/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png StreetBuzz *हेलो चैंप्स स्कूल द्वारा गांधी जयंती पर स्वच्छता की ओर एक कदम* sultanpur
*हेलो चैंप्स स्कूल द्वारा गांधी जयंती पर स्वच्छता की ओर एक कदम*

हेलो चैंप्स सीताकुंड के छात्रों ने गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान के तहत पार्क और स्कूल कैम्पस को साफ किया और गांधी जी का सम्मान किया। इससे हमने गांधी जी के आदर्शों का आदर किया।"

"गांधी जयंती के इस महान दिन पर, हमें गांधी जी के आदर्शों का पालन करने का संकल्प लेना चाहिए। अहिंसा, सत्य, और सदगति की राह पर चलने का संकेत मिलता है। इस दिन को एक सकारात्मक परिवर्तन की शुरुआत के रूप में देखें, और एक सशक्त और संविदानिक भारत की दिशा में योगदान करें।"

*कमला नेहरू संस्थान के इंजीनियरिंग संकाय द्वारा गांधी जयंती एवं स्वच्छता दिवस के अवसर पर हुआ स्वच्छता अभियान का आयोजन*

कमला नेहरू संस्थान के फरीदीपुर कैम्पस स्थित इंजीनियरिंग संकाय में दो अक्टूबर 2023 को महात्मा गाँधी की जयंती एवं स्वच्छता दिवस पर छात्रों एवं शिक्षकों के साथ सामूहिक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया| इस आयोजन में सभी छात्रों और शिक्षकों ने सामूहिक रूप से अपने आफिस, लैब, तथा कक्षा कक्ष की सफाई करके स्वच्छ भारत का संदेश दिया।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डा. सरबप्रीत सिंह ने अपने संबोधन में सभी को प्रतिदिन स्वच्छता का ध्यान रखने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में स्वच्छता को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक बताया।

कार्यक्रम में संस्थान के एकेडमिक प्रभारी रत्नेश सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए स्वच्छता के संकल्प को अपने जीवन में उतारने की सीख दी।

इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधक एवं शहर विधायक माननीय विनोद सिंह जी ने स्वच्छता को मानसिक तथा शारीरिक उत्थान के लिए आवश्यक बताते हुए इस कार्यक्रम की सराहना की | कार्यक्रम में सभी विभागाध्यक्ष ए. के सिंह, सैनुद्दीन, कौस्तुभ कुन्दन श्रीवास्तव, संजय कुमार सोनकर तथा समस्त शिक्षक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित रहे।

*बीएसएनएल डे पर चलाया स्वच्छता अभियान*

बीएसएनल डे के उपलक्ष्य में सभी कर्मचारियों ने पंत स्टेडियम में साफ सफाई की। सभी कर्मचारी फावड़ा व झाड़ू लेकर घास की कटाई व पूरे कैंपस की साफ सफाई की। इस मौके पर बीएसएनएल के एजीएम एके सिंह एसडीओ जितेंद्र चंद्र, चंद्र प्रकाश ,ओपी निलेश, निलेश,परमेंदर, जेटीओ रविंद्र साहू ,राजन ,हनुमान मिश्रा, कैसर अली ,अरुण कुमार आदि लोग सम्मिलित हुए। एजीएम एके सिंह ने बताया यह अभियान पूरे भारत में बीएसएनएल द्वारा चलाया गया है।

*मण्डलायुक्त अयोध्या मण्डल अयोध्या/नोडल अधिकारी स्वच्छता अभियान व मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वच्छता के लिये किया गया श्रमदान।*

महात्मा गाॅधी के 154वीं जयन्ती के अवसर स्वच्छता सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आज पारिजात वृक्ष परिसर व पर्यावरण पार्क में एक घण्टे स्वच्छता के लिये किया गया श्रमदान।

