गया के डीएम डॉ त्यागराजन एसएम पितृपक्ष मेला क्षेत्र का घूमकर लिए जायजा, चांद चौरा मोड़ से पैदल विष्णुपद मंदिर निकल पड़े
गया। पितृपक्ष मेला के अवसर पर देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से किये गए व्यवस्थाओ का डीएम डॉ त्यागराजन एसएम आज पूरा मेला क्षेत्र का घूमकर जायजा लिए। डीएम डॉ० त्यागराजन एसएम चांद चौरा मोड़ से पैदल विष्णुपद मंदिर निकल पड़े।
रास्ते मे लगे विभिन्न प्रशासनिक शिविरों के निरीक्षण में कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि दूर-दराज से आए सभी तीर्थ यात्रियों की सेवा पूरी ईमानदारी से करें। अपने शिविर के समीप किसी यात्री की कोई समस्या रहने पर उन्हें पूरी सहयोग करेंगे। यदि आसपास तीर्थयात्री आते हैं तो उनसे जानकारी लेने का प्रयास करें यदि उनकी कोई समस्या आती है तो स्वयं समाधान करें अन्यथा नियंत्रण कक्ष को सूचित कर उनकी समस्या को निदान करवाये। इसके पश्चात डीएम विष्णुपद के पास रुक रुककर भीड़ प्रबंधन करने लगे, यात्रियों से अपील किये की कतारबद्ध तरीके से मंदिर में जाये।
इसके बाद वो श्मशान घाट पहुच कर विभिन्न स्नानगार, टॉयलेट एवं चेंजिंग रूम के सफाई व्यवस्था को देखा। साथ ही निर्देश दिया कि नियमित सफाई करवाते रहे। गंदगी जहां भी रहे तुरंत हटवाए एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करवाए। इसके बाद देव घाट पर रुक कर यात्रियों के भीड़ को देखा, घाट से बाहर निकालने हेतु श्मशान घाट के सहारे निकास करवाने का लगातार अनाउंसमेंट करवाते रहने का निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देश दिया कि यात्रियों के विभिन्न जानकारी लगातार माइक सिस्टम से करवाते रहें। पूजा करवा रहे विभिन्न पंडी जी को अपील किया है कि यात्रियों से पूजन सामग्री नदी में न प्रवाहित करवाये, घाट पर पर्यापत पीट बनवाये गए हैं साथ में पर्यपत डस्टबिन भी लगाए गए हैं उसी में तर्पण सामग्री को प्रवाहित करें।
नदी को स्वच्छ रखने में आपका एवं हमारा कर्तव्य है कि इसे साफ रखें। ताकि अन्य यात्रियों को भी स्वच्छ एवं निर्मल पानी मिल सके। उन्होंने एसडीआरएफ के टीम को निर्देश दिया कि अर्ली मॉर्निंग से दोपहर 12:00 बजे तक लगातार नाव से गुमते रहे तथा पूरी अलर्ट में रहकर नजर रखें कि कहीं कोई हताहत नहीं हो, यदि कहीं हताहत होने की सूचना मिले या दिखे तो त्वरित गति से काम करें।
इसके उपरांत नाव के माध्यम से डैम से शमशान घाट एवं डैम से सीताकुंड तक भीड़ को देखा साथ ही निर्देश दिया की घाट पर भीड़ को और कैसे बेहतर भीड़ प्रबंधन किया जाए, इसपर विचार करे जोनल अधिकारी। सीता कुंड निरीक्षण के क्रम में सफाई व्यवस्था में कमी रहने पर सिटी मैनेजर एवं सफाई पर्यवेक्षक को सख्त निर्देश दिया कि अपनी निगरानी में पूरी सफाई कार्य करवाते रहे।
सीता कुंड में कंट्रोल रूम और बेहतर तरीके से बनवाने का निर्देश दिए की कोई भी खोया पाया व्यक्ति आसानी से अपने परिजन से मिल सके निरीक्षण के दौरान कुछ पदाधिकारी अनुपस्थित रहने पर जिला पदाधिकारी ने पितृपक्ष मेला के नोडल पदाधिकारी रविंद्र कुमार दिवाकर को निर्देश दिया कि सभी जोनल एवं सेक्टर पदाधिकारी को निर्देशित करें कि प्रत्येक दिन अपनी पाली वार संबंधित प्रतिनियुक्ति स्थान पर उपस्थित रहकर अपनी उपस्थिति का फोटो लेते हुए पितृपक्ष मेला व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजना सुनिश्चित करेंगे।
Oct 01 2023, 10:14