/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *किसानों व मजदूरों ने फूलमालाओं व ढोल नगाड़ों से किया जोरदार स्वागत* uttar pradesh
*किसानों व मजदूरों ने फूलमालाओं व ढोल नगाड़ों से किया जोरदार स्वागत*

मुजफ्फरनगर। छपार के किसानों व मजदूरों ने फूलमालाओं व ढोल नगाड़ों से किया जोरदार स्वागत आए दिन जुड़ रहे हैं सैकड़ो की तादाद में लोग संगठन दिन प्रति दिन हो रहा है मजबूत देश के हित में काम करने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी मोहम्मद शाह आलम के साथ हर समाज के लोग लगातार कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं चौधरी मोहम्मद शाह आलम के दरअसल आपको बता दें उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के किसान मजदूर हित की लड़ाई लड़ने वाले एवं किसान मजदूर के मसीहा चौधरी मोहम्मद शाह आलम ने अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए हैं ।

क्योंकि पिछले 12 सालों से लगातार किसान मजदूर के बीच जाकर उनके हक की लड़ाई लड़ने में सबसे आगे रहते हैं बिना जात-पात बिना भेदभाव के हर धर्म हर जाति के किसान मजदूर की समस्या का समाधान करवाने में सबसे आगे रहते हैं एवं सरकार से उनका अधिकार दिलवाने में हर लड़ाई लड़ते हैं यही कारण है की आज चौधरी मोहम्मद शाह आलम ने अपना एक संयुक्त मोर्चा बनाए हुए हैं जिसके वह खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं ।

भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा संगठन को बने अभी कुछ ही दिन हुए हैं लेकिन लाखों की तादाद में लोग चौधरी शाह आलम के साथ जुड़ चुके हैं और संगठन को मजबूत करने में लगे हुए हैं देश हित एवं किसान मजदूर की आवाज उठाने एवं उनका उनका अधिकार दिलाने के लिए चौधरी शाह आलम ने अपना जीवन समर्पित कर रखा है और लगातार संगठन को बढ़ावा देने में संगठन में मजबूत लोग जुड़ रहे हैं अन्य संगठन के लोग भी भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा मैं जुड़ने जा रहे हैं लगातार शाह आलम के हाथ मजबूत होते जा रहे हैं और देश के कौन कोने से संगठन में लोग जुड़ रहे हैं और देश हित की लड़ाई लड़ने की बात कह रहे हैं ।

दरअसल आपको बता दें चौधरी शाह आलम अपने आप में एक किसानों के और मजदूरों के मसीहा है और उनके हित की लड़ाई लड़ने में हमेशा खड़े रहते हैं दिन रात मेहनत कर संगठन को मजबूत करने का काम कर रहे हैं आज दिनांक 1 10 2023 को मुजफ्फरनगर से लेकर छपार तक बड़े काफिले के साथ निकले भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी मोहम्मद शाह आलम जिले में लगे जय जवान जय किसान के नारे और राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी शाह आलम जिन्दाबाद के नारे जय जवान जय किसान से गूंजा छपार जनपद मुजफ्फरनगर से अपने काफिले के साथ मुजफ्फरनगर से लेकर छापर में सैकड़ो की तादाद में लोगों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया देश के कोने-कोने में फैल रहा संगठन देश के किसान मजदूर को नई दिशा में ले जाना चाहते हैं चौधरी मोहम्मद शाह आलम ने आज सभी की सहमति से चौधरी रब्बान त्यागी जी को मंत्री उत्तर प्रदेश नियुक्त किया।

इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी मोहम्मद शाह आलम राष्ट्रीय प्रवक्ता सोनू चौधरी राष्ट्रीय संगठन मंत्री सलीम त्यागी, मोमिन सेफी राष्ट्रीय महामंत्री राष्ट्रीय सचिव जाहिद त्यागी, प्रदेश महासचिव नदीम त्यागी सुल्तान, अर्पित सैनी युवा प्रदेश अध्यक्ष

विकास सैनी प्रदेश अध्यक्ष छात्र मोर्चा, अवनीश कुमार पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष युवा