 सुलतानपुर 01 अक्टूबर/महात्मा गाँधी के 154वीं जयन्ती के अवसर पर उन्हें नमन करते हुए तथा *स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत एवं भारत सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देश के क्रम में दिनांक 01.10.2023 को पूर्वान्ह 10 बजे से एक घण्टे स्वच्छता के लिये श्रमदान करें कार्यक्रम के अन्तर्गत मा0 मण्डलायुक्त अयोध्या मण्डल अयोध्या/नोडल अधिकारी स्वच्छता अभियान गौरव दयाल, जिलाधिकारी जसजीत कौर, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण व मा0 जनप्रतिनिधिगण- भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ0 आर0ए0 वर्मा, भाजपा विधायक सुलतानपुर विनोद सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद प्रवीन अग्रवाल द्वारा पौराणिक पर्यटन स्थल पारिजात वृक्ष परिसर, सिविल लाइन सुलतानपुर, पर्यावरण पार्क में स्वच्छता व साफ-सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया गया। 

    

उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत मा0 मण्डलायुक्त सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों व मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वयं छाडू़ लगाकर परिसर की साफ-सफाई की गयी। मा0 मण्डलायुक्त महोदय द्वारा पर्यावरण पार्क को स्वच्छ व साफ-सुथरा बनाये रखने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पार्क में आने वाले लोगों को खाद्य सामग्री जैसे-पानी की बोतल, पाॅलिथीन सहित इत्यादि के लाने पर एक निश्चित धनराशि जमा कराकर उन्हें टोकन दिया जाय, पार्क का भ्रमण करने के पश्चात वापस जाने वाले लोगों द्वारा निष्प्रयोज्य पानी की बोतल, पाॅलिथीन आदि जमा करने पर धनराशि वापस कर दी जाय। इससे पार्क में किसी भी प्रकार की गन्दगी नहीं होने पायेगी। कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों व मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा ‘‘एक घण्टे स्वच्छता के लिये श्रमदान किया गया। इस प्रकार पारिजात वृक्ष परिसर व पर्यावरण पार्क का साफ-सफाई अभियान सम्पन्न हुआ।

    

इसी प्रकार जनपद के सभी ग्राम सभाओं, नगर निकायों, विकास खण्डों, तहसीलों व स्वयं सेवी संगठनों द्वारा महात्मा गाॅधी के 154वीं जयन्ती के अवसर पर उन्हें नमन करते हुए तथा स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत एवं भारत सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देश के क्रम में दिनांक 01.10.2023 को पूर्वान्ह 10 बजे से एक घण्टे स्वच्छता के लिये श्रमदान किया गया। इसी प्रकार सभी सरकारी कार्यालयों, जनपद के सभी शिक्षण संस्थानों में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत श्रमदान किया गया। 

    

इस अवसर पर समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

*हटाए गए दो केयरटेकर, प्रधान और सचिव को नोटिस*


सौराई गौशाला में मृत गोवेश का शव रस्सी से बांध कर ट्रैक्टर से घसीटने का मामला

वीडियो वायरल होने के बाद शुरू हुई कारवाई, प्रधान और सचिव समेत अन्य जिम्मेदारों पर दर्ज कराया जा सकता है पशु क्रूरता का मुकदमा

सुल्तानपुर। जिले की चर्चित गौशाला सौराई में भूख प्यास से दम तोड़ रहे गोवंशों के शवों को रस्सी से बांध कर ट्रैक्टर से घसीटने का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कप मच गया है। 

मृत गोवंश के शव के साथ क्रूरतम एवं अमानवीय व्यवहार किए जाने के मामले को जिला पंचायत राज अधिकारी ने संज्ञान ले लिया है। शुक्रवार को वीडियो वायरल होते ही डीपीआरओ अभिषेक शुक्ला गौशाला पहुंचे और जिम्मेदारों से पूछताछ की। एडीओ पंचायत सतीश श्रीवास्तव, पंचायत सचिव नितेश सिंह व गोशाला संचालक को जमकर खरी खोटी सुनाई और कारवाई का संकेत दिया। उन्होंने ने बताया कि दो केयर टेकर को हटा दिया गया है, प्रधान और सचिव को नोटिस जारी की गयी है। जवाब मिलने के बाद आगे की कारवाई की जाएगी। जिला पंचायत राज अधिकारी श्री शुक्ला ने कहा कि ट्रैक्टर से मृत पशुओं का शव घसीटना पशु क्रूरता की श्रेणी में आता है, जवाब मिलने के बाद संबंधित दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की कार्यवाही की जाएगी। 

