गया ब्रेकिंग न्यूज़: विष्णुपद मंदिर कुछ देर के लिए हुई बंद
पुलिस प्रशासन के रवैया के विरोध में गया पंडा समाज के एक गुट ने विष्णुपद मंदिर के आसपास की दुकानो को कराया बंद, पुलिस प्रशासन के विरोध में जमकर की नारेबाजी
गया। बीते 28 सितंबर से शुरू पितृपक्ष मेला महासंगम को लेकर अपने पूर्वजों को पिंडदान करने के लिए देश विदेश से तीर्थ यात्री मोक्ष धाम गया जी आ रहे हैं ।पितृ पक्ष मेला के तीसरे दिन यानी शनिवार तक कुल डेढ़ लाख यात्री आने की सूचना है। यात्रियों के सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा गया जी में चप्पे चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है, लेकिन विष्णुपद क्षेत्र के गया पंडा समाज के एक गुट का कहना है कि पुलिस प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा के लिए लगाया गया है परंतु बाहर से आए पिंडानियों के साथ सुरक्षा कर्मियों द्वारा दुव्यवहार किया जा रहा है।
पंडा समाज के लोगों का यह भी कहना है कि बाहर से आए तीर्थयात्री विष्णुपद मंदिर एवं जिस स्थान पर उनका आवासान है उस स्थान पर भी पुलिस प्रशासन के रवैया से सही समय पर नहीं पहुंच रहे हैं जिसको लेकर यात्रियों के साथ-साथ पंडा समाज के लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर शनिवार को कुछ पुलिस प्रशासन के लोगों एवं पंडा समाज के लोग के बीच कहा सुनी हुई पुलिस प्रशासन के रवैया को देखते हुए पंडा समाज के लोगों के द्वारा करीब 1 घंटे के लिए मंदिर को बंद कराया गया था।वहीं शनिवार की संध्या को पुलिस प्रशासन के रवैया के विरोध में विष्णुपद मंदिर क्षेत्र के आसपास रहे दुकानों को भी बंद कराया गया ।साथ ही जिला प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की गई।
इस संबंध में गया के पंडा मोहनलाल बारिक ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा कि पितृपक्ष मेला में आए तीर्थ यात्रीयो को जिला प्रशासन के द्वारा काफी परेशान किया जा रहा है जिससे तीर्थयात्रियो में भी नाराजगी है और समाज के लोगों के साथ भी पुलिस प्रशासन का रवैया ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन के द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था को भी दुरुस्त नहीं किया गया है जिससे तीर्थ यात्रियों को मंदिर परिसर सहित उनके आवासन तक पहुंचने में भी परेशानी हो रही है जिसको लेकर पंडा समाज के लोगों में काफी नाराजगी है। उन्होंने कहा कि जिला एवं पुलिस प्रशासन का रवैया अगर ठीक नहीं होता है तो पंडा समाज के लोगों के द्वारा विरोध किया जाएगा।
Sep 30 2023, 20:15