/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *सेवा योजन और विधायक के प्रयास से बेरोजगारों के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर* Sant Kabir Nagar
*सेवा योजन और विधायक के प्रयास से बेरोजगारों के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर*


संत कबीर नगर । जनपद के धनघटा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक गणेश चौहान और सेवा योजन के प्रयास से बेरोजगार युवक युवकों के लिए 13 अक्टूबर का दिन सुनहरा दिन रहेगा।

इस दिन एल एंड टी कंपनी संत कबीर नगर जनपद के धनघटा विधानसभा क्षेत्र के हैसर ब्लाक परिसर में युवक युवतियों के लिए कैंप सिलेक्शन लग रहा है ।

जो भी इच्छुक युवक युवती हो वह 13 अक्टूबर को अपने समस्त बायोडाटा समस्त मूल प्रमाण पत्र के साथ 9:00 बजे से ब्लॉक परिसर पहुंचकर सिलेक्शन में भाग ले सकते हैं । बेरोजगारों के लिए यह सुनहरा अवसर है ।

अधिक जानकारी के लिए 9005004 791 पर संपर्क करें।

*मरीज बनकर अस्पताल पहुंची नगर पंचायत हैंसर की महिला अध्यक्ष,मची अफरा तफरी*


सन्त कबीर नगर जनपद के हैसर धनघटा की नगर महिला नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकू मणि गुरुवार की तड़के सुबह मरीज बनकर हैंसर बाजार सीएचसी पहुंच गईं।

जहां उन्होंने साफ सफाई में लापरवाही देख नाराजगी जताई और तत्काल स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों से वार्डों में गंदगी को साफ करने की बात कहीं।

इसके बाद उन्होंने मरीजों से हाल-चाल जाना और उनसे स्वास्थ्य संबंधित व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

नगर पंचायत हैंसर बाजार की अध्यक्ष रिंकू मणि गुरुवार की सुबह 6 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैंसर बाजार जो मलौली में है वहां पहुंचीं। बिल्कुल साधारण वेशभूषा में मरीज बनकर वह पहुंची तो सबसे पहले इमरजेंसी कक्ष में पहुंची, जहां उन्होंने कहा कि हमें बुखार है और वीकनेस महसूस हो रही है इसके साथ ही पेट दर्द भी हो रहा है।

डॉक्टर को दिखाना है। मौके पर फार्मासिस्ट ने कहा कि महिला डॉक्टर 10 बजे आएंगी लेकिन इमरजेंसी में डॉक्टर है मैं उनको बुलाता हूं। चंद मिनट बाद बाद इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे डॉक्टर पहुंच गए। 10 मिनट बाद डॉक्टर को समझ में आया किया यह तो नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकू मणि हैं।

इसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। अस्पताल कर्मी आनन फानन में स्वास्थ्य कमर्चारी इधर उधर भागने लगे। इसके बाद अध्यक्ष नगर पंचायत वार्डों में पहुंचीं, जहां दीवाल पर धूल मिट्टी जमा थी और पंखे पर भी धूल जमी थी, जिसे देख वह भड़क गईं और नाराजगी जताते हुए अस्पताल कर्मियों से कहा कि इसे तत्काल साफ कराया जाए।

इस मामले में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने एक सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि यहां से लगातार शिकायती मिल रही थी कि समय से डॉक्टर नहीं आते मरीजों को रेफर कर दिया जाता है बिना उपचार के ही। इसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए मेरे द्वारा आज सुबह 6 बजे औचक निरीक्षण किया गया है।

निरीक्षण में डॉक्टर तो मिले लेकिन साफ सफाई जो अस्पताल के जिम्मेदारों द्वारा करवानी चाहिए वार्डों में वह बेहद ही लचर दिखाई दी।

बच्चों के वार्डों में गंदगी है जिससे इन्फेक्शन का खतरा है। इस तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में जो भी विभाग आते हैं मैं इसी तरह कभी भी कहीं भी औचक निरीक्षण कर सकती हूं, जहां कमियां मिलेगी वहां सुधार का पूरा प्रयास होगा। स्वास्थ्य, शिक्षा और सफाई यह हमारी पहली प्राथमिकता में है।

