*श्री महाकाल सेवा समिति के सौजन्य से हरिद्वार के कलाकारों द्वारा कराया गया अद्भुत, अकल्पनिय, स्मरणीय*
दिलीप उपाध्याय
खलीलाबाद/संत कबीर नगर । हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री महाकाल सेवा समिति द्वारा गणपति भगवान की मूर्ति पूजा के साथ भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया ! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक अंकूर राज तिवारी, और विशिष्ट अतिथि दिलीप उपाध्याय पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ, अध्यक्ष व्यापार मंडल थे, कार्यक्रम की शुरुआत हरिद्वार से आई लेडीज कलाकार द्वारा गणपति वंदना से शुरू किया गया, भगवान कृष्ण- राधा और गोपिकाओं का अद्भुत झांकी निकाली गयी, इसी क्रम में भगवान श्री राम जी का गुणगान करते हुए हनुमान जी की झांकी मंच से होते हुए दर्शकों के बीच में पहुंची तो वहां मौजूद सभी लोग भक्ति मय हो गए ।
सभी राम नाम में डूब कर जय श्री राम के नारे लगाने लगे ! सदर विधायक अंकुर राज तिवारी के दिल्ली होने के कारण उनके पिता उदय राज तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए उनके आते ही वहां मौजूद हजारों जनता उदय राज तिवारी जिंदाबाद के नारे लगाने लगी और भावी सांसद के नाम से लोग संबोधित करने लगे ! स्वागत के क्रम में कार्यक्रम के संस्थापक दिव्य प्रकाश त्रिपाठी, कमेटी के अध्यक्ष विकास उपाध्याय, उपाध्यक्ष शिवम शुक्ला , अंचल गुप्ता, मंत्री आकाश त्रिपाठी, आशीष त्रिपाठी, ( बाहुबली) कोषाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, शिवम गुप्ता, रामनारायण पटवा, वेद प्रकाश मौर्य, मनीष गुप्ता, संजय गुप्ता, अशोक गुप्ता, कृष्ण गोपाल गुप्ता, संजीव उपाध्याय, हरि ओम त्रिपाठी गुड्डू शुक्ला, डबलू मिश्रा,छोटू मिश्रा, पिंटू राय, मनोज कसौधन, अवधेश ,बृजनंदन गुप्ता, अभिषेक चौधरी, राधे,आदि ने मुख्य अतिथि को माला पहनाकर स्वागत किया ।
उदय राज तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि यह जनता का स्नेह, और अटूट प्यार है जो मुझे ऐसे पदों से नवाजा जा रहा है, मुझे और कुछ पाने की इच्छा नहीं है, आपने मेरे पुत्र को अपना विधायक चुना हम आप सभी के उम्मीदों पर खरा उतरते रहें यही मेरे लिए सबसे बड़ी बात है आप सभी का प्यार, स्नेह, और आशीर्वाद इसी तरह से मिलता रहे यही मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है, जनता के तरफ से जब छात्र संघ अध्यक्ष दिलीप उपाध्याय ने चुरेब बेलहवा चौराहे पर नल और रोडवेज बसों की ठहराव के लिए मांग किया तो श्री तिवारी ने कहा कि मांगे महत्वपूर्ण और जायज हैं विधायक से पूरा करने का पहल करूंगा । कमेटी को सहयोग में 11000 की धनराशि देते हुए सभी सदस्यों के प्रति उन्होंने अपना आभार व्यक्त किया और कहा कि कमेटी को जब भी हमारी जरूरत पड़ेगी हर स्तर से खड़ा रहूंगा।
Oct 02 2023, 15:59