जिला अध्यक्ष चौधरी गुलबहार खतौली विधानसभा अध्यक्ष शूऐब सिद्दीकी

महानगर अध्यक्ष जीशान सिद्दीकी, प्रदेश सचिव उबेद चौधरी

ताबिश खान प्रवक्ता पश्चिम उत्तर प्रदेश, लक्ष्मी देवी पश्चिम प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा

शिखा सैनी सहारनपुर मंडल सचिव महिला मोर्चा, शबीना अंसारी सहारनपुर जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा, सलमान राणा सहारनपुर मंडल सचिव

दीपक सैनी सहारनपुर जिला अध्यक्ष छात्र मोर्चा, मोहम्मद कामिल मंडल सचिव युवा

जिला सचिव जावेद चौधरी, जिला महामंत्री शहजाद खान, चरथावल ब्लॉक सचिव अब्दुल रहमान, अशरफ खान सदर ब्लॉक मीडिया प्रभारी, साकिब युवा नगर अध्यक्ष खतौली, शादाब आरिफ मुन्ना इंतजार साहिल एहसान इरशाद मुजम्मिल साजिद नदीम साकिब आसिफ भाई आदि मौजूद रहे।

*कायाकल्प पुरस्कारों से संवरेगी 23 अस्पतालों की सूरत*

गोरखपुर। जिले में उप केंद्र स्तरीय हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर के 23 अस्पतालों का कायाकल्प अवार्ड स्किम के तहत चयन हुआ है। इन अस्पतालों को 35000 से लेकर 1.5 लाख रुपये तक का इनाम मिलेगा जिससे इनकी व्यवस्था सुदृढ़ की जाएगी । अस्पतालों की सेवाओं से गैप्स ढूंढ कर दूर किये जाएंगे और इनकी सूरत संवर जाएगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डेरवा, खोराबार और सदरानगर का पुरस्कारों के लिए चयन किया गया है। उपकेंद्र स्तरीय हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की श्रेणी में जैनपुर, मोतीराम और लहसड़ी केंद्र चयनित हुए हैं। शहर में संचालित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तरीय हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की श्रेणी में झरना टोला, शिवपुर सहबाजगंज, इलाहीबाग, बसंतपुर, गोरखनाथ, मोहद्दीपुर, बिछिया, अंधियारीबाग, दीवान बाजार, तारामंडल, हुमायूंपुर, शाहपुर, बेतियाहाता, तुर्कमानपुर, नथमलपुर, निजामपुर और इस्लामचक पुरस्कृत हुए हैं। 

डॉ दूबे ने बताया कि पत्र में प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार पुरस्कार की 75 फीसदी धनराशि का उपयोग चिन्हित किये गये गैप क्लोजर, सुदृढ़ीकरण, साज सज्जा, रख रखाव, स्वच्छता व्यवस्था, प्रशिक्षण व आईईसी गतिविधियों में करना है, जबकि 25 फीसदी धनराशि का उपयोग अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कार अथवा इंसेटिव या कर्मचारियों द्वारा बेस्ट प्रैक्टिसेज के अध्ययन के लिए अन्य चिकित्सा इकाइयों के स्थलीय भ्रमण में किया जाना है। उन्होंने इस सफलता के लिए अथक प्रयास करने वाले नोडल अधिकारी डॉ एके चौधरी, डीपीएम पंकज आनंद, एनयूएचएण समन्वयक सुरेश सिंह चौहान और प्रशासनिक सहायक क्वालिटी डिपार्टमेंट विजय कुमार श्रीवास्तव समेत सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी और सीएचओ को बधाई दी है ।

अलग अलग है पुरस्कार राशि

इकाई का नाम पुरस्कार

 

जैनपुर एचडब्ल्यूसी एक लाख 

मोतीराम एचडब्ल्यूसी पचास हजार रुपये

लहसड़ी एचडब्ल्यूसी पैंतीस हजार रुपये

सरदारनगर पीएचसी पचास हजार रुपये

डेरवा पीएचसी दो लाख रुपये

खोराबार पीएचसी पचास हजार रुपये

झरना टोला एचडब्ल्यूसी यूपीएचसी दो लाख रुपये

शिवपुर सहबाजगंज एचडब्ल्यूसी यूपीएचसी 1.5 लाख रुपये

इन्हें मिलेंगे पचास हजार रुपये

सीएमओ ने बताया कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तरीय हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर इलाहीबाग, बसंतपुर, गोरखनाथ, मोहद्दीपुर, बिछिया, अंधियारीबाग, दीवान बाजार, तारामंडल, हुमायूंपुर, शाहपुर, बेतियाहाता, तुर्कमानपुर, नथमलपुर, निजामपुर और इस्लामचक को पचास पचास हजार रुपये मिलेंगे ।

