गिरिडीह:धनवार में टूटी नौलखा डैम की मेढ़,खेतों में लगी फसल तबाह,कई गांवों में पानी घुसने का खतरा
गिरिडीह:धनवार प्रखंड के नौलखा डैम का मेढ़ टूटने से कई इलाको में पानी भरने की संभावना जताई जा रही है।दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के बीच धनवार का नोलखा डैम का मेढ़ आज रविवार की सुबह टूट गया।जिससे डैम से पानी निकल कर आसपास के इलाको में गांवों में घुसना शुरू हो गया।
नौलखा डैम से पानी निकल कर डैम से सटे राजा नदी में पानी का तेज बहाव और बाढ़ के हालात देखकर जब रविवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों की नींद टूटी। तो पूरे इलाके में डैम से निकलते पानी की चर्चा तेज हो गई।स्थानीय लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। इधर जानकारी मिलने के बाद धनवार बीडीओ भी नौलखा डैम पहुंचे और पूरे हालात की जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीणों को भी हिदायत दिया गया कि लोग डैम के समीप जाने से बचे।जबकि डैम के आसपास के खेतों में पानी घुस जाने से खेतों में लगी धान की फसल बर्बाद होने की बात बताई जा रही है।
हालाकि बारिश के कारण मेढ़ के टूटे हुए हिस्से को फिलहाल उसी तरह छोड़ दिया गया है।लेकिन इस हालात में ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है।वहीं लोग उक्त डैम की मेढ़ के टूटने पर संवेदक को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
Oct 02 2023, 13:09