गिरिडीह: डुमरी अनुमंडल पदाधिकारी ने अतिवृष्टि के मद्देनजर राहत कार्य हेतु किया निर्देश जारी
गिरिडीह: क्षेत्र में इन दिनों लगातार हो रही वर्षा के कारण अनुमण्डल पदाधिकारी,डुमरी ने अतिवृष्टि से क्षति यथा- मकानों की क्षति इत्यादि पर प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत पहुँचाने / पुल-पुलिया के उपर तक जलस्तर आने पर जल स्तर के कम हो जाने तक परिवहन पर रोक लगाने एवं चिन्हित नदियों, डैम, तालाबों पर स्थानीय तैराकों / गोताखोरों को तैनात करने के संबंध में निर्देश जारी किया है।
इस संबंध में अनुमंडल अंतर्गत अंचल अधिकारी-सह-इन्सीडेन्ट कमान्डर, आपदा प्रबंधन, डुमरी / पीरटांड़ तथा सभी थाना प्रभारी, डुमरी अनुमण्डल क्षेत्र को कहा गया है कि लगातार हो रहे अतिवृष्टि के कारण किसी भी प्रकार की उत्पन्न अप्रिय घटनाओं को रोकने के निमित्त सभी अंचल अधिकारी जन प्रतिनिधियों एवं अन्य के माध्यम से अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त मकानों की सूचना प्राप्त कर तत्काल पीड़ित परिवारों के रहने हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है।
साथ ही क्षतिग्रस्त मकानों का आकलन कर मुआवजा भुगतान हेतु अविलंब प्रस्ताव अभिलेख सभी वांछित दस्तावेजों के साथ अग्रसारित करना सुनिश्चित करने,अतिवृष्टि के कारण पुल-पुलिया के उपर तक जल स्तर पहुँचने पर स्थानीय थाना प्रभारियों के साथ संबंधित स्थलों में जल स्तर कम होने तक परिवहन पर रोक लगाना सुनिश्चित करने, सड़क पर पेड़, डाली, विद्युत पोल इत्यादि गिरने के फलस्वरूप परिवहन बाधित न हो को दृष्टिगत रखते हुए ऐसी स्थिति से निबटने हेतु जेसीबी वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए उक्त बाधा को दूर करने की बात कही गई है।
वहीं विद्युत से संबंधित मामलों पर उपरोक्त अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को अपने स्तर से विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर अग्रेत्तर कार्रवाई करने को कहा गया है।
साथ ही अतिवृष्टि के कारण नदी, डैम एवं तालाबों में डूबने से संबंधित मामलों से निपटने के लिए स्थानीय तैराकों / गोताखोरों को चिन्हित कर नदी, डैम, तालाब पर तैनात करने की कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया गया है।
जबकि प्रखण्ड / अंचल स्तर पर बचाव कैम्प गठन कर कच्चा माकान इत्यादि गिरने पर पिडित परिवारों को कैम्प में रहने हेतु समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं प्लास्टिक तिरपाल, लाईट की व्यवस्था हेतु जेनेरेटर इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही गई है।साथ ही स्थिति सामान्य होने तक इसपर अपने स्तर से सतत् निगरानी रखने का भी आदेश जारी किया गया है।
Oct 05 2023, 13:51