*सईयां भए साहब के डरेबर अब डर काहे का, महिला सफाईकर्मी के पति चलाते हैं साहब की गाड़ी*

सिकरीगंज गोरखपुर।क्षेत्र के बेलघाट ब्लॉक के बारीगांव के ग्रामप्रधान ने डीएम और सीडीओ को पत्र लिखकर गांव की महिला सफाईकर्मी को गांव से हटाकर ब्लाॅक में अटैच करने और एडीओ पंचायत द्वारा उनके पति से गाड़ी चलवाने की शिकायत की है। मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए, सीडीओ संजय कुमार मीणा ने जिला पंचायत राज अधिकारी को जांच सौंपी है।

बारीगांव गांव की ग्रामप्रधान लक्ष्मी सिंह के प्रतिनिधि पंकज सिंह उर्फ बलवंत सिंह ने डीएम और सीडीओ को पत्र लिखकर बताया कि उनके गांव में दो महिला सफाईकर्मी नियुक्त हैं किन्तु एक ही सफाईकर्मी गांव में सफाई के लिए पहुंचती हैं। दूसरी सफाईकर्मी सुनीता मिश्रा को एडीओ पंचायत ने ब्लाॅक में आॅफिस अटैच कर दिया, तथा उक्त सफाईकर्मी के पति सहायक विकास अधिकारी पंचायत की गाड़ी चलाते हैं। जिसके बदले सफाईकर्मी को बिना कार्य किए ही वेतन का भुगतान हो रहा था।

मामले को गंभीरता से लेते हुए सीडीओ ने सफाईकर्मी का वेतन रोकने के साथ ही डीपीआरओ को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है और जांच आख्या से कार्यालय को अवगत कराने का निर्देश दिया है।

*जच्चा-बच्चा की मौत से गुस्साएं परिजनों ने काटा हंगामा*

नितेश अग्रवाल

लखीमपुर-खीरी। सदर कोतवाली क्षेत्र के नौरंगाबाद स्थित एक निजी अस्पताल में रविवार की देर शाम प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। इसकी जानकारी होते ही परिजन आक्रोशित हो उठे और डाॅक्टर व अस्पताल स्टाफ पर गलत इलाज का आरोप लगाते हुए अस्पताल में ही हंगामा करने लगे। मामले की सूचना पर देर रात पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर परिजनों को शांत कराया।

   जानकारी के अनुसार रविवार को गोला कोतवाली क्षेत्र के मुन्नूगंज निवासी नैंसी गुप्ता को प्रसव पीड़ा होने पर उसके परिजन नौरंगाबाद स्थित चोपड़ा नर्सिंग होम लेकर आए और भर्ती कराया। नैंसी की माता ने आरोप लगाते हुए बताया कि डाॅक्टर की लापरवाही के चलते पहले बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत का पता चलने पर परिवार वालों ने चिकित्सक से प्रसूता नैंसी की हालत के बारे में पूछा।

जिस पर चिकित्सक ने नैंसी की हालत ठीक बताई, लेकिन करीब एक घंटे बाद नैंसी की भी मौत हो गई। पहले बच्चा और फिर जच्चा की मौत हो जाने का पता चलने पर परिजन आक्रोशित हो गए और डाॅक्टर व स्टाफ पर गलत इलाज करने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे।

मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर देर रात पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराने की कोशिश की, लेकिन परिजन अस्पताल पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे। हालांकि बाद में पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर किसी तरह शांत करा दिया।

*न्यायालय से निकली गई स्वच्छता प्रभात फेरी*

गोण्डा । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा के तत्वाधान में जनपद न्यायालय के परिसर से स्वच्छता प्रभात रैली निकाली गयी। रैली को प्रभारी जनपद न्यायाधीश नासिर अहमद एवं प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय गोण्डा रीता गुप्ता द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।