*पूर्व सांसद भालचंद्र की पूर्ण तिथि पर कई जिलों के दिग्गजों ने किया श्रद्धा सुमन अर्पित*


संत कबीर नगर खलीलाबाद भगता गांव में पूर्व सांसद भालचंद्र यादव की चौथी पूर्ण तिथि पर कई जिलों से जन सैलाब उमर पड़ा ! कई महान हस्तियों के क्रम में जिले के वरिष्ठ समाजसेवी उदयभान यादव, राहुल यादव, रमेश चंद यादव, आदि सैकड़ो लोगों ने अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया ! पूर्व सांसद स्वर्गीय भाल चंद्र यादव के लड़के सुबोध यादव ने आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पिताजी के सारे सपनों को साकार करना मेरी प्राथमिकता है !

पूर्वांचल के मालवीय जरूरत मंदो के मसीहा पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जन सैलाब


संत कबीर नगर जनपद की भिटहा गांव में मंगलवार को पूर्वांचल के मालवीय कहे जाने वाले जरूरतमंदों के मसीहा स्वर्गीय पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने जन सैलाब उमड पड़ा।

पूर्वांचल के कोने-कोने से जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, व्यापारी सहित कई हजार की संख्या में लोगों ने पहुंचकर स्वर्गीय पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया । जानकारी के लिए बता दें कि प्रतिवर्ष 3 अक्टूबर को स्वर्गीय सूर्य नारायण चतुर्वेदी की पुण्यतिथि मनाई जाती है। इस वर्ष भी उसी कड़ी में पुण्य तिथि मनाई गई।

भारी बरसात के बावजूद कई हजार की संख्या में लोग पहुंचकर नाम आंखों से पंडित स्वर्गीय सूर्य नारायण चतुर्वेदी को नमन किए। परिवार के सदस्य पूर्व विधायक अधिक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ,सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रसिद्ध समाजसेवी डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी,एसआर इंटरनेशनल अकैडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर पूर्व ब्लाक प्रमुख नाथनगर राकेश चतुर्वेदी, जनार्दन चतुर्वेदी सहित चतुर्वेदी परिवार के सभी सदस्य लोगों का अभिनंदन करते नजर आए।

श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव, नगर पालिका अध्यक्ष खलीलाबाद जगत जायसवाल, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अब्दुल कलाम ,पूर्व जिला अध्यक्ष गौहर अली खान, भाजपा नेता कृष्ण चंद्र यादव, भाजपा नेता रत्नेश मिश्रा, भाजपा नेता राजीव गुप्ता, सपा नेता सुनील सिंह, आलोक यादव, राहुल यादव जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, मनोज यादव जिला पंचायत सदस्य, रामवृक्ष यादव वेद प्रकाश पांडे, मनोज पांडे,अमरेश द्विवेदी शोहरत अली, असद महताब सहित सैकड़ो राजनीति के धुरंधरों ने स्वर्गीय सर्वनाम चतुर्वेदी की चरणों में नमन किया।

पुण्यतिथि के अवसर पर चतुर्वेदी परिवार की तरफ से ब्राह्मण एवं सैकड़ो महिला पुरुषों को अंग वस्त्र दान किया गया।

सवेरे से ही चतुर्वेदी विला पर लोगों का आना-जाना लगा रहा। पूर्वांचल के कोने-कोने से पहुंचकर लोगों ने श्रद्धांजलि सभा में पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।

मौके पर पहुंचे लोगों ने स्वर्गीय सूर्य नारायण चतुर्वेदी के जीवन चरित्र पर प्रकाश भी डाला। सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से सत्यप्रकाश तिवारी की टीम ने पंडित सूर्यनारायण चतुर्वेदी की कृतित्व पर प्रकाश डाला। मौके पर पधारे लोगों के लिए दिन के भजन की व्यवस्था की गई थी।

*आईजीएल बिजनेस हेड एसके शुक्ला के नेतृत्व में द्वारा 400 सफाई कर्मियों को किया गया सम्मानित*

