बड़ी घटना को अंजाम देने में जुटे थे नक्सली,गया पुलिस और एसएसबी ने मंसूबे को किया नाकाम
गया : गया पुलिस एवं एसएसबी के संयुक्त छापामारी में नक्सली के द्वारा उपयोग किए जाने वाले हथियार एवं जिंदा कारतूस को बरामद किया गया। नक्सली के द्वारा छुपा कर रखे गए 1 पीस थ्री नट गण, 2 पीस देसी कट्टा, 7 पीस 8 एमएम का गोली, 6 पीस बैटरी, 1 पीस ब्लैक टेप, 1 बंडल फ्यूज वायर को बरामद किया गया है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर दिया है।
एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों के विरुद्ध सर्च अभियान चलाई जा रही थी, इसी दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि घनगाई थाना अंतर्गत कुंभी ग्राम से 4 किलोमीटर आगे बकरझोली पहाड़ी क्षेत्र एवं नजदीकी जंगलों में नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हुए हैं और जमीन के अंदर विस्फोटक पदार्थ रखे है।
इसके बाद सूचना के सत्यापन एवं कार्रवाई के लिए एक टीम का गठन किया गया और जंगलों में छापामारी की गई।
इस दौरान छापामारी दल के द्वारा सर्च करते हुए आगे बढ़ रहे थे, इस दौरान पुलिस को देखकर नक्सली वहां से भाग निकले।
उक्त टीम के द्वारा आसपास के जगहों पर सर्च किया गया तो विस्फोटक सामान की बरामद की गई है। जिसे बम निरोधक दस्ता के द्वारा निष्क्रिय कर दिया गया और नक्सलियों को पकड़ने के लिए छापामारी की जा रही है।
गया से मनीष कुमार
Oct 01 2023, 13:10