पूर्व प्रधान का है ट्रैक्टर

जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि शव क्रूरतापूर्वक घसीटने में प्रयुक्त किया गया ट्रैक्टर पूर्व प्रधान का है। अब सवाल उठता है कि ट्रैक्टर किसके इशारे पर गौशाला में शवों को दूर घसीट कर फेंकने के लिए लाया जाता है, इसकी भी जांच होनी चाहिए।

*नाराज पीआरडी जवानों ने विकास भवन कार्यालय में काटा जमकर हंगामा*

भले ही सूबे की योगी सरकार ने सरकारी कार्यालयों में प्राइवेट वायक्ति से कार्य करवाने की रोक लगा रखी हो, लेकिन ये नियम कानून कागजों पर ही सीमित हैं।हाल ये है कि यहां सरकारी कार्यालयों में जमकर प्राइवेट कर्मियों से कार्य करवाया जा रहा है, वहीं जब लोग कार्य कहते है तो मारने पीटने पर आमादा हो जाता है। 

बहरहाल ये मामला आज दिखा सुल्तानपुर में आज उस समय हड़कंप मच गया जब विकास भवन स्थित जिला युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय के सामने पीआरडी जवानों ने प्रदर्शन कर दिया। आरोप लगा की कार्यालय में तैनात प्राइवेट एक व्यक्ति पीआरडी जवानों को बेवजह परेशान कर रहा है। गुप्ता बाबू नाम से मशहूर इस व्यक्ति की कोई तैनाती नही है, लेकिन पीआरडी जवानों से ये ऐसी बात और व्यवहार करता है जैसे ये विभाग का सबसे बड़ा अधिकारी हो। इतना ही नहीं शनिवार को जब कुछ पीआरडी जवान अपनी ड्यूटी संबंधी शिकायत लेकर भी जिला युवा कल्याण अधिकारी से मिलने पहुंचे तो ये बाबू भड़क उठा और हाथापाई करने लगा। पीआरडी जवानों की माने तो उन्हे अंडर एज के चलते ड्यूटी नहीं दी जा रही है और विभाग से निकाल दिया गया है। किसके किसके साथ ये कार्यवाही हुई इसकी लिस्ट भी विभाग बताने को तैयार नहीं है। लिहाजा नाराज पीआरडी जवानों ने विकास भवन कार्यालय में इन लोगों से प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

वहीं जिला युवा कल्याण अधिकारी ने मामले कैमरे के समक्ष बात करने से इंकार कर दिया। हलांकि कैमरा बंद होने पर उन्होंने कहा कि किसी भी prd जवान को निकाला नही गया है, कुछ लोगों के डॉक्यूमेंट्स अधूरे हैं। डॉक्यूमेंट लगते ही उन्हें ड्यूटी मिलनी शुरू हो जाएगी। लेकिन सवाल ये है कि जब विभाग में बाहरी बैठे लोग अपनी धमक दिखाएंगे, केवल चहेते लोगों की ड्यूटी लगाएंगे जो पीआरडी जवानों की नाराजगी जायज है। देखना दिलचस्प होगा की क्या कार्यवाही होती है।