स्वच्छता प्रभात रैली में एनसीसी कैडेट, न्यायालय कर्मचारीगण, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों तथा महाविद्यालयों के शिक्षकगण व छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रभात रैली न्यायालय परिसर से निकलकर अम्बेडकर चौराहा होते हुये न्यायालय परिसर में वापस हुई।

इस प्रभात रैली के अवसर पर न्यायालय के समस्त न्यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। तहसील स्तर पर 3 अक्टूबर तथा ब्लाक स्तर पर 4 अक्टूबर को स्वच्छता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत प्रभात रैली व गहन स्वच्छता कार्य आयोजित किये जायेगें।

*एसडीएम पलिया ने तहसील में ध्वजारोहण कर गांधी एवं शास्त्री के चित्रों पर किया माल्यार्पण*

रितेश गुप्ता

पलिया कलां: 2 अक्टूबर को राष्ट्र पिता महात्मा गांधी एवम लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर तहसील परिसर में जिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह ने ध्वजारोहण कर दोनों महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण किया ।

साथ ही साथ उनके जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला ।विशेष रूप से चल रहा स्वच्छ पखवाड़ा में भी सभी लोगों से एक जुट होकर श्रमदान करते हुए स्वच्छ पखवाड़ा को सफल बनाने पर सफाई कर्मियों की की प्रशंसा।

विद्यालय की प्रधानाचार्या ने श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेश

ललितपुर।आज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ललितपुर में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सुबह प्रभात फेरी निकली गई इसके उपरांत विद्यालय में श्रमदान किया जिसमें विद्यालय परिसर में बगीचे में लगी घास आसपास जमा कचरे को हटाया गया व विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं शिक्षिकाएं ,छात्राओं ने साफ सफाई करते हुए स्वच्छता की शपथ ली तथा अपने विद्यालय एवं घरो को व नगर को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।

इस मौके पर विधालय की प्रधानाचार्या श्री मति पूनम मलिक,अर्पिता जैन,नूपुर श्रीवास्तव,मयंक कुमारी,गायत्री रैकवार,पारुल जैन,शिखा कौशर, सावित्री पटेल,शिवानी सक्सेना,अनीता कुमारी,राधा निगम,खुशबू,अंजलि पुरोहित,श्रुति यादव,समेत अन्य शिक्षिकायें भी मौजूद रही।

आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर की अध्यक्ष कहकशाँ फिरोज़ ने चलाया सफाई का महाअभियान

तुलसीपुर ।आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर की अध्यक्षा कहकशाँ फिरोज़ की अगुवाई में तथा विधानसभा तुलसीपुर के विधायक की उपस्थिति में तुलसीपुर नगर में चला सफ़ाई का महाअभियान।

सरकार द्वारा चलाये जा रहे 154 घंटे का महासफ़ाई अभियान के अंतर्गत आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर 1 घंटे सफ़ाई के लिए श्रमदान एवं सफ़ाई का महाअभियान चलाया गया।

इस महाअभियान की अगुवाई नगर पंचायत की अध्यक्षा श्रीमती कहकशाँ फिरोज़ ने की बतौर मुख्यअतिथि विधानसभा तुलसीपुर के विधायक कैलाश नाथ शुक्ला जी रहे,श्रमदान में सहयोग देने वालों में उपजिलाधिकारी श्री अभय सिंहअधिशाषी अधिकारी श्री अवनीश सिंह , अदनान फिरोज़ ,अरुण देव आर्य (बब्लू), मुशाहिद अली, सभासद गण , नगर पंचायत के कर्मचारी गण एवं नगर वासियों ने 1 घन्टा श्रमदान कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

सफ़ाई अभियान के पश्चात कहकशाँ फिरोज़ एवं विधायक कैलाश नाथ शुक्ला जी ने पौधरोपण भी किया।

*उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ तबादले, 10 आईएएस अधिकारी किए गए इधर-उधर*

#yogi_adityanath_government_transferred_ten_ias_officers

उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। राज्य सरकार ने दस आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है।इस ट्रांसफर में कई जिलाधिकारी शामिल हैं। इनमें फतेहपुर,सुल्तानपुर, महराजगंज, बाराबंकी, झांसी व बरेली जिले के डीएम शामिल हैं।

