पटना में एएमपी नेशनल अवार्ड से सम्मानित हुआ होप फाउंडेशन, राष्ट्रीय अध्यक्ष शौकत अली को मिल रही है बधाईयां
गया। देश मे शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण जैसे अहम मुद्दों पर कार्य कर रही संस्था होप फाउंडेशन को पटना स्थित होटल चाणक्य में एएमपी नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है. फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आमस प्रखंड क्षेत्र के बैदा गाँव निवासी शौकत अली ने बताया कि शनिवार को पटना में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में देश के चुनिंदा संस्थाओं को सम्मानित किया गया जिसमें पूर्व डीजीपी अभ्यानंद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.
इस कार्यक्रम में फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य शाहिद इक़बाल को भी सम्मानित किया गया. दर्जनों अवार्ड से सम्मानित शौकत अली बताते हैं कि होप फाउंडेशन का गठन पांच साल पूर्व किया गया था जिसका मुख्य उद्देश्य था स्लम के बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ कर बेहतर शिक्षा मुहैया करवाना.स्वास्थ्य ,जनजागरूकता एवं महिला अधिकार पर काम करना. आज देश के चार राज्यों क्रमशः बिहार झारखण्ड, उत्तरप्रदेश एवं पश्चिम बंगाल में संस्था अपना स्कूल चला रहा है जहाँ लगभग 500 छात्र छात्राएं बेहतर तालीम हासिल कर रही हैं. छात्र छात्राओं के पाठ्य सामग्री, लंच एवं स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था भी सस्था द्वारा किया जाता है. ग्लोबल वार्मिंग को मद्देनज़र रखते हुए संस्था देश के कई हिस्सों में बड़े पैमाने पर पौधरोपण का कार्य भी करती रही है.
बिहार में आये भयंकर बाढ़ के समय भी संस्था द्वारा राहत कार्य के लिए लगभग ढाई लाख रुपये की राशि दी गई है.कोरोना काल के समय राशन कीट का वितरण,जागरूकता एवं पुलिस प्रशासन के साथ लोगों को कोरोना से बचने एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करने में अहम् भूमिका निभा चूका है. संस्था हर वर्ष पहली जनवरी को सैकड़ों अनाथ छात्रों के साथ लंच का आयोजन करती है एवं ऊनि कपड़ों, स्टडी मटेरियल आदि का वितरण किया जाता है. कैरियर कौंसिलिंग, युवा संवाद, मिशन एजुकेशन जैसे कई अहम् काम भी संस्था द्वारा किया जाता रहा है. कई डॉक्टर , इंजीनियर, पत्रकार, वकील और शिक्षाविद आदि इस संस्था के सदस्य हैं.
शौकत अली बताते हैं कि जल्द ही होप फाउंडेशन टीम द्वारा विलेज लाइब्रेरी और कंप्यूटर एजुकेशन पर काम किया जाएगा.फाउंडेशन के अध्यक्ष शौकत अली और पूरी टीम को आमस प्रमुख लड्डन खान, जिला परिषद सदस्य के प्रतिनिधि बब्लू कुमार, समाजसेवी इमरान अली,नुमानुल हक़,मुखिया किशोर मांझी,जर्मन भाषा के ज्ञाता शोहराब अंसारी, ग्लोबल इंग्लिश सेंटर के डायरेक्टर वसीम खान, अमिताभ भारद्वाज, गाँधी आज़ाद पब्लिक स्कूल बैदा के प्राचार्य ज़हीर अनवर, शिक्षक संघ आमस के प्रखंड सचिव नदीम अख्तर, शिक्षक पंकज सिंह, शुभम सिंह और शहूद आलम आदि ने बधाई दी है.
Oct 02 2023, 15:01