*लायंस क्लब मिड टाउन व आशीर्वाद हास्पिटल के सौजन्य से लगा स्वास्थ्य कैम्प*


स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो नागरिक:डा राजीव

सुल्तानपुर। लायंस क्लब मिड टाउन व आशीर्वाद हास्पिटल सुल्तानपुर के सौजन्य से पर्यावरण पार्क में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन लायंस क्लब के अध्यक्ष राकेश सिंह पालीवाल व आशीर्वाद हास्पिटल के चेयरमैन डाक्टर राजीव श्रीवास्तव के द्वारा प्रातः काल किया गया। जिसका उद्घाटन उपजिलाधिकारी लम्भुआ द्वारा किया गया,जिसमें कुल 752 लोगों का पंजीकरण किया गया। पंजीकृत लोगों की ई सी जी ,ब्लड शुगर,व बीपी की जांचकुशल डाक्टर टीम द्वारा मशीनों से की गई।ई सी जी 205 लोगों का हुआ।कुल 30%लोग बीपी व15% लोग शुगर से ग्रसित पाए गए। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए डॉ राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने खान-पान के साथ ही साथ नियमित व्यायाम व योगासन को दिनचर्या में शामिल करना चाहिए समय समय पर शरीर की जांच कराते रहना चाहिए आजकल हार्ट अटैक व शुगर बहुत कम उम्र के लोगों को हो जा रहा है जो एक व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य के बारे में सोचने को मजबूर कर रहा है। लायंस क्लब मिड टाउन के अध्यक्ष राकेश सिंह पालीवाल ने कहा कि क्लब समय पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करता रहता है जिसमें निःशुल्क जांच व उचित परामर्श अनुभवी डाक्टर टीम द्वारा मरीजों को दिया जाता है।हम सभी डाक्टर व उपस्थित लोगों का बहुत आभारी हूं। जनपद के सुप्रसिद्ध सर्जन डाक्टर ए के सिंह ने कहा कि वर्तमान में केमिकल युक्त सब्जियां , खाद्य-पदार्थ व जंक फासफूड व अस्त व्यस्त व्यक्ति की दिनचर्या भी बीमारियों को जन्म दे रही है हमें शारीरिक परिश्रम करते हुए अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहते हुए अन्य को भी जागरूक बनाना चाहिए।लायंस क्लब मिड टाउन के सचिव किशोर शर्मा कोषाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव मेडिकल कैंप के चेयरपर्सन डॉ राजीव श्रीवास्तव आशीर्वाद हॉस्पिटल की निर्देशिका डॉक्टर नीलमा भटनागर विशेष रूप से उपस्थित लायन डॉक्टर ए के सिंह लायन बलदेव सिंह लायन बी पी सिंह लायन लालजी जायसवाल लायन सुधांशु श्रीवास्तव लायन पी के सिंह लायन के के जयसवाल लायन सतीश अग्रवाल लायन डॉक्टर संजय खत्री लायन लायन अंजली श्रीवास्तव लायन इंदु शर्मा लायन हनुमान वैश्य लायन अजय तिवारी लायन डाक्टर डी एस मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

*डॉ घनश्याम तिवारी की श्रद्धांजलि सभा में दिखा ब्रह्मण नेताओ का महाकुंभ*

मंच से घनश्याम तिवारी के हत्यारोपियों के परिवार का ब्राह्मण समाज ने किया समाजिक बहिष्कार

सुल्तानपुर...बीते शनिवार को सुल्तानपुर में डॉक्टर घनश्याम तिवारी के जघन्य हत्याकांड में दोषियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही को लेकर ब्राह्मण चेतना मंच के बैनर तले श्रद्धांजलि सभा का आयोजन शहर के राजीव गांधी पार्क में किया गया । यहां प्रदेश भर से आए वक्ताओं ने जहां इस जघन्य हत्याकांड की खूब भर्त्सना की वहीं पुलिस वा प्रशासन द्वारा अब तक की कार्यबाही पर नाराजगी जताई । मंच से वक्ताओं ने पीड़ित परिवार के लिए लाखों रुपए अनुदान की घोषणा भी की । मंच से सरकार के लिए कार्यक्रम संयोजक जय नारायन तिवारी ने प्रस्ताव पढ़ा । कार्यक्रम के अंत में सभी आगंतुकों ने स्व घनश्याम तिवारी के चित्र पर पुष्पांजलि भेज करते हुए श्रद्धांजलि भेट की ।

