गया के तिलैया में बिहार अभियान के बैनर तले युवा संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन
गया : जिले के बांके बाजार प्रखंड के तिलैया पंचायत में शनिवार को पंचायत कार्यालय के समीप बिहार अभियान के बैनर तले युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
2003 बैच के वरीय आईपीएस अधिकारी विकास वैभव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस कार्यक्रम में बाँकेबाज़ार प्रखंड प्रमुख अविता कुमारी तिलैया मुखिया अशोक यादव के उपस्थित में वर्ग दसम के छात्राए पम्मी कुमारी प्रियंका कुमारी के द्वारा स्वागत गान गाकर प्रस्तुत किया गया।और मुख्य अतिथि एवं अतिथियों को बारी-बारी से माला पहना कर एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इंस्पायर बिहार के गया जिला समन्वयक समीर खान विकास वैभव द्वारा युवाओं को आगे बढ़ने के लिए तथा नया बिहार निर्माण के लिए चलाए जा रहे अभियानों पर प्रवक्ताओं ने चर्चा किया।
विकास वैभव ने नवयुवकों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार आपसी मतभेद एवं शिक्षा के कारण हमलोग अबतक पिछडे हुए हैं। जबतक हमारी सोच नही बदलेगी तबतक हम विकास की ओर नही बढ़ सकते है। नया बिहार निर्माण के लिए नए पीढ़ी के युवाओं को अब आगे आना होगा और इन सब बुराइयों को छोड़ एक नई सोच के साथ एक नया बिहार बनाए तभी हम सफल हो सकते हैं। यही मेरा मुख मकसद है।
रिपोर्ट: रंजीत कुमार।
Oct 01 2023, 19:23