रमेश दूबे

संतकबीरनगर । लोकप्रिय सांसद रविकिशन शुक्ल, राज्य सभा सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल,महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव,विधायक प्रदीप शुक्ल,एवं आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने नगर निगम में कार्यरत चार सौ से अधिक सफाईकर्मियों को किया सम्मानित ।

इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के नेतृत्व में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस सम्मान समरोह के मुख्य अतिथि माननीय सांसद रवि किशन शुक्ल रहे और विशिष्ट अतिथि , महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव , प्रदीप शुक्ल विधायक सहजनवा रहे और अति विशिष्ट अतिथि श्री एस के अग्रवाल, डॉ चारु शीला सिंह एवं अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्र, शिव पूजन यादव रहे।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि, सह मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर बिजनेस हेड ने स्वागत किया ततपश्चात सभी विशिष्ट अतिथि ,अति विशिष्ट अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया। लोकप्रिय सांसद रवि किशन जी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश की तस्वीर बदल रही है

आप सभी के साथ आईजीएल सदैव खड़ी रहेगी।राज्य सभा सांसद डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल जी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में शसक्त भारत का निर्माण हो रहा है । महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने आईजीएल द्वारा किए जा रहे सफाई कर्मियों के सम्मान के प्रति आभार जताया और कहा की निसंदेह सफाई कर्मी शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनायेगे। जनप्रिय विधायक सहजनवा प्रदीप शुक्ल ने कहा की आईजीएल क्षेत्र के विकास में अभूतपूर्व योगदान दे रही है। एस के अग्रवाल ने सफाई कर्मियों को देवदूत बताया और एस के शुक्ल के प्रति आभार जताया।

डॉ चारु शीला सिंह ने अपने संबोधन में कहा को आज का समारोह अद्भुत है।वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसम्पर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने कार्यक्रम क्र बारे में विस्तार से बताया और कहा की बिजनेस हेड एस के शुक्ल के नेतृत्व में कंपनी द्वारा प्रत्येक वर्ष में यह समारोह आयोजित किया जा रहा है। इसके बाद बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने सबसे पहले पुलिस यातायात टीम को उनके उत्कृष्ट कार्यो हेतु मुख्य अतिथि से सम्मानित कराया इसके उपरान्त इस कार्यक्रम में सहयोग देने हेतु आईजीएल के अधिकारियो को भी सम्मानित किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने नगर निगम में कार्यरत चार सौ से अधिक सफाईकर्मियों (पुरुष /महिलायो ) को भारतीय परिधान पैंट शर्ट, साड़ी, टिफिन बॉक्स तथा मिष्ठान देकर सम्मानित किया। एस के शुक्ल ने कहा की यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में आज उतर प्रदेश- स्वस्छ ,स्वस्थ, समृद्ध शिक्षित और सर्वोत्तम प्रदेश बनने की राह पर अग्रसर है। देश के प्रधानमंत्री ने सफाईकर्मियों को एक नई पहचान दिया और आप लोग जिस तरह से गोरखपुर में साफ-सफाई कर जनपद को साफ स्वस्थ बनाने में अपनी भूमिका निभा रहे है वह अपने आप में अद्भुत है । तथा महापौर एवं नगर आयुक्त एवं उनकी टीम के नेतृत्व में गोरखपुर को सुंदर बनाने में आप सभी सफाई कर्मियों का विशेष योगदान है।

*बाइक से गिरकर एक व्यक्ति की मौत, दो घायल*

रमेश दूबे

सन्तकबीरनगर। जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र के रामजानकी मार्ग पर बसवारी गांव के पास बाइक से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पाकर विधायक गणेश चौहान अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात किए और सांत्वना दिए।

जानकारी के मुताबिक धनघटा थाना क्षेत्र के नटवावार गांव निवासी एक महिला बाइक पर बैठकर सिकरीगंज जा रही थी । मृतक रामाकांत पुत्र अलगू बाइक चला रहे थे। बसवारी गांव तक पहुंचे थे कि बाइक फिसल गई जिससे वह नीचे गिर गएऔर चोट आ गई।