मंच से परमहंस पीठाधीश्वर सगरा आश्रम के महंत मौनी महाराज ने डॉ घनश्याम तिवारी को श्रद्धांजलि भेंट करते हुए कहा जिले भर के कई संतों को इस श्रद्धांजलि सभा में आने से लगातार रोका जा रहा है उन्होंने कहा कि घनश्याम तिवारी के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए सभी को एक साथ मिलकर संघर्ष करना होगा हत्यारोपितो को फांसी चढ़ाए जाने के लिए चाहे सरकार के सामने खड़ा होना पड़े या कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़े इसी तरीके से मिलकर न्याय की लड़ाई लड़ना होगा । यहां पूर्व विधायक पर पवन पाण्डेय ने कहा कि सामंतवादियों के खिलाफ उनकी जंग जारी है कहीं भी अत्याचार होता है तो वह सहन नहीं होता सड़क से लेकर सदन तक इसकी लड़ाई लड़ी जाएगी । पूर्व विधायक संतोष पाण्डेय ने मंच से हत्या आरोपितों के ऊपर हुई कार्यवाही को महज कोरम पूरा करना बताया ।

उन्होंने कहा परिवार के साथ खड़े हैं हर स्तर पर लड़ाई लड़ेंगे पूर्व विधायक देवमणि द्विवेदी व भाजपा के विधायक राज प्रसाद उपाध्याय राज बाबू ने शासन की कार्यवाही और मुख्यमंत्री के संकल्प से अवगत कराते हुए कहा अपराधी कोई भी होगा मुख्यमंत्री जी कठोर कार्रवाई को लेकर निर्देशित कर रहे हैं जिसके क्रम में गंभीर कार्रवाई दोषियों को भुगतना पड़ेगी । पूर्व मुख्यमंत्री श्रीपति मिश्रा के पुत्र कांग्रेस नेता प्रमोद मिश्रा ने कहा अन्याय की लड़ाई में ब्राह्मण को परशुराम बनने में कोई संकोच नहीं करना चाहिए जो लोग अत्याचारी नहीं है माफिया नहीं है हत्या जैसे अपराध को अंजाम नहीं देते उन्हें परशुराम के फरसे से डरने की जरूरत नहीं है । यहां संदीप तिवारी ने कहा अत्याचार के खिलाफ लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाना उनके जीवन का उद्देश्य रहा है घनश्याम तिवारी के हत्यारों के खिलाफ मुहिम में वह हमेशा साथ हैं परिवार के लिए जो कुछ भी बन पड़ेगा करेंगे । पूर्व मंत्री ओमप्रकाश त्रिपाठी ने कहा समाज के लिए संघर्ष करना पीड़ितों को न्याय दिलाना कोई खराब बात नहीं है आज बिना बुलाए बिना संसाधन दिए हजारों की भीड़ इस बात का सबूत है की डा हत्याकांड के खिलाफ आपके आक्रोश पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाएंगे । श्रद्धांजलि सभा के दौरान मंच पर मृतक घनश्याम तिवारी के भाई मौजूद रहे । कार्यक्रम को बहराइच से आए सर्वेश मिश्रा इलाहाबाद से आए अनिल मिश्रा राजधानी लखनऊ से चलकर आए डॉक्टर विपिन पांडे समेत दर्जनों वक्ताओं ने संबोधित किया । बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद पाण्डेय ने परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए कानूनी लड़ाई में योगदान का भरोसा दिया वहीं पूर्व अध्यक्ष करुणा शंकर द्विवेदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा की जा रही कार्यवाही को समाज के लिए नजीर बताया उन्होंने पत्रकार बंधुओ का मंच से आभार व्यक्त किया संचालन कर रहे डा डी एस मिश्र वा सुभाष तिवारी ने लगातार कार्यक्रम के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई वरिष्ठ भाजपा नेता रामदुलार पाठक ने मंच से घटना की सीबीआई की जांच की मांग करते हुए एक पत्र मुख्यमंत्री के नाम भेजने की बात कही । डीएस मिश्रा ने सभी से घनश्याम तिवारी के चित्र पर पुष्पांजलि करने की बात कही और 2 मिनट का मौन रखकर डॉक्टर घनश्याम तिवारी को जनसमूह ने श्रद्धांजलि दी । कार्यक्रम को काशी क्षेत्र के महामंत्री रहे रामचंद्र मिश्रा रामायण पाठक श्रवण मिश्रा नंदन चौबे ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम के दौरान तिकोनिया पार्क खचाखच भरा रहा पार्क के बाहर भी हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे । जघन्य हत्याकांड का आक्रोश लोगों के चेहरे पर झलक रहा था । भारी भीड़ देखकर श्रद्धांजलि सभा के संयोजकों में उत्साह दिखाई दिया.. यहां प्रमुख रूप से डॉक्टर शैलेंद्र तिवारी मुकेश तिवारी चंद्रभान मिश्रा दिलीप मिश्रा रविंद्र तिवारी राजेश तिवारी वरुण मिश्रा नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल मेनका गांधी के प्रतिनिधि रंजीत कुमार राहुल त्रिपाठी अभिषेक द्विवेदी डॉक्टर अनिल पाण्डेय अनिल मिश्रा समेत हजारों लोग मौजूद रहे । 

