।
जहां उन्होंने साफ सफाई में लापरवाही देख नाराजगी जताई और तत्काल स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों से वार्डों में गंदगी को साफ करने की बात कहीं।
इसके बाद उन्होंने मरीजों से हाल-चाल जाना और उनसे स्वास्थ्य संबंधित व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
नगर पंचायत हैंसर बाजार की अध्यक्ष रिंकू मणि गुरुवार की सुबह 6 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैंसर बाजार जो मलौली में है वहां पहुंचीं। बिल्कुल साधारण वेशभूषा में मरीज बनकर वह पहुंची तो सबसे पहले इमरजेंसी कक्ष में पहुंची, जहां उन्होंने कहा कि हमें बुखार है और वीकनेस महसूस हो रही है इसके साथ ही पेट दर्द भी हो रहा है।
डॉक्टर को दिखाना है। मौके पर फार्मासिस्ट ने कहा कि महिला डॉक्टर 10 बजे आएंगी लेकिन इमरजेंसी में डॉक्टर है मैं उनको बुलाता हूं। चंद मिनट बाद बाद इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे डॉक्टर पहुंच गए। 10 मिनट बाद डॉक्टर को समझ में आया किया यह तो नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकू मणि हैं।
इसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। अस्पताल कर्मी आनन फानन में स्वास्थ्य कमर्चारी इधर उधर भागने लगे। इसके बाद अध्यक्ष नगर पंचायत वार्डों में पहुंचीं, जहां दीवाल पर धूल मिट्टी जमा थी और पंखे पर भी धूल जमी थी, जिसे देख वह भड़क गईं और नाराजगी जताते हुए अस्पताल कर्मियों से कहा कि इसे तत्काल साफ कराया जाए।
इस मामले में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने एक सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि यहां से लगातार शिकायती मिल रही थी कि समय से डॉक्टर नहीं आते मरीजों को रेफर कर दिया जाता है बिना उपचार के ही। इसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए मेरे द्वारा आज सुबह 6 बजे औचक निरीक्षण किया गया है।
निरीक्षण में डॉक्टर तो मिले लेकिन साफ सफाई जो अस्पताल के जिम्मेदारों द्वारा करवानी चाहिए वार्डों में वह बेहद ही लचर दिखाई दी।
बच्चों के वार्डों में गंदगी है जिससे इन्फेक्शन का खतरा है। इस तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में जो भी विभाग आते हैं मैं इसी तरह कभी भी कहीं भी औचक निरीक्षण कर सकती हूं, जहां कमियां मिलेगी वहां सुधार का पूरा प्रयास होगा। स्वास्थ्य, शिक्षा और सफाई यह हमारी पहली प्राथमिकता में है।
Oct 05 2023, 19:18