2013 बैच के आईएएस सत्येन्द्र कुमार को महाराजगंज से हटाकर बाराबंकी का जिलाधिकारी बनाया गया है। इनके अलावा 2015 बैच के आईएएस अनुनय झा, जो कि नगर आयुक्त मथुरा थे, उन्हें महराजगंज का जिलाधिकारी बनाया गया है। बलिया के सीडीओ आईएएस प्रवीण वर्मा को बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण का सीईओ बनाया गया है। 2011 बैच के आईएएस रवींद्र कुमार-II को झांसी के डीएम पद से हटाकर बरेली के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। 2013 बैच के अविनाश कुमार को बाराबंकी डीएम के पद से हटाकर झांसी का जिलाधिकारी बनाया गया है।

उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में मिशन निदेशक के पद पर तैनात आईएएस सी इन्दुमती को फतेहपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है। खाद्य-रसद विभाग की विशेष सचिव और उत्तर प्रदेश राज्य खाद्य और आवश्यक वस्तु निगम में प्रबन्ध निदेशक का पद भार संभाल रही आईएएस अधिकारी कृत्तिका ज्योत्सना को सुल्तानपुर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।

उत्तर प्रदेश शासन में चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव का पद संभाल रहे पार्थ सारथी सेन शर्मा को वर्तमान पद के साथ चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव का पद संभाल रहे आईएएस अधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी को चित्रकूटधाम मंडल का प्रभारी आयुक्त नियुक्त किया गया है।

*विभिन्न विद्यालयों की 250 छात्राओं ने किया प्रतिभाग*

संभल। आज मिनी वृंदावन नगरी चंदौसी में गणेश जन्मोत्सव पर आयोजित होने वाले मेला गणेश चौथ के 63वें महोत्सव के दौरान स्व.उमा गुप्ता धर्मपत्नी डॉ.गिरिराज किशोर गुप्ता जी (गणेश मंदिर) की स्मृति में मेहँदी प्रतियोगिता जीके सिल्वर स्टोन स्कूल, मेला ग्राउंड में शुक्रवार को आयोजित हुई, जिसमें नगर के विभिन्न विद्यालयों की 250 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्यातिथि सम्भल उपजिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी तथा विशिष्ट अतिथि लता वार्ष्णेय ने दीप प्रज्वलित करके किया।

निर्णायक मंडल में सुमी अग्रवाल, दिल्ली से आई निशि नरूला, डॉ० दुर्गा टंडन रही। 18 वर्ष से कम उम्र की प्रतिभागियों ने सुन्दर-सुन्दर मेहँदी अपने हाथों पर लगाकर अपनी अदभुत कला का प्रदर्शन किया।

यह प्रतियोगिता विद्यालय प्रबन्धक श्रीमती योजना गुप्ता के दिशा-निर्देशन में सम्पन्न हुई। सभी प्रतिभागियों को ललित किशोर गुप्ता, सुधीर गुप्ता, रविन्द्र कुमार रूपी, मनोज गुप्ता मीनू, डॉ० राजीव गुप्ता, शशिकांत गुप्ता, एड० लोकेन्द्र शर्मा, प्रफुल्ल कुमार, शुभम अग्रवाल, अभिषेक गुप्ता आदि ने किया।

प्रतियोगिता में प्रथम प्रियंका मौर्य, द्वितीय सुमन, तृतीय पिंकी मौर्य, चतुर्थ नन्दनी, पंचम उन्नति सहित कुल 40 प्रतिभागी विजेता रहे।

इस दौरान अंजू गुप्ता, नीतू गुप्ता, गुंजन गुप्ता, विधि गुप्ता, पूनम अरोरा, रानू वार्ष्णेय, कविता अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, ऋतु, नीरू वार्ष्णेय, प्रतिभा जिंदल, अंशु नागर, अनु गांधी, सीमा डुडेजा, बेबी मखीजा, योगिता कोहली, वंदना वार्ष्णेय, प्रधानाचार्य अभिनव भारद्वाज सहित विद्यालय स्टाफ से खुशबू, सृष्टि, अरुणा, आभा, आर्ची, शुर्ति, दुर्गेश, प्रतीक्षा, चंचल, रुचि, रितिका, रीमा, शैलेन्द्र शर्मा, अभिषेक, शिवम, सनी, अमित, चंदन आदि रहे।