राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने चलाया स्वच्छता अभियान ।
भारत सरकार के आदेशानुसार राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग, मास्टर ऑफ सोशल वर्क विभाग, के विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि, सहायक प्रोफेसर संगीता कुमारी एवं पवन कुमार के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने नगर परिषद क्षेत्र के चेटर गाँव में स्वच्छता ही पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किया।
साथ ही स्वच्छता अभियान के तहत प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजू महतो, अमित सौरभ और पिंकी सिंह एवं कम्प्यूटर एंड साइंस टेक्नोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. संजय कुमार एवं विपुल कुमार द्वारा हाउ टू डू प्रोपर हैंड वॉश और कॅम्पस क्लीनस्ट ड्राइव का आयोजन कर लोगों के बीच अभियान चलाने का शपथ लिया गया।
मौके पर कुलाधिपति बी.एन. साह ने बधाई दी एवं कुल सचिव डॉ. निर्मल कुमार मंडल ने सभी छात्र छात्राओं को कहा कि हमें महात्मा गाँधी के कथनों का अनुसरण करने की आवश्यकता है अतः यदि कोई व्यक्ति स्वच्छ नहीं है तो स्वस्थ नहीं रह सकता है। साथ ही समाजशास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि ने कहा कि सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से जन आदोलन उत्पन्न करने के उद्देश्य से श्रमदान गतिविधियों को शुरू करने के लिए डीडीडब्ल्यूएस और एम ओएच यूए के संयुक्त तत्वावधान में इस वर्ष 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में राधा गोविन्द शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट की सचिव प्रियका कुमारी परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार, वित एवं लेखापदाधिकारी डॉ संजय कुमार, समिति के सदस्य अजय कुमार एवं विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, व्याख्याता एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे। -
Oct 01 2023, 10:05