इनसेट.. अमरीश मिश्रा विवेक तिवारी पवन पांडेय समेत दर्जनों ने लोगों ने की सहायता राशि की घोषणा

मंच से श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे पूर्वांचल के बाहुबली नेता पवन पाण्डेय ने पांच लख रु अनुदान की घोषणा की । वहीं विजेथुआ महावीरन धाम के विवेक तिवारी व अमरीश मिश्रा ने पांच लाख रूपए की सहायता की घोषणा की । बहराइच से पहुंचे सर्वेश मिश्रा ने एक लाख के योगदान की बात कही वही डॉक्टर ओमप्रकाश त्रिपाठी ने भी एक लाख की मदद के साथ निशुल्क शिक्षा दिलाने का संकल्प दोहराया सपा विधायक रहे संतोष पाण्डेय ने पीड़िता की जमीन की बाउंड्री वॉल कराने का वादा किया वहीं डॉक्टर घनश्याम तिवारी के बेटे की शिक्षा दीक्षा का बीड़ा उठाया । जौनपुर से आए कांग्रेस नेता अनिल तिवारी ने एक लाख रूपए के अनुदान की घोषणा की वही प्रयागराज से आए विपिन मिश्रा ने 51 हजार की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की...

ब्राह्मण चेतना मंच से यह प्रस्ताव पास

कार्यक्रम के संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री जय नारायण तिवारी ने मंच से डॉक्टर घनश्याम तिवारी के हत्यारोपियों पर प्रस्ताव वा मांग पत्र पढ़ा उन्होंने कहा घनश्याम तिवारी की हत्या भू माफियाओं पेशेवर अपराधियों द्वारा धन उगाही रंगदारी वसूलने भय व आतंक पैदा करने के लिए बड़ी निर्दयता से पीट पीट कर की गई है यही नहीं शरीर को ड्रिल मशीन से छेद कर मारना ई रिक्शा पर लादकर चुनौती पूर्ण ढंग से उनके घर भेज दिया जाना बहुत गंभीर है। यहां डॉक्टर घनश्याम तिवारी के हत्याकांड की घोर निंदा आश्रितों परिजनों की मांगों का पूर्ण समर्थन करते हुए भरण पोषण के रूप में एक करोड रुपए मुआवजा घटना के सभी दोषियों व आरोपियों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक किए जाने अभियुक्त गणों द्वारा अर्जित समस्त अवैध चल अल संपत्ति को जप्त कर अवैध निर्माण ध्वस्त किये जाने घटना दुर्दांत अपराधी व सामाजिक कलंक होने के कारण सर्वसम्मति से उनका राजनीतिक व सामाजिक बहिष्कार किए जाने अपराधिक घटना व अवैध अतिक्रमण करने वाले निष्क्रिय उदासीन कर्तव्य विहीन वसूली में व्यस्त राजस्व कर्मियों पुलिस कर्मियों बड़े अधिकारियों के विरुद्ध जांचोंपरांत दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग शामिल है । यह श्री तिवारी ने कहा विप्र धेनु सुर संत की हत्या करने वाला क्षत्रिय नहीं हो सकता । घटना के सभी आरोपी ब्रह्म हत्या के दोषी होने के कारण इनकी क्षत्रिय सामाजिक मान्यता समाप्त करने का निर्णय मंच द्वारा लिया गया है ।