बाद में उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम रिपोर्ट के लिए भेज दिया ।विधायक गणेश चौहान को जैसे जानकारी हुई वह अस्पताल पहुंच कर मृतक के परिजनो से मुलाकात कर सान्त्वना दिए।

*बसवारी गांव के पास बाइक से गिरकर एक व्यक्ति की मौत*

संतकबीरनगर । जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र के रामजानकी मार्ग पर बसवारी गांव के पास बाइक से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पाकर विधायक गणेश चौहान अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात किए और सांत्वना दिए। जानकारी के मुताबिक धनघटा थाना क्षेत्र के नटवावार गांव निवासी एक महिला बाइक पर बैठकर सिकरीगंज जा रही थी ।

मृतक रामाकांत पुत्र अलगू बाइक चला रहे थे। बसवारी गांव तक पहुंचे थे कि बाइक फिसल गई जिससे वह नीचे गिर गएऔर चोट आ गई। बाद में उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम रिपोर्ट के लिए भेज दिया ।

*गांधी जयंती के अवसर पर बाल विद्यालय प्रसादपुर के बच्चों ने गांव में किया दवा का छिड़काव*

रमेश दूबे

संत कबीर नगर। जनपद के धनघटा विधानसभा अंतर्गत प्रसादपुर में स्थित बाल विद्यालय प्रसादपुर के बच्चों, अध्यापक, प्रबंधक द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर गांव में दवा छिड़काव किया गया।

प्रबंधक प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया कि गांधी जी स्वच्छता के प्रति जागरूक रहा करते थे विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया।

इन दिनों गांव में मच्छर जनित रोग की संभावना अधिक रहती है। इसलिए छात्र छात्राओं तथा विद्यालय स्टाफ द्वारा गांव में दवा छिड़काव भी किया गया । लोगो को स्वच्छता की प्रति जागरूक भी किया गया।

इस मौके पर प्रदीप श्रीवास्तव प्रिया शर्मा, अंकिता,अमन चौहान, पूजा अग्रहरि,अंकित शाहिद सैकड़ो छात्र छात्राएं विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

*विधायक गणेश चौहान ने गांधी आश्रम परिसर नाथनगर में गांधी जयंती के अवसर पर किया साफ-सफाई*

रमेश दूबे

संतकबीरनगर ।जनपद के धनघटा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक गणेश चौहान ने गांधी जयंती के अवसर पर गांधी आश्रम परिसर नाथनगर में साफ सफाई की । सबसे पहले विधायक के द्वारा गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। उसके बाद तिरंगा ध्वज फहराया गया ।

फिर विधायक गणेश चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष जगदंबा श्रीवास्तव, भाजपा नेता अशोक यादव ,मंडल अध्यक्ष रत्नेश मिश्रा ,मंडल अध्यक्ष दिलीप राय सहित भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ता पदाधिकारी साफ सफाई अभियान में जुट गए ।

विधायक गणेश चौहान ने मौके पर मौजूद लोगों को गांधी जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार गांधी जी स्वच्छता के प्रति जागरूक रहते थे । इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

*आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर नगर निगम में सफाई कर्मियों का सम्मान समारोह*

रमेश दूबे

इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के नेतृत्व में आईजीएल द्वारा प्रत्येक वर्ष दो अक्टूबर को सफाई कर्मियों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाता है।

प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान में आईजीएल द्वारा प्रत्येक वर्ष स्वच्छता अभियान चलाया जाता है और इसी क्रम में रेलवे स्टेशन से टाउन हाल तक रैली निकाली जाती है ।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सफाई कर्मियों को सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सांसद रवि किशन जी एवं विशिष्ट अतिथि विधायक सहजनवा प्रदीप शुक्ल,महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव है।

अति विशिष्ट अतिथि नगर आयुक्त एवं सहायक नगर आयुक्त है। वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की कार्यक्रम सुबह छह बजे प्रभात फेरी होगी और प्रभात फेरी में सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र एवं छात्राएं शामिल होगी।

इनके साथ ही नगरवासी भी शामिल होगे तथा सम्मान समारोह बारह बजे से तीन बजे तक किया जाएगा।