गिरिडीह:प्रेरणा शाखा व सीआरपीएफ कैंप टीम द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान, रेलवे स्टेशन व सब्जी मंडी कि ,की गई सफाई
गिरिडीह: मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह प्रेरणा शाखा और सीआरपीएफ कैंप टीम के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को गिरिडीह रेलवे स्टेशन में सफाई अभियान चलाया गया। बताया गया कि 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान रेलवे पटरी के साथ साथ पूरे स्टेशन परिसर में साफ़ सफाई किया गया। साथ ही प्लास्टिक का बहिष्कार करने और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। यहाँ के बाद सब्जी मंडी में जाकर सब्जी विक्रेताओं से अपील की गई कि वह अपने पास थैला रखें और ग्राहक से थैले का पैसा लेकर उसे उसी में सब्जी दें।
इस बाबत प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष रिया अग्रवाल ने बताया कि हम लोगों को अपने आसपास और हर जगह साफ सुथरा रखने की आवश्यकता है। कहा कि साफ सफाई नहीं रहने से कई तरह की बीमारियां फैलती है अभी डेंगू मलेरिया एवं और कई तरह की बीमारियां फैल रही है।
कहा की हम सभी को प्लास्टिक को तयाग्ने की जरूरत है। कहा की सब्जी लाने जाए तो कपड़ा थैला लेकर ही जाए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सीआरपीएफ कैंप के द्वितीय अधिकारी सिद्धार्थ कुमार डिप्टी कमांडेड नवीन विश्वकर्मा डिप्टी कमांडेड अक्षय लाल यादव असिस्टेंट कमांडेड डॉक्टर विवेक द्विवेदी,इंस्पेक्टर चंद्रशेखर सिंह,सचिव रुचि खेतान,कोषाध्यक्ष अनुष्का शर्मा, मेम्बर खुशबू खेतान,
स्वेता केडिया, रूपा सिंह, नूतन शर्मा, समाज सेविका संध्या मिश्रा आदि शामिल थीं।
Oct 01 2023, 21:30