*सुलतानपुर सरस्वती विद्या मन्दिर में 12 अक्टूबर से क्षेत्रीय ज्ञान-विज्ञान मेला*

सुलतानपुर, 30 सितम्बर। विद्या भारती पूर्वी उ0प्र0 क्षेत्र का ज्ञान विज्ञान मेला आगामी 12 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक नगर स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, विवेकानन्द नगर में आयोजित होगा जिसमें 49 जनपदों से 1000 प्रतिभागी सहभागिता करेंगे। उद्घाटन 12 अक्टूबर को सायं 3 बजे विद्यालय परिसर में आयोजित होगा। 

बाल कल्याण समिति, सुलतानपुर के अध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार सिंह ने आज यहाँ पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि विश्व कल्याण के लिए विद्यार्थियों में सनातन ज्ञान विज्ञान जरूरी है। इस निमित्त विद्या भारती ज्ञान विज्ञान मेला का आयोजन करती है। पहला क्षेत्रीय ज्ञान विज्ञान मेला 2003 में आगरा में आयोजित हुआ था। इस वर्ष 21वॉं ज्ञान-विज्ञान मेला नगर के विवेकानन्दनगर स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर और शिशु मन्दिर परिसर में आयोजित हो रहा है। प्रतियोगिता में विद्या भारती की व्यवस्थानुसार काशी, गोरक्ष, अवध व कानपुर प्रान्तों से चार नगरीय व चार ग्रामीण टीमों को मिलाकर आठ टीमें होगी। इसमें 49 जनपदों के विद्यालयों से मेधावी विद्यार्थी प्रतिनिधित्व करेगें। प्रतियोगिता तीन विधाओं विज्ञान, सांस्कृतिक वैैदिक गणित और शिशु, बाल, किशोर व तरूण वर्गों में सम्पन्न होगी। 

श्री सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थी प्रथम श्रेणी के विजेता है। यह सभी विद्यार्थी विद्यालय, संकुल और फिर प्रान्त स्तर पर अपनी अपनी विधा में प्रथम स्थान प्राप्त कर सम्मिलित हो रहे हैं। विज्ञान में चार इवेंट होंगे जिसमें विज्ञान के पांच विषयों पर सभी वर्गों में प्रश्नमंच, विज्ञान प्रयोग, विज्ञान पत्र प्रस्तुति, और विज्ञान प्रदर्श प्रतियोगिताएं होंगी। इसी तरह सांस्कृतिक विधा में सांस्कृतिक प्रश्न मंच, सांस्कृतिक आशुभाषण, सांस्कृतिक कथा कथन, सांस्कृतिक मूर्ति कला, सांस्कृतिक लोक नृत्य तथा वैदिक गणित में वैदिक गणित प्रश्नमंच, वैदिक गणित प्रयोग, वैदिक गणित पत्र प्रस्तुति व वैदिक गणित प्रदर्श में प्रतियोगिताएं होगी। 

पत्रकार वार्ता में आयोजन कमेटी की ओर से बाल कल्याण समिति के मंत्री हरिदर्शन राम, सरस्वती विद्या मन्दिर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष भोलानाथ अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक डॉ. पवन कुमार सिंह, सर्व व्यवस्था प्रमुख एवं प्रधानाचार्य बलवंत सिंह आदि रहे।