पूर्वांचल के मालवीय जरूरत मंदो के मसीहा पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जन सैलाब
संत कबीर नगर जनपद की भिटहा गांव में मंगलवार को पूर्वांचल के मालवीय कहे जाने वाले जरूरतमंदों के मसीहा स्वर्गीय पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने जन सैलाब उमड पड़ा।
पूर्वांचल के कोने-कोने से जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, व्यापारी सहित कई हजार की संख्या में लोगों ने पहुंचकर स्वर्गीय पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया । जानकारी के लिए बता दें कि प्रतिवर्ष 3 अक्टूबर को स्वर्गीय सूर्य नारायण चतुर्वेदी की पुण्यतिथि मनाई जाती है। इस वर्ष भी उसी कड़ी में पुण्य तिथि मनाई गई।
भारी बरसात के बावजूद कई हजार की संख्या में लोग पहुंचकर नाम आंखों से पंडित स्वर्गीय सूर्य नारायण चतुर्वेदी को नमन किए। परिवार के सदस्य पूर्व विधायक अधिक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ,सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रसिद्ध समाजसेवी डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी,एसआर इंटरनेशनल अकैडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर पूर्व ब्लाक प्रमुख नाथनगर राकेश चतुर्वेदी, जनार्दन चतुर्वेदी सहित चतुर्वेदी परिवार के सभी सदस्य लोगों का अभिनंदन करते नजर आए।
श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव, नगर पालिका अध्यक्ष खलीलाबाद जगत जायसवाल, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अब्दुल कलाम ,पूर्व जिला अध्यक्ष गौहर अली खान, भाजपा नेता कृष्ण चंद्र यादव, भाजपा नेता रत्नेश मिश्रा, भाजपा नेता राजीव गुप्ता, सपा नेता सुनील सिंह, आलोक यादव, राहुल यादव जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, मनोज यादव जिला पंचायत सदस्य, रामवृक्ष यादव वेद प्रकाश पांडे, मनोज पांडे,अमरेश द्विवेदी शोहरत अली, असद महताब सहित सैकड़ो राजनीति के धुरंधरों ने स्वर्गीय सर्वनाम चतुर्वेदी की चरणों में नमन किया।
पुण्यतिथि के अवसर पर चतुर्वेदी परिवार की तरफ से ब्राह्मण एवं सैकड़ो महिला पुरुषों को अंग वस्त्र दान किया गया।
सवेरे से ही चतुर्वेदी विला पर लोगों का आना-जाना लगा रहा। पूर्वांचल के कोने-कोने से पहुंचकर लोगों ने श्रद्धांजलि सभा में पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।
मौके पर पहुंचे लोगों ने स्वर्गीय सूर्य नारायण चतुर्वेदी के जीवन चरित्र पर प्रकाश भी डाला। सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से सत्यप्रकाश तिवारी की टीम ने पंडित सूर्यनारायण चतुर्वेदी की कृतित्व पर प्रकाश डाला। मौके पर पधारे लोगों के लिए दिन के भजन की व्यवस्था की गई थी।
Oct 05 2023, 18:09